UPPSC Highlights Updates: यूपी लोक सेवा आयोग ने दो परीक्षाओं की तारीख घोषित की, दिसंबर में होगा PCS और RO-ARO का पेपर

प्रीति चौहान Nov 05, 2024, 18:57 PM IST

UP Uk News 2024 Highlights updates: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला रद्द कर दिया है. सीएम योगी आज झारखंड के दौरे पर हैं. सीएम तीन रैलियां करेंगे. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर दौरे पर हैं. अखिलेश जनसभा को संबोधित करेगे. उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में रहेंगे.

Chhath Puja 2024 Highlights updates: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला रद्द कर दिया है. आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. छठ पर्व के पहले दिन नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत होती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आज झारखंड दौरे पर हैं. यहां सीएम तीन रैलियां करेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर दौरे पर हैं. अखिलेश जनसभा को संबोधित करेगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में रहेंगे. लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर दो हफ्तों के लिए सुनवाई टल गई है.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP-Uttarakhand Live News Updates: PCS 2024 और RO ARO 2023 प्री परीक्षा की तारीख घोषित

    यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर. पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा की तारीख घोषित. 7 व 8 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी प्री परीक्षा. सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे के बीच पहली पाली की परीक्षा होगी. दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच दूसरी पाली की परीक्षा होगी. आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा की तारीख भी घोषित. 22 व 23 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी आरओ एआरओ की परीक्षा. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी. दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी.

  • UP-Uttarakhand Live News Updates: लखनऊ में ईडी का बड़ी कार्रवाई

    लखनऊ में ईडी ने की बड़ी कार्रवाई. लक्ष्मी कॉटसिन बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई. ईडी ने लक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड से संबंधित 31.94 करोड़ रुपये मूल्य की 86 भूमि जब्त की कुर्क की गई. अचल संपत्तियां छत्तीसगढ़ के भाटापारा और बलौदा बाजार में स्थित हैं. ये सभी संपत्तियां या तो कंपनी या भरोसेमंद कर्मचारियों और अन्य भोले-भाले व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत हैं. सीबीआई ने श्री लक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ 23 बैंकों के संघ से 6,833.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

  • Up Live Update: चंबल नदी में अवैध रूप से संचालित नावें पर कार्यवाही 

    चंबल नदी में अवैध रूप से संचालित नावें पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही पुलिस और वन विभाग की टीम को देखकर चंबल के पानी में नावों को डुबोकर भागे संचालक प्रशासन की टीम ने एक नाव को कब्जे में लेकर की कार्रवाई , मचा हड़कंप दो दिन पूर्व यात्रियों और बाइकों को ले जाते संचालित नावों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश सीमा में अवैध रूप से संचालित की जारही थी नावें, हादसे की जताई थी. 

  • Up Live Update: ग्लास फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
    फिरोजाबाद की एक ग्लास फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. जिससे गत्ता गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

     

  • Up Live Update: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर 
    फतेहपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा चौफेरवा के पास हुआ, जब दोनों शादी का कार्ड देने जा रहे थे. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

     

  • Up Live Update: 15 वर्षीय किशोरी पर हुआ एसिड अटैक

    कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी पर बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब से हमला कर दिया. हमले में घायल युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, युवती खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

  • UP Live Update: गरीबों के लिए बना, मदरसों में संस्कृत पढ़ाने का प्रस्ताव

    मुफ्ती शमून कासमी ने वक्फ बोर्ड के मूल उद्देश्य को दोहराते हुए कहा कि इसे गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए स्थापित किया गया था. उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड को समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए, जिससे गरीबों को लाभ मिल सके. 

  • बांदा में दो बाइकों की आमने-सामने तेज टक्कर
    बांदा: बांदा में दो बाइकों की आमने-सामने तेज टक्कर से 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों की हालत गंभीर है. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. मरका थाना क्षेत्र के पिंडारण गांव के पास की घटना है.

  • UP Uttarakhand Live News Updates: बदायूँ में कुटी मशीन ने काटा किसान का हाथ

    बदायूँ: बदायूँ के मुजरिया थाना क्षेत्र के रफी नगर गांव में एक किसान का हाथ कुटी मशीन से कट गया. वह पशुओं के लिए चारा काट रहे थे, तभी मशीन में उनका हाथ चला गया. परिवार के लोगों ने उन्हें तुरंत निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया, जहां इलाज जारी है.

  • UP Uttarakhand Live News Updates: कुशीनगर में 15 साल की किशोरी पर एसिड अटैक

    कुशीनगर: कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी पर बाइक सवार दो युवकों ने एसिड अटैक किया. युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां वह खतरे से बाहर बताई जा रही है.

     

  • UP Uttarakhand Live News Updates: बरेली में लिव-इन नर्स पर जानलेवा हमला, प्रेमी ने चाकू से गोदा

    बरेली: बरेली के मेडिकल कॉलेज में एक नर्स पर उसके प्रेमी ने चाकू से जानलेवा हमला किया. नर्स और प्रेमी कई साल से लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन जब नर्स ने प्रेमी से शादी करने और पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाया, तो प्रेमी गुस्से में आकर नर्स पर हमला कर दिया.

  • UP By Election 2024 Live:हिंदुओं से भेदभाव, इतिहास में ही छात्रा को तीन बार फेल कर दिया

    यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विधि विभाग से बीएएलएलबी कर रही छात्रा ने पिछले तीन वर्षो से एक ही विषय इतिहास में फेल होने का आरोप लगाया है. छात्रा के समर्थन में बैठे अखिल कौशल ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

  • UP By Election 2024 Live: वाराणसी में एक युवक ने चार लोगों को गोली मारकर किया हत्या
     

    वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में भदैनी में राजेंद्र गुप्ता नामक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में चारों की मौके पर ही मौत हो गई है.

     

  • UP By Election 2024 Live: तेज रफ्तार दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर
    अमेठी- तेज रफ्तार दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई. एक के घायल होने की सूचना है. पहुंची मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कपूरचंदपुर गांव के पास यह हादसा हुआ है.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: सीएम धामी का बड़ा ऐलान
    उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सादगी से मनाए जाएंगे राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम. अल्मोड़ा के मरचूला सड़क हादसे की चलते कई कार्यक्रम स्थगित. संस्कृति कार्यक्रम भी किए गए स्थगित. सरकार सादगी के साथ मनाएगी स्थापना दिवस.CM सड़क हादसे में मृत और घायल व्यक्तियों के साथ सरकार खड़ी घायल हुए यात्रियों की जल्द स्वस्थ होने की कामना.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: कानपुर में मॉल से गिरकर गार्ड की मौत
    कानपुर- कानपुर के Z एक्वायर मॉल से गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर मौत. मॉल की तीसरी मंजिल से गिर कर हुई मौत. मॉल में ही सेक्युरिटी गॉर्ड के पद पर कार्यरत था कर्मचारी. घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का।

     

  • UP Uttarakhkand News LIVE: राहुल गांधी का रायबरेली दौरा
    राहुल पहुंचे रायबरेली, शहीद स्मारक का किया लोकार्पण लोकार्पण के बाद कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में दिशा बैठक के लिए रवाना.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: बरेली में मुर्दे के नाम पर दबंगों ने साठगाँठ कर ली जमानत
    बरेली- मुर्दे के नाम पर दबंगो ने साठगाँठ कर ली जमानत भाजपा अल्पसंख्यक नेता के साथ दबंगो ने की थी मारपीट मारपीट के मामले में पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की थी चार्जशीट आरोपियो ने 23 अक्टूबर 2024 को मृतक अनीस हाजीजी के नाम से कराई जमानत डेड साल पहले खत्म हुए बुजुर्ग के नाम पर दबंगो ने साठगाँठ कर ली जमानत बरादरी थाना क्षेत्र का मामला।

  • UP Uttarakhkand News LIVE: यूपी मदरसा एक्ट पर बड़ा फैसला
    सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला रद्द कर दिया है.

     

  • UP Uttarakhkand News LIVE: मथुरा में गोवर्धन पर दुर्घटना में कई घायल
    मथुरा गोवर्धन रोड पर लोडिंग मैजिक टेंपो ने सवारियों से भरे टैम्पो में टक्कर मार दी. जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनमें से तीन महिला श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मथुरा गोवर्धन रोड स्थित अड़ींग बाईपास पर मथुरा से गोवर्धन जा रहा लोडिंग मैजिक टेंपो ने गोवर्धन से सवारियां लेकर आ रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को मथुरा रेफर किया गया है.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: सरकार जनकल्याण के लिए सरकार ले सकती है आपकी निजी संपत्ति?
    जनकल्याण के लिए किसी की निजी संपत्ति सरकार ले सकती है या नहीं, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह सकते. सार्वजनिक हित में निजी संपत्ति की समीक्षा हो. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने बहुमत से पिछले आदेश को पलट दिया है. बहुमत के फैसले में चीफ जस्टिस ने तय किया है कि हर निजी संपति को सामुदायिक भौतिक संसाधन नहीं माना जा सकता. कुछ खास संसाधनों को ही सरकार सामुदायिक संसाधन मानकर इनका इस्तेमाल सार्वजनिक हित के लिए कर सकती है, सभी संसाधनों का नहीं.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा विवाद मामले पर टली सुनवाई
    श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा विवाद मामले पर SC में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को हिंदू पक्ष की ओर से दायर मुकदमों की मेन्टेनबिल्टी पर अपनी संक्षिप्त लिखित दलीलें जमा कराने को कहा है.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: अब किसान नहीं होगा परेशान !

  • UP Uttarakhkand News LIVE: उत्तराखंड में सहकारिता के चुनाव आगे खिसके
    उत्तराखंड में 21, 22 नवंबर को होने वाले सहकारी समितियों के चुनाव की तारीख बदल गई है. 21, 22 नवंबर की जगह अब 16 और 17 दिसंबर को चुनाव होंगे. केदारनाथ उपचुनाव के कारण सहकारी समितियों के चुनाव आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसादत्त पांडेय की ओर से संशोधित तारीख के आदेश जारी किए गए हैं.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: बाबा सिद्धीकी हत्या मामले में अपडेट
    NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से एक और पिस्टल बरामद किया है, यह हथियार (पिस्टल) रुपेश मोहोल के घर से बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में यह पांचवे हथियार की बरामदगी है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस मामले में उन्हें अब भी एक हथियार और तीन जिन्दा कारतूस की तलाश है. क्राइम ब्रांच का मानना है कि इस मामले में करीब 6 हथियार मुंबई लाये गए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच की 5 टीमें अभी भी बाबा सिद्धीकी हत्याकांड मामले में अन्य राज्यों में हैं, ये टीमें हरियाणा और राजस्थान में इस वक्त आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. जबकि हत्याकांड में मास्टरमाइंड जीशान की तलाश में हरियाणा में टीमें लगाई गई हैं.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: पूर्व सांसद सहित 32 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
    मुजफ्फरनगर - पूर्व सांसद सहित 32 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति जनसभा करने पर मुकदमा दर्ज, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में की थी जनसभा, पूर्व सांसद कादिर राणा व 12 नाम दर्ज व 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, चुनावी जनसभा के दौरान मार्ग था अवरुद्ध, उपचुनाव को लेकर फरीदपुर में थी जनसभा,

  • UP Uttarakhkand News LIVE: केदारनाथ की चल विग्रह डोली का अज्ञात वास में रात्रि प्रवास 
    ग्यारहवें ज्येार्तिलिंग भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली उस स्थान पर रात्रि प्रवास किया, जिस स्थान को भगवान शिव के अज्ञात वास के नाम यानि गुप्तकाशी के नाम से भी जाता है. यह वहीं स्थान हैं जिससे तीन काशियों के नाम से जाना जाता है. पहला बनारस काशी, दूसरा उत्तर काशी, तीसरा गुप्काशी यानि वो स्थान जहां पंचमुखी पंचकेदार विराजते है. भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली अपने दूसरे पड़ाव गुप्तकाशी से अपने शीतकालीन पड़ाव उखीमठ के लिए रवाना हो गयी है.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: रायबरेली पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 
    शहीद चौक का उद्घाटन करेंगे राहुल 
    PMGSY सड़कों का करेंगे लोकार्पण 

  • UP Uttarakhkand News LIVE: छठ को लेकर गुलजार बाजार

  • UP Uttarakhkand News LIVE: भाजपा नेता के स्कूल प्रिंसिपल को मारी गोली
    मुरादाबाद में बीजेपी नेता शम्मी भटनागर के स्कूल प्रिंसिपल को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है. जिसका खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि प्रिंसिपल पैदल स्कूल जा रहे हैं, तभी पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए और सिर में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. ये घटना मझोला थाना क्षेत्र के लाकडी क्षेत्र की है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

  • UP Uttarakhkand News LIVE: डकैतों ने पूरे परिवार को बनाया बंधक
    बरेली में डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बना कर की 17 लाख की डकैती, पूरे परिवार को चारपाई से बांधकर डाला 17 लाख का डाका, दीवार फांदकर घर मे घुसे थे नकाबपोश बदमाश, 2 घंटे तक मचाई लूटपाट,  20 तोले सोना, आधा किलो चांदी के जेवर लेकर डकैत हुए फरार, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर जसरथपुर गांव की घटना

  • UP Uttarakhkand News LIVE: छठ महापर्व की शुरुआत
    देवरिया जनपद में छठ महापर्व की शुरुआत नहाए खाए के साथ आज शुरू हो चुकी है. आज महिलाएं पवित्र नदी में स्नान कर अपना व्रत शुरू कर देती हैं. महिलाएं एक टाइम केवल प्रसाद ग्रहण करती हैं. वह भी मीठा भोजन ग्रहण करती हैं बाकी दिन उपवास रहती हैं.
    जनपद के मंदिर, बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. दुकानों के स्टाल लगे हुए हैं. जहां लोग प्रसाद की खरीदारी कर रहे हैं. छठ महापर्व का उत्साह पूरे जनपद में देखने को मिल रहा है. 

  • UP Uttarakhkand News LIVE: जिला अस्पताल पहुंचे बीजेपी नेता

  • UP Uttarakhkand News LIVE: बरेली के विकास भवन में साधु की पिटाई
    कारोबारी ने गृहस्थ आश्रम छोड़ा, घरवालों ने उनके गुरु को पीटा, साधु जयदेव शास्त्री पर व्यापारी को गृहस्थी से दूर करने का आरोप, विकास भवन में जयदेव शास्त्री पर कारोबारी के घरवालों ने बोला हमला, पुलिस ने साधु को हमलावरों से बचाया, सूचना मिलते ही थाने पहुंच गए साधु के कई शिष्य, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला निपटाया, बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र का मामला

  • UP Uttarakhkand News LIVE: रायबरेली दौरे पर सांसद राहुल गांधी 

  • UP Uttarakhkand News LIVE: सलमान खान को फिर मिली धमकी
    मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान को धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ की मांग की गयी है या फिर मंदिर में सलमान खान माफी मांगने को कहा गया है. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

  • UP Uttarakhkand News LIVE: हमीरपुर में दबंगों की दबंगई 
    हमीरपुर में दबंगों ने मां बेटे को पीटा, गाली गलौच करने से मना करने पर की मारपीट, बेटे को बचाने दौड़ी मां के साथ भी दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, मझगवां थाना क्षेत्र के टोलारावत गांव का मामला

  • UP Uttarakhkand News LIVE: ससुरालियों पर दहेज और हत्या का मुकदमा
    हमीरपुर में ससुरालियों पर दहेज और हत्या का मुकदमा दर्ज, मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, बीते 28 अक्टूबर को फांसी के फंदे से लटका मिला था विवाहिता का शव, ससुरालियों पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया दर्ज, मझगवां थाना क्षेत्र का मामला

  • UP Uttarakhkand News LIVE: नई DGP नियमावली पर अखिलेश का तंज
    सुना है नई व्यवस्था बनाई जा रही है-अखिलेश
    'बड़े पुलिस अफसर का कार्यकाल बढ़ेगा'
    '2 साल बढ़ाने की व्यवस्था हो रही है'
    'व्यवस्था बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं'

  •  Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिन के अंदर एक और धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. यह धमकी एक युवती की पोस्ट को रीपोस्ट कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपित की पहचान की.

     

  •  Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिन के अंदर एक और धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. यह धमकी एक युवती की पोस्ट को रीपोस्ट कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपित की पहचान की.

     

  • Lucknow News:  लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई
    बम की धमकियों के बाद सुरक्षा बढ़ी
    विमान में चढ़ने से पहले भी हो रही चेकिंग
    CISF ने भी रनवे पर बढ़ाई पेट्रोलिंग

  • Lucknow News:  लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई
    बम की धमकियों के बाद सुरक्षा बढ़ी
    विमान में चढ़ने से पहले भी हो रही चेकिंग
    CISF ने भी रनवे पर बढ़ाई पेट्रोलिंग

  • UP News LIVE: योगी मंत्रिमंडल से जुड़ी बड़ी खबर
    बीजेपी संगठन चुनाव के बाद होगा बदलाव
    योगी मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल

     

  • UP News LIVE: योगी मंत्रिमंडल से जुड़ी बड़ी खबर
    बीजेपी संगठन चुनाव के बाद होगा बदलाव
    योगी मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल

     

  • up by election 2024 live updates: गाजियाबाद- अखिलेश यादव गाज़ियाबाद के दौरे पर, शहर विधानसभा सीट पर होने प्रत्याशी के लिए करेंगे वोट की अपील. यूपी उपचुनाव (UP By-Election) को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने पार्टी के प्रत्याशी (Candidate) के पक्ष में प्रचार के लिए मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) आ रहे हैं। 
  • up by election 2024 live updates: गाजियाबाद- अखिलेश यादव गाज़ियाबाद के दौरे पर, शहर विधानसभा सीट पर होने प्रत्याशी के लिए करेंगे वोट की अपील. यूपी उपचुनाव (UP By-Election) को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने पार्टी के प्रत्याशी (Candidate) के पक्ष में प्रचार के लिए मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) आ रहे हैं। 
  • up by election 2024 live updates: गाजियाबाद- अखिलेश यादव गाज़ियाबाद के दौरे पर, शहर विधानसभा सीट पर होने प्रत्याशी के लिए करेंगे वोट की अपील. यूपी उपचुनाव (UP By-Election) को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने पार्टी के प्रत्याशी (Candidate) के पक्ष में प्रचार के लिए मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) आ रहे हैं। 
  • up by election 2024 live updates: गाजियाबाद- अखिलेश यादव गाज़ियाबाद के दौरे पर, शहर विधानसभा सीट पर होने प्रत्याशी के लिए करेंगे वोट की अपील. यूपी उपचुनाव (UP By-Election) को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने पार्टी के प्रत्याशी (Candidate) के पक्ष में प्रचार के लिए मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) आ रहे हैं। 
  • up by election 2024 live updates: रायबरेली में राहुल गांधी का एक दिवसीय दौरा कल:विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास, दिशा की बैठक में लेंगे हिस्सा.कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी कल एकदिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी सबसे पहले फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरेंगे, वहां से सीधे रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे के शहीद चौक पर पहुंचकर पीएमजीएसआरई योजना के तहत बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट परिसर में बचत भवन में आयोजित दिशा बैठक (अनुश्रवण समिति की बैठक) में भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, रायबरेली में अनुश्रवण समिति की बैठक करीब 3 साल बाद हो रही है। इससे पहले यह बैठक नहीं हो पाई थी क्योंकि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को बैठक की सभापति और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी को उपसभापति बनाया गया था। लेकिन अब लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी सांसद बने हैं, जिसके चलते इस बार अनुश्रवण समिति के सभापति राहुल गांधी और उपसभापति किशोरी लाल शर्मा होंगे।
  • UP News LIVE: आजमगढ़ से बड़ी खबर 
    हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष को धमकी 
    24 घंटे में जान से मारने की मिली धमकी 
    लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी गई धमकी 
    सीएम और पीएम को भी मारने की धमकी दी 

     

  • UP News LIVE: आजमगढ़ से बड़ी खबर 
    हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष को धमकी 
    24 घंटे में जान से मारने की मिली धमकी 
    लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी गई धमकी 
    सीएम और पीएम को भी मारने की धमकी दी 

     

  • UP News LIVE: यूपी मदरसा एक्ट की संवैधानिकता को चुनौती देने का मामला, सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच कल सुनाएगी इस मामले पर फैसला
    सुबह 10.30 बजे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनायेगी फैसला, यूपी मदरसा एक्‍ट संवैधानिक है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा तय। यूपी के मदरसा एक्ट को रद्द करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देने वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था। मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते ये क़ानून राज्य सरकार ने पास किया था। याचिका में हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे मनमाना बताया गया है। हालांकि मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी जिसके चलते मदरसा एक्ट के तहत मदरसो में पढ़ाई अभी चल रही है। अब सुप्रीम कोर्ट को मदरसा एक्ट की संवैधानिकता पर विचार करना है।
  • up by election 2024 live updates: योगी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला 
    अब यूपी में ही तय होगा DGP , चयन, निर्देशावली 2024 को कैबिनेट की मंजूरी
    हाईकोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में कमेटी 
    कमेटी करेगी DGP का चयन
    योगी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला 

  • UP Politics News LIVE updates: झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 नवंबर को झारखंड दौरे पर हैं.  वह कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.  इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ बड़कागांव और जमशेदपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

     

  • up by election 2024 live updates: यूपी उपचुनाव का 'रण'
    तारीख से बदलेंगे समीकरण !
    यूपी उपचुनाव की बदली तारीख 
    अब 20 नवंबर को मतदान 

     

  • up by election 2024 live updates:  उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर भड़के शिवपाल 
    बीजेपी नकारात्मक सोच की पार्टी है-शिवपाल 
    'बीजेपी उपचुनाव की तैयारी नहीं कर पाई'
    'इसलिए उपचुनाव की तारीख बढ़ानी पड़ी'

     

  • UP Politics News LIVE updates:ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला 
    अखिलेश यादव की कोई वैल्यू नहीं हैं-राजभर 
    अखिलेश ने OBC को धोखा दिया है-राजभर
    कटेहरी में BJP 20 हजार वोट से जीतेगी-राजभर 
    2022 में मैं उनके साथ था कुछ सीट जीत भी गए 

     

  • UP Politics News LIVE updates: भाजपा संगठन चुनाव के बाद योगी मंत्रिमंडल में होगा फेर बदल यूपी में भाजपा के संगठन चुनाव के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेर बदल हो सकता है संगठन चुनाव की प्रक्रिया जनवरी के अंत तक पूरी होगी उसके बाद योगी मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव हो सकता है प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सरकार का हिस्सा हो सकते हैं कुछ मंत्रियों के विभागों में कटौती की जा सकती है तो कुछ नए चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है जितेन प्रसाद और अनूप प्रधान वाल्मीकि के सांसद बनने के बाद से उनके मंत्री पद रिक्त चल रहे हैं कुछ नए चेहरों को सरकार में जगह मिल सकती है पीडब्ल्यूडी विभाग पर भी कई लोगों की नजर बनी हुई है जितेंद्र प्रसाद के सांसद बनने के बाद पीडब्ल्यूडी के मंत्री का पद सबसे अधिक हॉट केक बना हुआ है एक पूर्व मंत्री की सरकार में वापसी हो सकती है कुछ दिनों पहले ही वह दिल्ली को साधने की पूरी कोशिश की है
  • Lucknow News:  लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई पिछले कुछ दिनों से लखनऊ से संबंधित 10 सीटों को बंद की धमकी मिल चुकी है ऐसे में विमान से लेकर एयरपोर्ट तक की सुरक्षा बढ़ाई गई है एयरलाइंस में विमान पर चढ़ने से पहले भी चेकिंग शुरू कर दिया साथ ही सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग भी रनवे एप्रन टैक्सी वे में बढ़ाई गई है हालांकि अब तक जितनी भी धमकियां मिली है सब फर्जी निकली है फिर भी एहतियातन सुरक्षा को बढ़ाया गया
  • Chhath Puja 2024 LIVE updates:कथा के मुताबिक, पुत्र को लेकर जब प्रियव्रत श्मशान गए और प्राण त्यागने लगे तो भगवान की मानस कन्या देवसेना प्रकट हुई और उन्हें देवी षष्ठी का व्रत करने को कहा. जिसके बाद कार्तिक शुक्ल षष्ठी को पुत्र की इच्छा से देवी षष्ठी का व्रत किया. जिसके बाद उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. ऐसा कहा जाता है कि तभी से पूजा का प्रचलन शुरू हुआ.

     

  • Chhath Puja 2024 LIVE updates:हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है. सनातन धर्म में इस पर्व को बहुत ही फलदायी माना गया है. मान्यता है कि छठ पूजा में विधि-विधान से छठी मैया और भगवान सूर्य की उपासना की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है. 

    एक अन्य पौराणिक कथा के मुताबिक, मनु स्वायम्भुव के पुत्र राजा प्रियव्रत को कोई संतान नहीं थी. जिसकी वजह से महर्षि कश्यप ने पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया तब महारानी मालिनी को यज्ञाहुति के लिए बनाई गई खीर दी. खीर के प्रभाव से उन्होंने एक मृत पुत्र को जन्म दिया. 

     

  • Chhath Puja 2024 LIVE updates: सबसे पहले किसने रखा छठ का व्रत, क्या है रामायण और महाभारत से जुड़ी कहानी
    Chhath Puja 2024: वैसे तो छठ पूजा यूपी-बिहार में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महापर्व को सबसे पहले किसने किया था? दरअसल, छठ महापर्व को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. जिसमें एक रामायण और महाभारत से भी जुड़ी है. पुराणों में कई कहानियों का जिक्र है.

    आपको बता दें, छठ महापर्व चार दिन तक चलता है. जिसकी शुरुआत नहाए- खाए के साथ होती है और समापन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर होता है. इस व्रत में लगातर 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखा जाता है और फिर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.

  • Chhath Puja 2024 LIVE updates:छठ पूजा के दौरान पीरियड में क्या करें?: यदि किसी महिला ने छठ व्रत का पालन करना शुरू किया है, तो इसे हर साल करना चाहिए और उसे बीच में छोड़ना नहीं चाहिए अगर छठ पूजा के समय पीरियड्स आ जाते हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यह मान्यता है कि पूजा में शारीरिक और मानसिक शुद्धता आवश्यक होती है, तभी छठी मइया प्रसन्न होती हैं. रख सकती हैं.

     

  • Chhath Puja 2024 LIVE updates: छठ महापर्व तिथि पंचांग के अनुसार, छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 05 नवंबर (Kab Hai Chhath Puja 2024) से हो रही है. वहीं, इसका समापन अष्टमी तिथि यानी 08 नवंबर को होगा. इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी.

     

  • Chhath Puja 2024 LIVE updates: भारत त्योहारों का देश है. यहां होली, दिवाली, रक्षाबंधन समेत बहुत से त्योहार मनाए जाते हैं. इन्हीं में से एक है छठ का पर्व. छठ, उत्तर भारत में जो बिहार से शुरू होकर झारखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी मनाया जाता है. यह पर्व कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है. छठ पूजा के दौरान महिलाएं भगवान सूर्य और छठी माई से अपने परिवार की समृद्धि और संतान की दीर्घायु की प्रार्थना करती हैं. इस दौरान बहुत से कड़े नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी होता है. इनमें से एक नियम यह है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं होती. इसके अतिरिक्त, इन दिनों महिलाओं का मंदिर में जाना भी निषेध होता है. आइए जानते हैं अगर महिलाओं के सामने ये परेशानी आती है तो उनको क्या करना चाहिए.

     

  • up by election 2024 live updates:  यूपी उपचुनाव का 'रण'
    तारीख से बदलेंगे समीकरण !
    यूपी उपचुनाव की बदली तारीख 
    अब 20 नवंबर को मतदान 

     

  • Chhath Pooja 2024: छठी मैया को पहला अर्घ्य कब? जानें  छठ पूजा के हर अर्घ्य का टाइम और डेट
    |Chhath Pooja 2024 Date: सनातन धर्म में छठ महापर्व की खास महत्व है. चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व बेहद कठिन माना जाता है. खास तौर से ये त्योहार यूपी, बिहार और झारखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धाभाव से छठ व्रत करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. आइए जानते हैं आस्था के इस पर्व का महत्व और सही तारीख.

     

  • UP News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई आज, सजा के खिलाफ दाखिल अपील हाईकोर्ट में आज होगी महत्वपूर्ण सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट आज मामले में सुनवाई करेगा, इरफान सोलंकी की तरफ से 7 साल की सजा को रद्द करने और जमानत पर रिहाई की मांग की गई है, मौजूदा समय में महराजगंज जेल में बंद हैं सपा नेता इरफान सोलंकी, सजा के चलते इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो चुकी है, महिला के घर में आगजनी समेत अन्य धाराओं में दर्ज मामले में हुई है सजा।
  • UP Politics News LIVE updates: UP News LIVE: राजेश्वर सिंह ने X पर किया पोस्ट 
    विवि के भूमि आवंटन की जानकारी दी 
    सीएम योगी का जताया आभार 
    'सरोजनीनगर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि'

  • UP News LIVE: राहुल गांधी का कल रायबरेली दौरा 
    शहीद चौक का उद्घाटन करेंगे राहुल 
    दिशा की बैठक में शामिल होंगे 

     

  • UP News LIVE: झारखंड, महाराष्ट्र में सीएम योगी की जनसभा 
    सीएम आज झारखंड से करेंगे प्रचार की शुरुआत 
    झारखंड में आज 3 रैली CM योगी 
    कोडरमा, हजारीबाग,जमशेदपुर में सीएम की रैली
    दोनों राज्यों में CM योगी की भारी डिमांड 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link