IAS Atal Kumar Rai: यूपी के प्रशासनिक विभाग में नए साल के दूसरे दिन ही बड़ा फेरबदल देखने को मिला. गुरुवार रात योगी सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए. कई के कद को बढ़ाया गया है जबकि कई अफसरों के विभागों में कटौती भी की गई है. तबादले की लिस्ट में आईएएस अटल कुमार राय का नाम भी शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ाई गई जिम्मेदारी
IAS अटल कुमार राय की नये साल में योगी सरकार ने जिम्मेदारी बढ़ा दी है. अभी तक वह पंचायती राज विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उनको निदेशक पंचायतीराज के अलावा पंचायतीराज विभाग सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.


कौन हैं IAS अटल कुमार राय?
अटल कुमार राय 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं. वह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होंने पढ़ाई की. पीसीएस से उन्होंने नौकरी की शुरुआत की. वह पीसीएस अधिकारी के तौर पर यूपी के बहराइच, इलाहाबाद, आगरा से लेकर कई जिलों में काम कर चुके हैं. साल 2010 में प्रमोट होकर वह आईएएस बने थे.


कई जिलें के रहे एसडीएम
वह बिजनौर,ललितपुर,लखनऊ के उपजिलाधिकारी भी रह चुके हैं. नोएडा के संयुक्त सचिव, वाणिज्यकर व मनोरंजन कर में विशेष सचिव व यूपीएससी के सचिव भी रह चुके हैं. इसके आलावा इलाहाबाद सीडीओ भी रहे हैं. बनारस और गाजियाबाद में एडीएम सिटी रह चुके हैं. पंचायती राज विभाग का निदेशक नियुक्त होने से पहले वह खाद्य व रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे.


 


यह भी पढ़ें - कौन हैं बेदाग छवि वाले IAS दीपक कुमार?, सीएम योगी ने शिक्षा विभाग में सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी


यह भी पढ़ें -  UP IAS Transfer List: नए साल में सीएम योगी की नई टीम का ऐलान, भरोसेमंद संजय प्रसाद को बड़ा इनाम, 46 अफसरों का ट्रांसफर


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !