Hardoi News: हरदोई में ससुर, पति और देवर की हैवानियत, बहू को साड़ी से घसीटने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
Hardoi News: हरदोई में महिला को उसके ससुर, पति और देवर ने बेरहमी से पीटा और घसीटते हुए घर ले गए. पीड़िता पति के परिवार के द्वारा प्रताड़ित की जा रही थी, और इसी डर से सहमी पीड़िता ने किसी दूसरे के घर शरण ली थी. वहीं से उन लोगों ने महिला की गर्दन में साड़ी फंसा कर उसे घसीट घर ले जाने का दुस्साहस किया.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में ससुर, पति और देवर के द्वारा एक महिला को साड़ी से गर्दन बांधकर बेरहमी से घसीटा जा रहा है. यह घटना हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सढियापुर ग्राम पंचायत के नयापुरवा घमोइया की बताई जा रही है.
दूसरे के घर से घसीटते हुए लाए तीनों
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोग महिला को जबरन घर से घसीटकर जंगल की ओर ले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला अपने घर में पिटाई और प्रताड़ना से तंग आकर किसी दूसरे व्यक्ति के घर शरण लेने पहुंची थी. उसी घर से महिला को उसके ससुर बासा, पति अमित सिंह और देवर ने साड़ी से घसीटकर घर ले जाने की कोशिश की.
कई बार करना पड़ा मारपीट का सामना
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला एक व्यक्ति के साथ सत्संग में जाती थी, जो सदगुरु महाराज का उपासक है. महिला के परिवार वाले, खासकर उसका पति, इस बात का विरोध करता था. इसी कारण महिला को कई बार मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा.
जब वह उस व्यक्ति के घर चली गई, तो महिला के ससुराल वालों ने उसे जबरन वापस लाने का दुस्साहस किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : 21 फीसदी दलित वोट... बाबा साहेब पर क्यों मचा सियासी घमासान, बीजेपी-विपक्ष के बवाल में मायावती भी कूदीं
यह भी पढ़ें : UP Politics: पुलिस की मार या कांग्रेस नेताओं का व्यवहार? प्रभात पांडे की कैसे हुई मौत, अजय राय और ब्रजेश पाठक में जुबानी जंग
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!