Lucknow Development Authority: जल्द ही लखनऊ के 11 प्रमुख चौराहों की तस्वीर बदलने वाली है. इन चौराहों पर पब्लिक को जाम के जंजाल से निजात मिलेगी. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पहले से बेहतर और सुगम होगी. दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण राजधानी के 11 प्रमुख चौराहों का कायाकल्प करने वाला है. इसमें दस करोड़ रुपये की लागत आएगी. प्राधिकरण शहर के चौराहों की री मॉडलिंग कराएगा. जिससे यातायात में बाधा बन रहे बिजली के खंबों और ट्रैफिक सिग्नल के पोल को शिफ्ट कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं इन चौराहों के आसपास के जो भी अवैध निर्माण किए गए हैं, उन्हें हटाकर यहां का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LDA कराएगा चौराहों का कायाकल्प
प्रमुख चौराहों के कायाकल्प को लेकर एलडीए ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पूरी जानकारी दी है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एलडीए ने लिखा, "लखनऊ विकास प्राधिकरण तकरीबन 10 करोड़ रूपये की लागत से शहर के 11 प्रमुख चौराहों की री-मॉडलिंग कराएगा. इसमें चौराहों की रोटरी व आईलैंड को री-डिजाइन करने के साथ ही प्लेस मेकिंग के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे."


अपने पोस्ट में एलडीए ने आगे लिखा, "यातायात में अवरोध बने विद्युत पोल, बूथ व ट्रैफिक सिग्नल आदि को शिफ्ट करते हुए चौराहों के आसपास से अवैध अतिक्रमण व पार्किंग को हटाया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इन चौराहों के सर्वे का काम पूरा हो गया है. जल्द ही निविदा आमंत्रित करके चौराहों के विकास एवं सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया जाएगा."


इन चौराहों की बदलेगी तस्वीर
जिन 11 प्रमुख चौराहों का कायाकल्प एलडीए करने वाला है, उनमें आगरा एक्सप्रेस-वे के पास स्थित नरौरा चौराहा, चौक स्थित कोनेश्वर चौराहा, सर्वोदय नगर तिराहा, डालीगंज तिराहा, मवैया चौराहा, एवररेडी तिराहा, आई.आई.एम. रोड-ग्रीन कॉरिडोर तिराहा शामिल है. इसके साथ ही आलमबाग तिराहा, विभूतिखण्ड स्थित मधुरिमा तिराहा, पिकेडली तिराहा और कृष्णानगर चौराहे की भी री मॉडलिंग होगी. इन सभी चौराहों में सुधार के लिए इसी महीने टेंडर जारी होंगे. फिर दिसंबर से इन चौराहों पर काम भी शुरू हो जाएगा.  जिसके बाद ट्रैफिक के साथ-साथ चौराहों के सौंदर्यीकरण से शहर और ज्यादा खूबसूरत लगेगा. हालांकि जब तक काम होगा तब तक लोगों को थोड़ी परेशानी होने की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें: UP Expressway: जेवर एयरपोर्ट तक नए एक्सप्रेसवे का ऐलान, नोएडा-ही नहीं पूरे एनसीआर की बनेगा शान


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!