महाराष्ट्र चुनाव 2024: शरद पवार, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे... छह नवंबर से शुरू होगा महा विकास अघाडी का प्रचार
Advertisement
trendingNow12495808

महाराष्ट्र चुनाव 2024: शरद पवार, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे... छह नवंबर से शुरू होगा महा विकास अघाडी का प्रचार

Maharashtra Elections 2024: शरद पवार के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन- महा विकास अघाडी (एमवीए) का प्रचार अभियान 6 नवंबर से शुरू किया जाएगा.

महाराष्ट्र चुनाव 2024: शरद पवार, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे... छह नवंबर से शुरू होगा महा विकास अघाडी का प्रचार

Maharashtra Assembly Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए छह नवंबर को प्रचार अभियान शुरू करेगा. पवार ने कहा कि इस प्रचार अभियान अगुवाई वह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे. महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता ने कहा कि एमवीए राज्य के लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए उन्हें एक कार्यक्रम (सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम) पेश करेगा. 

पवार के अनुसार, विपक्षी गठबंधन का चुनावी अभियान उनकी, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शुरू होगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा था कि एमवीए छह नवंबर को मुंबई में एक संयुक्त रैली करेगा, जहां वह विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी समूह की ‘गारंटी’ जारी करेगा.

सीटों पर अनबन, क्या बोले शरद पवार

अपने गृह क्षेत्र बारामती में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह राज्य के लोगों की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं. कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में एमवीए के घटक दलों राकांपा (SP), कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के बीच दोस्ताना मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि केवल 10-12 सीटें ऐसी हैं जहां एमवीए के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. उनका कहना था, 'मुझे विश्वास है कि हम अगले कुछ दिनों में कोई समाधान ढूंढ लेंगे और समस्या को हल कर लेंगे.'

यह भी देखें: बीजेपी की टॉप लीडरशिप ने कराया था शिवसेना का बंटवारा! कांग्रेस नेता का सनसनीखेज दावा

एमवीए में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना (यूबीटी) ने 89 उम्मीदवार उतारे हैं, और राकांपा (एसपी) ने 87 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. एमवीए में शामिल कुछ छोटे दल छह सीट पर चुनावी मैदान में हैं, तीन विधानसभा क्षेत्रों पर कोई स्पष्टता नहीं है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को है. मतगणना 23 नवंबर को होगी. (भाषा)

Trending news