फिर बिगड़ी कल्याण सिंह की तबीयत, SGPGI पहुंच CM सीएम योगी ने जाना हाल, अब स्टेबल हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 15 मिनट अस्पताल में रुके. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना व कल्याण सिंह के पोते मंत्री संदीप सिंह मौजूद रहे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर अचानक लखनऊ SGPGI पहुंचे. उन्हें सूचना मिली थी कि यहां भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. बीते 15 दिनों सीएम योगी चौथी बार वरिष्ठ भाजपाई नेता से मिलने पहुंचे थे. शनिवार शाम कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
कल्याण सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ी
उन्हें क्रिटिकल केअर मेडिसिन के डॉक्टरों ने तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट देते हुए फिर से तमाम जरूरी टेस्ट करवाए. पूर्व मुख्यमंत्री अब ठीक हैं. योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीआई के डॉक्टरों से कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर बातचीत की. इस दौरान कल्याण सिंह ने हाथ जोड़कर सीएम योगी से कहा कि वह उनकी बहुत सेवा कर रहे हैं. इसके जवाब में सीएम योगी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.
फिलहाल ICU में ही रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 15 मिनट अस्पताल में रुके. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना व कल्याण सिंह के पोते मंत्री संदीप सिंह मौजूद रहे. SGPGI के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि कल्याण सिंह का ऑक्सीजन लेवल हल्का सा गिरा है. इन्फेक्शन की फिर से शिकायत हो सकती है. फिलहाल उन्हें आराम है और अभी आईसीयू में ही रखा जाएगा.
कल्याण सिंह का 21 जून से चल रहा इलाज
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे कल्याण सिंह को बीते 21 जून को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. इस बीच 4 जुलाई को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ते ही सबसे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचे थे.उसी दिन उन्हें SGPGI शिफ्ट किया गया. बीते दिनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम सहित भाजपा के कई बड़े नेता कल्याण सिंह का हालचाल लेने एसजीपीआई आ चुके हैं.
WATCH LIVE TV