Ladli Behna Yojana News in Hindi: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में महिलाओं के सीधे खाते में पैसा डालने वाली लाडली बहना योजना गेमचेंजर साबित हुई है.महाराष्ट्र में आधी आबादी के वोटों का एकतरफा महायुति की ओर मुड़ने की वजह से गठबंधन 234 सीटें जीतकर ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है. झारखंड में भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का ही कमाल है कि हेमंत सोरेन और उनकी अगुवाई में झामुमो गठबंधन बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश से लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई थी. वहां के सफल मॉडल के बाद दूसरे राज्य भी इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी ने चुनाव के कुछ महीनों पहले लाडली बहना योजना लांच की थी. इसमें हर महीने 1500 रुपये गरीब महिलाओं के खाते में जाते हैं. एमपी में भी योजना के तहत 1250 रुपये महिलाओं के खाते में डाले जाते हैं. 


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में राजनीति जिस तरह जातिगत समीकरणों में बंटी है. साथ ही 2027 तक बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के 10 साल पूरे हो रहे होंगे, ऐसे में आधी आबादी के लिए यह योजना दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक महिलाओं को बड़े पैमाने पर बीजेपी की ओर खींच सकती है. यह अखिलेश यादव के पीडीए के किले में बड़ी सेंध लगा सकता है. 


मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना यूपी में
अभी यूपी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना जैसी कई स्कीमें महिलाओं के लिए चल रही हैं. उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना भी है.हालांकि लाडली बहना योजना जैसी स्कीम अभी नहीं है. 25 करोड़ आबादी वाले यूपी में करोड़ों महिलाओं को इस लाभ का फायदा मिल सकता है. 


हिमाचल में प्यारी बहना सुख सम्मान योजना
हिमाचल प्रदेश में भी लाडली बहना योजना की तरह इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना लागू की गई है. सीएम सुक्खू की सरकार महिलाओं को 1500-1500 रुपये हर महीने दे रही है. 


दिल्ली में भी लाडली बहना जैसी योजना
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने लोकसभा चुनाव के पहले मार्च में लाडली बहना जैसी मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था. इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र की गरीब वंचित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते हैं. 


हरियाणा-यूपी में खटाखट ऑफर नहीं चला
राहुल गांधी ने महिला शक्ति योजना के नाम से 700 रुपये खटाखट-खटाखट बैंक खाते में डालने की स्कीम का वादा किया था. महाराष्ट्र में भी महालक्ष्मी योजना के तहत 3-3 हजार योजना देने की घोषणा की थी. यूपी में भी 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले भी कांग्रेस ने 8500 रुपये महिलाओं के खाते में और सालाना 1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.


कर्नाटक की गृह लक्ष्मी योजना
कर्नाटक में भी गृह लक्ष्मी योजना महिलाओं को सीधे लाभ के लिए चलाई जाती है. इस योजना में सिद्धारमैया सरकार हर महीने महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2 हजार रुपये डालती है


पंजाब में बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना
पंजाब में बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना गरीब परिवार की बेटियों के चलाई जाती है. इसमें  30 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले परिवार  को 1250 रुपये की मदद दी जाती है. 


और पढ़ें - UP में महंगे होटल-गेस्टहाउस से मुक्ति,आम आदमी को भी मिलेंगे सस्ते मैरिज हॉल-बारातघर


और पढ़ें - यूपी में खुलेगी देश की पहली नाइट सफारी, टूरिस्ट देखेंगे शेर-टाइगर का रोमांच