भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के बारे में कितना है आपका ज्ञान, क्या दे सकते हो इन 30 सवालों के जवाब
Idependence Day GK Quiz: एक भारतीय होने के नाते हैं हर हिंदुस्तानी को पता होना चाहिए कि जिस आजादी की आबोहवा में हम आज सांस ले रहे हैं वो किस कीमत पर हमें मिली है. यानी आजादी से जुड़े कौन-कौन से बड़े आंदोलन और घटनाएं कब-कब हुई.
Freedom Struggle of India Quiz:आज हम जिस आजादी की आबोहवा में सांस ले रहे हैं उसका श्रेय कई दशकों तक ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष है. स्वतंत्रता संग्राम के इस संघर्ष में दर्जनों आंदोलन छेड़े गए और सैकड़ों क्रांतिकारी शहीद हुए. लेकिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को लेकर आपका ज्ञान कितना है क्या आपने कभी इसे परखा है. आइये 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की आजादी की लड़ाई से जुड़े इन 40 सवालों के जवाब देकर देखते हैं.
1. पाकिस्तान की अवधारणा सबसे पहले किसने प्रस्तुत की?
a) मुहम्मद इक़बाल
b) एम. ए. जिन्ना
c) शौकत अली
d) आगा खान
2. मप्पिला विद्रोह निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
a) बिहार
b) गुजरात
c) पंजाब
d) केरल
3. कूका आंदोलन निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
a) असम
b) बंगाल
c) पंजाब
d) महाराष्ट्र
4. बंगाल विभाजन के तुरंत बाद कौन सा आंदोलन हुआ?
a) असहयोग आंदोलन
b) स्वदेशी आंदोलन
c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
d) गदर आंदोलन
5. रॉलेट एक्ट किस वर्ष पारित हुआ था?
a) 1917
b) 1919
c) 1921
d) 1923
6. सहायक गठबंधन प्रणाली को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय शासक कौन था?
a) ग्वालियर के सिंधिया
b) हैदराबाद के निज़ाम
c) पंजाब के दिलीप सिंह
d) बड़ौदा के गायकवाड़
7. किसने कहा था कि "साइमन कमीशन की रिपोर्ट को कूड़े के ढेर में फेंक देना चाहिए"?
a) महात्मा गांधी
b) शिवस्वामी अय्यर
c) मुहम्मद अली जिन्ना
d) जवाहरलाल नेहरू
8. मुस्लिम लीग द्वारा डायरेक्ट एक्शन डे कब घोषित किया गया?
a) 3 सितंबर 1946
b) 16 अगस्त 1946
c) 16 मई 1946
d) 4 दिसंबर 1946
9. मोर्ले-मिंटो सुधारों द्वारा किस समुदाय के लिए सीटें आरक्षित की गईं?
a) यहूदी
b) मुस्लिम
c) ईसाई
d) सिख
10. निम्नलिखित में से कौन से यूरोपीय व्यापारी सबसे अंतिम में भारत आए थे?
a) डच
b) अंग्रेज
c) फ्रांसीसी
d) पुर्तगाली
11. किस अधिनियम के कारण जनता में आक्रोश उत्पन्न हुआ जिससे जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ?
a) शस्त्र अधिनियम
b) सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम
c) रॉलेट अधिनियम
d) वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम
12. ब्रिटिशों द्वारा भारत में निर्मित पहला किला कौन सा था?
a) फोर्ट विलियम
b) फोर्ट सेंट जॉर्ज
c) फोर्ट सेंट डेविड
d) फोर्ट सेंट एंजेलो
13. भारत में गवर्नर-जनरल का शासन कब समाप्त हुआ?
a) 15 अगस्त 1947
b) 9 अगस्त 1948
c) 26 जनवरी 1950
d) 2 अक्टूबर 1950
14. 6 अप्रैल 1930 का भारत के इतिहास में क्या महत्व है?
a) महात्मा गांधी के दांडी मार्च से
b) भारत छोड़ो आंदोलन से
c) बंगाल विभाजन से
d) भारत विभाजन से
15. भारत में साम्प्रदायिक निर्वाचन प्रणाली सबसे पहले किसके द्वारा शुरू की गई थी?
a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
b) मिंटो-मॉर्ले सुधार, 1909
c) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
16. भारत में उच्च शिक्षा के लिए अंग्रेजी को माध्यम के रूप में अनुशंसित करने का निर्णय किस वर्ष में लिया गया था?
a) 1835
b) 1833
c) 1858
d) 1821
17. किस युद्ध ने भारत में ब्रिटिश शासन की सर्वोच्चता स्थापित की?
a) प्लासी का युद्ध, 1757
b) बक्सर का युद्ध, 1764
c) तीसरा मैसूर युद्ध, 1790-92
d) चौथा मैसूर युद्ध, 1799
18. "न कोई वकील, न कोई अपील, न कोई दलील" किस अधिनियम से संबंधित है?
a) साम्प्रदायिक पुरस्कार, 1932
b) साइमन कमीशन, 1928
c) रॉलेट अधिनियम, 1919
d) वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम, 1878
19. मुस्लिम लीग ने मुसलमानों के लिए अलग राज्य की मांग किस वर्ष की थी?
a) 1920
b) 1930
c) 1940
d) 1946
20. अंग्रेजों ने मुम्बई को किससे लिया था?
a) पुर्तगाली
b) डच
c) चार्ल्स 1
d) चार्ल्स 2
21. भारतीय परिषद अधिनियम 1909 को किस नाम से भी जाना जाता है?
a) मोंटेग्यू घोषणा
b) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
c) मॉर्ले-मिंटो सुधार
d) रॉलेट अधिनियम
22. स्वदेशी आंदोलन भारत में कब शुरू हुआ था?
a) गांधी के चंपारण सत्याग्रह के दौरान
b) बंगाल विभाजन के खिलाफ आंदोलन
c) रॉलेट अधिनियम के खिलाफ विरोध
d) 1919-22 का पहला असहयोग आंदोलन
23. खिलाफत आंदोलन समाप्त हो गया क्योंकि:
a) कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच समझौता हुआ
b) ब्रिटिश सरकार द्वारा मुसलमानों को रियायतें दी गईं
c) कमाल पाशा के तुर्की के सिंहासन पर बैठने के कारण
d) इनमें से कोई नहीं
24. भारत की स्वतंत्रता के समय यू.के. के प्रधानमंत्री कौन थे?
a) विंस्टन चर्चिल
b) क्लेमेंट एटली
c) लॉर्ड माउंटबेटन
d) रैम्ज़े मैकडोनाल्ड
25. खिलाफत आंदोलन की शुरुआत किसने की?
a) मुहम्मद अली जिन्ना
b) डॉ. जाकिर हुसैन
c) फखरुद्दीन अली अहमद
d) अली ब्रदर्स
26. प्रसिद्ध पाकिस्तान प्रस्ताव कहाँ पारित हुआ था?
a) लाहौर
b) दिल्ली
c) बॉम्बे
d) लखनऊ
27. किस सत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज (पूर्ण स्वतंत्रता) को अपना लक्ष्य घोषित किया?
a) लाहौर, 1929
b) लखनऊ, 1916
c) त्रिपुरी, 1939
d) लाहौर, 1940
28. ब्रिटिश सरकार ने हंटर कमीशन की नियुक्ति किस घटना की जांच के लिए की थी?
a) चौरी-चौरा घटना
b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
c) खिलाफत आंदोलन
d) असहयोग आंदोलन
29. किस अधिनियम को 'ब्लैक-बिल' कहा जाता था?
a) रॉलेट एक्ट
b) पिट्स इंडिया एक्ट
c) द रेगुलेटिंग एक्ट
d) भारतीय परिषद अधिनियम
30. स्वदेशी आंदोलन भारत में कब शुरू हुआ था?
a) गांधी के चंपारण सत्याग्रह के दौरान
b) बंगाल विभाजन विरोधी आंदोलन
c) रॉलेट एक्ट के विरोध में
d) 1919-22 के पहले असहयोग आंदोलन के दौरान
ये भी पढ़ें: 15 अगस्त को लालकिले पर जाकर देखें ध्वजारोहण, ऐसे बनता है पास, आसानी से होगी एंट्री
ऊपर दिये गए सवालों की उत्तर कुंजी
1. (a) मुहम्मद इक़बाल
2. (d) केरल
3. (c) पंजाब
4. (b) स्वदेशी आंदोलन
5. (b) 1919
6. (b) हैदराबाद के निज़ाम
7. (b) शिवस्वामी अय्यर
8. (b) 16 अगस्त 1946
9. (b) मुस्लिम
10.(c) फ्रांसीसी
11.(c) रॉलेट अधिनियम
12.(b) फोर्ट सेंट जॉर्ज
13.(c) 26 जनवरी 1950
14.(a) महात्मा गांधी के दांडी मार्च से
15.(b) मिंटो-मॉर्ले सुधार, 1909
16.(a) 1835
17.(b) बक्सर का युद्ध, 1764
18.(c) रॉलेट अधिनियम, 1919
19.(c) 1940
20.(d) चार्ल्स 2
21.(c) मॉर्ले-मिंटो सुधार
22.(b) बंगाल विभाजन के खिलाफ आंदोलन
23.(c) कमाल पाशा के तुर्की के सिंहासन पर बैठने के कारण
24.(b) क्लेमेंट एटली
25.(d) अली ब्रदर्स
26.(a) लाहौर
27.(a) लाहौर, 1929
28.(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
29.(a) रॉलेट एक्ट
30.(b) बंगाल विभाजन विरोधी आंदोलन
ये भी पढ़ें: जब भीड़ ने 22 पुलिसकर्मियों को थाने में जिंदा जलाया, तो गांधी जी को उठाना पड़ा था बड़ा कदम