Lucknow News: यूपी के लखनऊ में एक मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक रमेश शर्मा  अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था, तभी उनके पड़ोसी सोनू ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. रमेश की मौके पर ही मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र रमेश शर्मा अपनी पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा कर रहे थे, तभी उनके पड़ोसी सोनू ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, रमेश की मौके पर ही मौत हो गई, और यह घटना उनके मासूम बेटे के सामने हुई. बेटे ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन आरोपी सोनू धमकाते हुए फरार हो गया. 


घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की हैं. एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि यह हत्या घरेलू विवाद और आपसी रंजिश के कारण हुई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. 


इसे भी पढे़ं: रिक्शाचालक से 51 लाख वसूलेगा बेसिक शिक्षा विभाग, प्राइमरी स्कूल में बरसों से पढ़ाता मिला


Lucknow News: लखनऊ के नामी बैंक में करोड़ों की चोरी, 90 में से 30 लॉकर काटे, पुलिस चौकी से चंद कदम दूर कांड


डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.