यूपी में खुलेगी देश की पहली नाइट सफारी, 900 एकड़ का जंगल, टूरिस्ट रात में देखेंगे शेर-टाइगर जैसे जानवरों का रोमांच
Night Safari in Lucknow: यूपी के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि देश की पहली नाइट सफारी लखनऊ में शुरू होगी. इस परियोजना में पर्यावरण संरक्षण और सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा. यह दुनिया की पांचवीं नाइट सफारी होगी.
Night Safari in UP: दिसंबर 2026 में लखनऊ को देश की पहली नाइट सफारी का तोहफा मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सफारी देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करेगी. यह लगभग 900 एकड़ में विकसित होगी.
जून 2026 तक पूरा काम हो जाएगा
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सफारी का निर्माण जून 2026 तक पूरा हो और वन्य जीवों की पहचान, लाने और क्वारंटीन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. इस परियोजना को सस्टेनेबल इकोनॉमी मॉडल पर तैयार किया जाएगा. सफारी के 72% क्षेत्र को हरियाली से भरा होगा. सौर ऊर्जा के प्रकल्पों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. कुकरैल नाइट सफारी में ईको टूरिज्म जोन, 7 डी थिएटर, एडवेंचर जोन और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
सफारी में एशियाटिक लॉयन, बंगाल टाइगर, घड़ियाल, तेंदुआ और उड़न गिलहरी जैसे वन्य जीव आकर्षण का केंद्र होंगे. साथ ही, विश्वस्तरीय चिकित्सालय और रेस्क्यू सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. सफारी के अलावा ज़ू में सारस क्रेन, अफ्रीकन लॉयन, चिंपांजी और अन्य जीवों को शामिल किया जाएगा.
इसे भी पढे़: बसेगा नया आगरा, 60 गांव होंगे शामिल, डिज्नीलैंड से थीम पार्क तक होंगे नए हाईटेक शहर में
इसे भी पढे़: UP Electricity News: यूपी के इन इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी, कटियामार की खैर नहीं