खत्म होने वाला प्रमोशन का इंतजार! नए साल में यूपी के प्राइमरी शिक्षकों को मिलेगा बड़ा तोहफा
UP Basic Teachers News: यूपी के प्राइमरी शिक्षकों को नए साल में योगी सरकार से प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है. मार्च 2025 तक बेसिक शिक्षकों की वरिष्ठता लिस्ट तैयार की जाएगी.
UP Basic Teachers News: यूपी के बेसिक शिक्षकों को नए साल में योगी सरकार से बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. टीचर्स का आने वाले साल में प्रमोशन का इंतजार खत्म हो सकता है. मार्च 2025 तक बेसिक शिक्षकों की वरिष्ठता लिस्ट तैयार की जाएगी. यानी नए शैक्षणिक सेशन से पहले पदोन्नति मिल जाएगी. करीब 9 साल का लंबा समय बीत चुका है, जब से शिक्षकों का प्रमोशन अटका हुआ है. यूपी में करीब चार लाख 59 हजार प्राइमरी टीचर हैं.
मार्च तक मिल सकती है गुडन्यूज
योगी सरकारी की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगले साल यानी जनवरी के लास्ट तक उनके जिलों में टीचर्स की वरिष्ठता सूची को तैयार किया जाए. साथ ही इनकी जांच और उस पर आने वाले आपत्तियों का निस्तारण मार्च के आखिरी तक कर लिया जाए और पात्र शिक्षकों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए जाएंगे. प्रदेश के करीब 70 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं जहां प्रमोशन न होने के चलते स्कूल प्रभारी के सहारे चल रहे हैं.
लंबे समय से अटका प्रमोशन
बता दें कि प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का प्रमोशन आखिरी बार साल 2015 में हुआ था. इनमें भी ज्यादातर में वरिष्ठता संबंधी विवाद का पेंच फंसा है. वहीं कई ऐसे भी जिले शामिल हैं जहां विवाद की वजह से 15 साल से प्रमोशन अटका हुआ है. यही वजह है कि आधे से ज्यादा स्कूलों में स्थाई प्रधानाध्यापक नहीं है, ये कार्यवाहक प्रधानाध्यापकों के सहारे ही चल रहे हैं.
हाईकोर्ट का निर्देश
सोनभद्र, सहारनपुर और बुलंदशहर में वरिष्ठता को लेकर विवाद की वजह से ही हाईकोर्ट ने इन जिलों में प्रमोशन को रद्द कर दिया था. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वरिष्ठता निर्धारण को नियमावली के आधार पर तय किया जाए और ऐसे मामलों का समाधान किया जाए.
यह भी पढ़ें - यूपी के सरकारी दफ्तरों से 'बाबुओं' की होगी छुट्टी!, नए साल से धड़ाधड़ दौडेंगी फाइलें
यह भी पढ़ें - Prayagraj News: महाकुंभ को लेकर अफसरों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम, प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी एक्शन नजर में आए
लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर