Ghazibadad Video: गाजियाबाद में NH 9 पर थार सवार की खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी थार गाड़ी को फुटपाथ पर चढ़ाकर रफ्तार से दौड़ा रहा है. यह घटना इंदिरापुरम कट के पास की है, जहां युवक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता हुआ नजर आ रहा है. गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ाने से न केवल उसकी जान खतरे में थी, बल्कि पास से गुजर रहे अन्य वाहन भी दुर्घटना का शिकार हो सकते थे. वीडियो में दिख रहा है कि थार के दो पहिए फुटपाथ पर चढ़ाए गए, और युवक इसे सामान्य तौर पर चला रहा था. पुलिस ने गाड़ी और चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.