अतुल कुमार यादव/ गोंडा: जनपद गोंडा में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे की अगुवाई में दर्जनों सपा नेता गोंडा मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय की स्थापना को लिए  सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला अधिकारी कार्यालय के सामने टीन शेड में धरने पर बैठ गए हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर के आज यानी 25 सितंबर सोमवार से धरना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग है कि गोंडा में मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए ताकि यहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. यहां के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर सकें. सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने  सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता के पैसों की बर्बाद कर रही है. सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय जन जागरण यात्रा निकालेंगे जो 2024 तक चलेगी. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा हम तब तक जन आंदोलन करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर विस्तार से
मीडिया से बात करते हुए गोंडा सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने सरकार पर जनता के पैसे बर्बाद करने आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी गोंडा के सभी नेता और कार्यकर्ता के द्वारा आज से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. जब विश्वविद्यालय की भूमि गोंडा में निशुल्क है तो बलरामपुर में खरीदा क्यों जा रहा है. जनता का पैसा बर्बाद क्यों किया जा रहा है. अब भाजपा वालों की अब कोई सुनने वाला नहीं है चाहे वह सांसद हो, चाहे विधायक हो, एमएलसी हो हम तो उनको जनता के माध्यम से दावत नामा भेज रहे हैं कि वह आएं और हाथ उठाकर कह दें हमारी कोई सुनने वाला नहीं है. समाजवादी पार्टी उनकी लड़ाई लड़ने के लिए सड़क से सदन तक तैयार रहेगी. वहीं विश्वविद्यालय को लेकर धरने पर बैठे कटरा बाजार से पूर्व सभा विधायक बैजनाथ दुबे ने बताया कि अधिकारियों से वार्ता होगी. अगर वो कुछ समुचित जवाब हम लोगों को देंगे तो हम लोग यह धरना अपना स्थगित कर देंगे और 15 दिन बाद फिर प्रारंभ करेंगे. उनका कहना है कि इस बार धरना प्रदर्शन नहीं होगा बल्कि जन आंदोलन होगा और गांव-गांव में जाकर हम विश्वविद्यालय जन जागरण पदयात्रा निकलेंगे और 2024 तक इसको चलाने का काम करेंगे. 


ये खबर भी पढ़ें- कांग्रेस के 80 सीटों के दावे की अखिलेश ने उड़ाई खिल्ली, BSP से गठबंधन पर कही बड़ी बात


वहीं गोंडा सदर सीट से सपा के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने बताया कि एक सांसद की बात ना करिए. भाजपा के यहां से सात विधायक हैं, दो सांसद हैं और एक एमएलसी है, एक जिला पंचायत अध्यक्ष है, 16-17 ब्लाक प्रमुख हैं. भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधि जो अपनी गाड़ियों पर बड़ा-बड़ा बोर्ड लगा करके घुमते हैं. अगर इनमें से किसी भी एक नेता का विश्वविद्यालय को लेकर बयान आया हो तो आप मुझे बता दीजिए. किसी ने चूं तक नहीं की है. उनकी कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं है. उनको पता है कि उनके कहने से कुछ नहीं होने वाला है. बीजेपी के नेता भी चाहते हैं कि जो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मुहिम छेड़ी है. कहीं ना कहीं उनके मुहिम को धार मिले और अगर विश्वविद्यालय मिल जाएगा तो आखिर में होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिया है. अब यह भारतीय जनता पार्टी का विश्वविद्यालय नहीं रह गया है. अब यह आम जनमानस का विश्वविद्यालय है. 


Asian Games में मिला भारत को पहला Gold, 10 मीटर एयर राइफल में मिला गोल्ड