Siachen Fire : आज यानी 19 जुलाई की सुबह भारतीय सेना के लिए दुखद खबर लेकर आई. सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे भारतीय सेना के कई टेंटों में आग लग गई. इस दुखद हादसे में लखनऊ के एक अधिकारी शहीद हो गए, जबकि 6 जवान आग में झुलस गए. इनमें से 3 जवानों को इलाज चंडीगढ़ में चल रहा है. सेना के अधिकारियों के प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सालटेरो रीजन में हुआ. आग लगने का कारण गोला- बारूद के बंकरों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इन बंकरों से होती हुई आग कई टेंटों में लग गई. शहीद अधिकारी की पहचान लखनऊ निवासी कैप्टन अंशुमान सिंह के रूप में हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बताई गई वजह 
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, शहीद जवान की पहचान यूपी के लखनऊ के कैप्टन अंशुमान सिंह के रूप में हुई है. बताया गया कि यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है. यहां रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह की गंभीर रूप से जलने के कारण मृत्यु हो गई. वहीं, 3 अन्‍य जवान सेकेंड डिग्री तक बर्न हुए हैं, उनकी हालत स्थिर है. उनका इलाज चल रहा है. 


पहले भी हो चुकी है घटना 
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इससे पहले भी सियाचिन में आग लगने से दो जवान शहीद हो गया था. बताया गया कि साल 2011 में सियाचिन के अशोक पोस्‍ट पर सेना के बंकर में आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से मेजर जीएस चीमा और लेफ्टिनेंट अर्चित वर्दिया शहीद हो गए थे. वहीं, चार अन्‍य जवान गंभीर रूप से झुलस गए थे. हालांकि, वे बाद में ठीक हो गए थे. बता दें कि सियाचिन में खराब मौसम के चलते यहां अधिकतम एक सैनिक की तैनाती सिर्फ तीन महीने तक ही रहती है. इसके बाद उसे कहीं और भेज दिया जाता है. 


WATCH: सीमा हैदर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन, दो पक्ष आपस में भिड़े