Diwali 2024 live updates: दीपावली के मौके पर सीएम योगी ने रामलला दर्शन के बाद बांटे उपहार, सरदार पटेल की जयंती पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन

प्रीति चौहान Thu, 31 Oct 2024-12:21 pm,

Diwali 2024 live updates: यूपी समेत देश भर में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. दीपोत्सव के बाद सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए. इससे पहले सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. अयोध्या में 500 साल बाद भव्य दिवाली मनाई जा रही है. अयोध्या की ये दिवाली खास है. यहां 25 लाख 12 हजार 585 दिए जले और 1121 लोगों ने आरती की. एक साथ 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. सीएम योगी आज रामलला के दर्शन करेंगे.

Diwali 2024 live updates: दीपोत्सव के बाद सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए. इससे पहले सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. आज दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. अयोध्या में 500 साल बाद भव्य दिवाली मनाई जा रही है. अयोध्या की ये दिवाली खास है. यहां 25 लाख 12 हजार 585 दिए जले और 1121 लोगों ने आरती की. एक साथ 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड  बने. सीएम योगी आज रामलला के दर्शन किए.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • Diwali 2024 live updates: 4 नवंबर को यूपी में वकीलों की हड़ताल का ऐलान  
    यूपी बार काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि 4 नवंबर को प्रदेश में वकील हड़ताल पर रहेंगे. यह फैसला गाजियाबाद में वकीलों और पुलिस की झड़प की घटना पर लिया गया है. वकीलों की मांग है कि जिला जज का तबादला किया जाए और वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है,  समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. 

  • Diwali 2024 live updates: सीएम योगी ने 185 करोड़ की योजनाओं की सौगात
    अयोध्या में दिवाली मनाने के बाद सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर दिवाली मनाने पहुंचे. सीएम ने यहां वनटांगिया के लोगों के साथ दिवाली मनाई और उन्हें 185 करोड़ की सौगातें दी. सीएम ने वनटांगिया में 74 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने अयोध्या की दिवाली का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या का दीपोत्सव इस साल पूरी दुनिया में छा गया. अयोध्या में 500 साल बाद ऐसी भव्य दिवाली मन रही है जैसी पहले कभी नहीं मनी. 

  • Diwali 2024 live updates:सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन
    श्रावस्ती - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन। एसएसबी 62वीं वाहिनी ने जवानों ने रन फ़ॉर यूनिटी में लिया हिस्सा। जवानों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाकर एकता के महत्व के प्रति लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर जवानों ने राष्ट्र की एकता को अक्षुण्य बनाए रखने की शपथ ली।

  • Diwali 2024 live updates:नियंत्रित होकर खदान में पलटा ट्रेक्टर
    ललितपुर - अनियंत्रित होकर खदान में पलटा ट्रेक्टर ,ट्रेक्टर में सवार एक किशोर की दबकर हुई मौत । महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिदरवाहा ग्राम के पास की घटना । ललितपुर - धोखाधड़ी कर जमीन किसी और बेच देने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का किया मुकद्दमा दर्ज । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजितापुरा मोहल्ले का मामला ।

  • Diwali 2024 live updates:अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई 
    बरेली बरेली में अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई बगैर लाइसेंस पटाखा बेच रहे दो दुकानदार गिरफ्तार बरेली में अवैध पटाखा गोदाम में हो चुका भीषण ब्लास्ट दीपावली पर अवैध पटाखा बेचने वालों पर पुलिस की नजर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस चला रही चेकिंग अभियान बारादरी पुलिस ने छापेमारी कर दो दुकानदार दबोचे अवैध विस्फोटक मामले में दर्ज किया गया केस.
  • Diwali 2024 live updates: सीएम योगी सड़क हादसे का लिया संज्ञान 
    मुख्यमंत्री जी ने जनपद बदायूं में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री जी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बदायूं में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

  • Diwali 2024 live updates:अयोध्या दौरे पर सीएम योगी
    दिवाली पर उपहार बांट रहे सीएम 
    दिवाली पर घर-घर खुशहाली 

     

  • Diwali 2024 live updates:सीएम योगी ने दी दिवाली की बधाई
    अधर्म पर धर्म की जीत का महापर्व-सीएम
    प्रकाश की जीत का पर्व-सीएम
    यही कामना है, जय सियारम-सीएम

  • Diwali 2024 live updates: सीएम धामी ने दीपावली की बधाई दी
    दीपावली प्रकाश का महापर्व- सीएम धामी
    'प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई'
    'ये पर्व जीवन में नई ऊर्जा लाए'

     

  • Diwali 2024 live updates: दिवाली पर एसपी की पहल
    गरीब बच्चों के साथ मनाई दिवाली

  • Diwali 2024 live updates: अयोध्या दौरे पर सीएम योगी
    रामलला के दर्शन के बाद सीएम का संबोधन
    'प्रदेशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं'
    दीयों से जगमगा उठी रामनगरी- सीएम 

     

  • Diwali 2024 live updates:  दिवाली का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम और उमंग के साथ मनाया जाता है. इस पर्व को सुख समृद्धि का प्रतीक माना गया है.  इस दिन दीपक जलाकर लोग अंधकार को दूर करते हैं. दिवाली की रात धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि रोशनी के इस पर्व में देवी लक्ष्मी और गणेश जी की विधि- विधान से पूजा करने व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

     

  • Diwali Laxmi Puja Samagri List in hindi: दिवाली का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम और उमंग के साथ मनाया जाता है. इस पर्व को सुख समृद्धि का प्रतीक माना गया है.  इस दिन दीपक जलाकर लोग अंधकार को दूर करते हैं और जीवन में प्रकाश लाते हैं

     

  • Diwali 2024 live updates: पूरे भारत में दिवाली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.  दिवाली (Diwali 2024) के शुभ अवसर पर लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते है.  घरों मे दीपक से सजाते हैं. बता दें कि दिवाली के अवसर पर लोग अपनों को मिठाईयां और तोहफा देते हैं. इस अवसर पर आप खूबसूरत शायरी भी साझा कर सकते हैं, जिससे अपनों को शुभकामनाएं दे सकें और इस खुशी को मनाएं.
    दिवाली की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे
    माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस जाए
    आपके घर में खुशियाँ और समृद्धि का वास हो।
    आपका जीवन सफलता से भरा हो। शुभ दीपावली!!
    दिवाली 2024 की मंगलकामनाएं.

     

  • Diwali 2024 live updates: दीपावली का जश्न
    आज देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है.

     

    अयोध्या ही नहीं, यूपी में इन स्थानों की दिवाली देखने वाली, उमड़ता है लाखों का सैलाब
     

     

  • Ayodhya Deepotsav 2024 Live updates: दीपोत्सव के बाद भगवान के दर्शन
    राम मंदिर पहुंचे सीएम योगी 
    सीएम ने रामलला के किए दर्शन

  • Ayodhya Deepotsav 2024 Live updates: दीपोत्सव के बाद भगवान के दर्शन
    हनुमान गढ़ी पहुंचे सीएम योगी 
    हनुमानगढ़ी में सीएम योगी ने किए दर्शन

  • Ayodhya Deepotsav 2024 Live updates: दीप प्रज्ज्वलन का नियत समय शुरू होते ही श्री राम जय राम जय जय राम के जयघोष के साथ एक-एक कर 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाए गए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों द्वारा कीर्तिमान रचने की घोषणा के साथ ही पूरी अयोध्या जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठी.

  • Diwali 2024 live updates: पीएम मोदी ने दीपावली की शुभकामनाएं
    देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।

  • Ayodhya Deepotsav 2024 Live updates: पीएम मोदी बोले- अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय!
    पीएम मोदी ने दीपोत्सव को   अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय बताया है। उन्होंने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा, अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय!
    भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है। अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।
    जय श्री राम!

  • Diwali 2024 live updates: अयोध्या से सीएम योगी का बड़ा आरोप 
    विरोधियों को इशारों-इशारों में रावण बताया  
    जो काम रावण ने किया वही 'ये' कर रहे-योगी 
    इशारों में शिवपाल-अखिलेश यादव पर निशाना 
  • Diwali 2024 live updates: रामनगरी में हुआ भव्य लेजर शो और आतिशबाजी 
    500 साल बाद...राम मंदिर वाली दिवाली 
    राममय छटा...रौशन हुई अयोध्या 
    1121 लोगों ने की आरती 

     

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates: दीपोत्सव पर रामलला के मंदिर और गर्भगृह की भव्य सजावट 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक रहेगी.  इन चार दिनों में श्रद्धालु रात 12 बजे तक गेट संख्या चार बी (लगेज स्कैनर पॉइंट) तक पहुंच कर मंदिर की भव्य सजावट का आनंद ले सकेंगे.

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates: अयोध्या की ये दिवाली खास 
    25 लाख 12 हजार 585 दिए जले 
    1121 लोगों ने की आरती 
    एक साथ बने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड 

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates: भव्य राम मंदिर में पहली दीपावली अद्भुत और अविस्मरणीय बनाने की पूरी तैयारी है. परिसर की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए बिहार से सेवानिवृत आईजी आशु शुक्ला को दायित्व सौंपा गया है।

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates:सीएम योगी ने दीपोत्सव की शुरूआत राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के सामने दीप जलाकर की. उनके साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. 

     

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates:सबसे पहले सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम के स्वरूप को माता सीता, लक्ष्मण और पवन पुत्र हनुमान का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. 

     

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates:2017 में शुरू हुए दीपोत्सव का कार्यक्रम में हर साल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. इस साल भी यहां दीपोत्सव के कार्यक्रम में अनोखा कीर्तिमान बनाते हुए 28 लाख दीप प्रज्वलित किए गए.

     

  • Diwali 2024 live updates:जैसे ही अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हुआ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मंत्रियों के साथ सरयू नदी के तट पर एक औपचारिक आरती की। यह भव्य उत्सव एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रतीक है, जिसमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से लाखों दीये जलाए जाते हैं.

     

  • Diwali 2024 live updates:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि अयोध्या का परिवर्तन डबल इंजन सरकार द्वारा अपना वादा पूरा करने का प्रमाण है और उन्होंने कहा कि इसी तरह का परिवर्तन काशी और मथुरा में भी होना चाहिए.

     

  • Diwali 2024 live updates: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाया जाता है. भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार दिवाली सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. 

     

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates:दिवाली पर सीएम धामी की खरीददारी 
    कुम्हारों से मिट्टी के दीपक खरीदे 
    CM धामी की दिवाली शॉपिंग 

     

  • Diwali 2024 live updates: अद्भुत, अलौकिक..अयोध्या
    25 लाख दीप जलेन, रंग बिखरे
    राममय छटा...रौशन हुई अयोध्या 
    500 साल बाद...राम मंदिर वाली दिवाली 

     

  • Diwali 2024 live updates: अयोध्या में 500 साल बाद राम का ऐसा अभूतपूर्व स्वागत, 25 लाख से ज्यादा दीयों, ड्रोन शो की देखें भव्य तस्वीरें
    Diwali Deepotsav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में दिवाली दीपोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम स्वरूप को स्वागत किया. वहीं शाम को राम मंदिर पर पहुंचकर दीप जलाकर भव्य और दिव्य दीपोत्सव का शुभारंभ किया. 

     

  • Diwali 2024 live updates:  रामनगरी के दीपोत्सव का आठवां संस्करण भी नया अध्याय लिख गया. इस वर्ष भी अयोध्या धाम ने लगातार सातवीं बार अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया गया. एक साथ 25 लाख 12 हजार 585 दीयों के प्रज्वलन का नया रिकॉर्ड बना है.

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates: इस कार्यक्रम में म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया सहित छह देशों के कलाकार भी शामिल होंगे. उत्तराखंड का एक राम लीला शो भी आयोजित किया जाएगा. उत्सव के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं क्योंकि सुचारू समारोह सुनिश्चित करने के लिए स्थल पर 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. यहां पढ़ें दिवाली से जुड़े हर अपडेट…

     

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates: अयोध्या में राम मंदिर को आज दीपोत्सव के लिए सजाया गया है. दीपोत्सव समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ लगभग 1,100 लोग सरयू नदी के तट पर एक विशेष आरती करेंगे.

     

  • Ayodhya Diwali 2024 live updates: देशभर में दीपावली के त्योहार को मनाने की तैयारियां पूरी हैं. भगवान राम की नगरी अयोध्या भी सज चुकी है. राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहली दिवाली है.

     

  • Diwali 2024 live updates: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही दीपावली
    सीएम योगी अयोध्या में सुबह सरयू अतिथि गृह से निकलकर हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन करेंगे
    मणिरामदास छावनी, कारसेवकपुरम में पूज्य संतगणों के साथ बैठक करेंगे सीएम
    रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए 10.30 बजे तक रवाना होंगे सीएम

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link