Lucknow News: हजरतगंज में हंगामा करने वाले रईसजादों की हेकड़ी निकली, नशे में सिपाहियों से लिया था पंगा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा के पास बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे गलत दिशा से आ रही अल्टो कार सामने से आ रही दूसरी कार से मामूली रूप से टकरा गई.
अतीक अहमद/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा के पास बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे गलत दिशा से आ रही अल्टो कार सामने से आ रही दूसरी कार से मामूली रूप से टकरा गई. कार सवार युवकों ने अल्टो सवार दो युवकों को नीचे उतारा और मारपीट करने लगे. आपसी झगड़े की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की, तो नशे में धुत दो रईसजादों ने पुलिस से ही बदसलूकी करनी शुरू करी दी.
रईसजादों का तांडव
शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचा रहे दो युवकों ने पहले तो अन्य गाड़ी से उतार कर दो युवकों की पिटाई की और उनके साथ गालीगलौच करने लगे. झगड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उत्पात मचा रहे दोनों रईसजादों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस से ही बदसलूकी करना शुरू कर दी और उनसे धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद सिपाही से पुलिस फ़ोर्स बुलाई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने हजरतगंज इलाके में सड़क पर उत्पात और मारपीट कर रहे भास्कर मिश्रा बिजनौर निवासी और मंगलम मिश्रा हसनगंज निवासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक के निर्देश पर इंस्पेक्टर हजरतगंज दोनों लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
Hazratganj Video:बीच सड़क पर रईसजादों का तांडव, कार से निकालकर युवकों को पीटा