Guru Nanak Jayanti Bank Holiday on 15 november: उत्तर प्रदेश में 15 नवंबर (शुक्रवार) को गुरुनानक जयंती के मौके पर स्कूलों और बैंकों में छुट्टी है या नहीं ये हर कोई जानना चाहता है. दरअसल, 15 नवंबर (शुक्रवार) को गुरुनानक जयंती के साथ साथ कार्तिक पूर्णिमा, रविदास जयंती भी है. ऐसे में जानना जरूरी है कि इस दिन प्रदेश में छुट्टी है या नहीं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंकों की छुट्टियों की बात करें तो हर साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) तय करता है. सरकारी अवकाश, राज्यों में होने त्योहार के साथ ही सालभर में होने वाले महत्वपूर्ण दिन इन छुट्टियों में शामिल होते हैं. बैकों की नवंबर 2024 में कुल 12 दिन छुट्टियां पड़ी हैं. जिनमें क्षेत्रीय और राज्यों की छुट्टियां शामिल हैं. हर महीने दूसरे व चौथे शनिवार को भी सरकारी अवकाश है. वहीं, बैंकों में 15 नवंबर (शुक्रवार) को गुरुनानक जयंती के मौके छुट्टी है.


15 नवंबर (शुक्रवार) 
पर्व- गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रविदास जयंती 
कहां कहां छुट्टी- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत मिजोरम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू व कश्मीर, नागालैंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश व श्री नगर में छुट्टी
17 नवंबर (रविवार) को नियमित अवकाश है. सभी राज्यों में छुट्टी.
18 नवंबर (सोमवार) को कनकदास जयंती है. कर्नाटक में छुट्टी.
23 नवंबर (शनिवार) को चौथा शनिवार है. सभी राज्यों में छुट्टी.
24 नवंबर (रविवार) को नियमित अवकाश है. सभी राज्यों में छुट्टी.


मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
बता दें कि अगर बैंक ब्रांच में कोई काम है तो आपको हॉलिडे कैलेंडर देखकर अपने काम निपटा लेने चाहिए. हालांकि इस दौरान सभी ऑनलाइन व डिजिटल बैंकिंग की सुविधा मिलती रहेगी. मोबाइल बैंकिंग ऐप भी सामान्य तरीके से काम करेगा.


और पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी उपचुनाव के बीच नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, दो पर गिरी गाज, 10 अधिकारियों के ट्रांसफर 


और पढ़ें- UP School Holiday: यूपी में छठ के बाद 15 और 20 नवंबर को भी बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, जानें क्यों