Political News: पूर्व MLC के प्लाट पर कब्जा, सपा के पूर्व मंत्री राजाराम पांडे के बेटे समेत 4 के खिलाफ FIR
Lucknow News: सपा के पूर्व मंत्री राजाराम पांडे के बेटे संजय पांडे समेत चार लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर विधायक आवास समिति के आदेश पर दर्ज की गई है.
Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में सपा के पूर्व मंत्री राजाराम पांडे के बेटे संजय पांडे और अन्य तीन लोगों के खिलाफ जमीन कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि इन चारों ने पूर्व एमएलसी बैजनाथ पाल की जमीन पर अवैध कब्जा किया। इस मामले में विधायक आवास समिति ने संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
लंबे समय से चल रहा था विवाद
सूत्रों के अनुसार, बैजनाथ पाल की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. लेकिन हाल ही में पांडे परिवार पर कब्जा करने का आरोप लगा. जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है. सपा के नेताओं पर पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन इस बार मामला एक पूर्व एमएलसी की संपत्ति से जुड़ा होने के कारण और अधिक गंभीर माना जा रहा है.
मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद सहित 32 के खिलाफ मुकदमा
मुजफ्फरनगर में एक विवादित जनसभा के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई बिना अनुमति के जनसभा आयोजित करने के चलते की गई. सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. जिसके कारण मार्ग भी अवरुद्ध हो गया था. पुलिस ने 12 नामजद व्यक्तियों और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जनसभा फरीदपुर में उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई थी. पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के जनसभा करना कानून के खिलाफ है. और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़: UP Weather Update: छठ की पूजा में खलल डालेगा मौसम? यूपी में कोहरे की धमक से अचानक बदला मौसम
इसे भी पढे़: Chhath Puja: छठ पूजा के लिए यूपी सरकार ने बसों का बेड़ा उतारा, पूर्वांचल के शहरों को चलेंगी बसें