LIVE UP Uttarakhand News: डिंपल यादव ने लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कही बड़ी बात

प्रीति चौहान Feb 20, 2024, 16:02 PM IST

LIVE UP uttarakhand news: आज लखनऊ में बीजेपी की बड़ी बैठक है. सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लेंगे हिस्सा. Ground Breaking Ceremony का आज दूसरा दिन है. सीएम धामी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाएंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में कोर्ट में पेश होंगे. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 20 February 2024: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...

LIVE UP uttarakhand news: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर फाइनल फैसला आज हो सकता है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच आज मुलाकात भी इसी पर टिकी है. अखिलेश 27 लोकसभा सीटों पर सपा के उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या दोनों दलों के बीच गठबंधन हो पाता है या नहीं. वहीं अमित शाह के बयानों के मसले पर 

नवीनतम अद्यतन

  • श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज
    अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. तय समय सीमा के भीतर मंदिर निर्माण को लेकर बैठक हो रही है. दिसंबर 2024 तक मंदिर का द्वितीय तल और 2025 तक सभी निर्माण कार्य समाप्त करने पर मंथन हो रहा है.

  • LIVE UP Uttarakhand News: कानपुर देहात में मधुमक्खी के हमले से किसान की मौत से हड़कंप 

    मधुमक्खियां के हमले से तीन किसान हुए घायल तीनों को भेजा गया. अस्पताल इलाज के दौरान एक किसान की मौत बाकी दोनों किसानों का इलाज चल रहा है. परिजनों में मची चीख पुकार फसलों की रखवाली के लिए खेत पर गए थे किसान. मधुमक्खियां के हमले से 53 वर्षीय किसान भगवान दास की मौत हो गई. डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव की घटना

     

  • LIVE UP Uttarakhand News: स्वामी प्रसाद ने रामगोपाल पर फोड़ा बम

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा नेता और सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर सियासी बम फोड़ा है. उन्होंने कहा कि जब तक वो पार्टी में रहेंगे, तब तक पार्टी में अंधेरा छाया रहेगा. 

  • LIVE Updates: एसटी हसन बोले, सपा और कांग्रेस का गठबंधन होगा

    सपा सांसद एसटी हसन का कहना है कि सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो जाएगा. कुछ छोटे नेता अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं. 

  • ये समाजवादी पार्टी की विचारधारा के विपरीत जा रहे हैं.
    अखिलेश यादव ने नही बढ़ाई समाजवादी विचारधारा और नही चले मुलायम सिंह यादव के पदचिन्हों पर. बड़े दुःख की बात है. जब भी सही रास्ते में आएंगे मैं उनका स्वागत करने की कोशिश करूँगा. वो रास्ता भटक गए हैं. परिसिथितियां अनुकूल नहीं रही. वैचारिक मतभेद अलग हैं और आपसी मनभेद अलग हैं. 2 फरवरी को दिल्ली में करेंगे अपनी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की घोषणा। उनके कार्यकर्ता जो कहेंगे उसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.

     

  • काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी
    मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का प्रकट किया आभार काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था. अब, रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम-अमृतसर के मध्य ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है. रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है. 

  • अखिलेश यादव को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा
    स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव के नाम पत्र लिख जानकारी दी है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया है. साथ ही मौर्य ने बताया कि नैतिकता के आधार पर उन्होंने MLC पद से भी इस्तीफा दे दिया है.

  • बद्रीनाथ हाइवे पर जान लगने से लोग परेशान
    कर्णप्रयाग में बद्रीनाथ हाइवे पर लग रहा घंटों जाम. घंटों जाम लगने से मुसाफिर जाम में फंसे, जाम खोलने में पुलिस के छुटे पसीने. यात्रा शुरू होने में कम ही समय है. 

  • लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यलय में अखिलेश यादव कर रहे बैठक
    LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अखिलेश यादव कर रहे हैं बैठक. पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और विधायक भी बैठक में हैं मौजूद. आज शाम को हो सकती है अखिलेश और राहुल गांधी की मुलाकात. 

  • मुरादाबाद में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हो सकती हैं प्रियंका गांधी
    सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 24 फरवरी को मुरादाबाद में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हो सकती हैं. 

  • यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र
    बिजनौर: यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त कराने के लिए सड़क पर उतरे अभ्यर्थी. कई संख्या में पहुंचे अभ्यर्थीयों ने किया नगर बिजनौर में जोरदार प्रदर्शन. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थीयों ने लगाया पेपर वायरल होने का गंभीर आरोप. सीएम योगी से लगाई परीक्षा दोबारा कराने की गुहार. 

  • जानें किस मामले में मिला राहुल गांधी को जमानत. 
    4 अगस्त 2028 को भाजपा के नेता विजय मिश्रा ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री को हत्या का ‘‘अभियुक्त’’ बताया था. बता दें कि अब इस मामलें में राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. 

  • UP: सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, कितनी देर पहले मिला सॉल्व पेपर? पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा
    यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ या 150 में से 114 के क्रमवार सवालों के जवाब मिलना महज एक इत्तेफाक रहा. मैनपुरी में जिस युवक के पास से इन सवाल और जवाबों की पर्ची मिली, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा कि पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. 

     

  • UP News: मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत
    मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत मिली.

     

  • UP News: कांग्रेस सांसद पहुंचे सुल्तानपुर कोर्ट
    उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2018 के मानहानि मामले में सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे.

     

  • UP News:  आचार्य सत्येंद्र दास ने सीएम धामी  का दिया धन्यवाद 
    अयोध्या: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "...उत्तर प्रदेश का मंत्रिमंडल और अन्य राज्यों का मंत्रिमंडल यहां दर्शन के लिए आ चुका है. मुझे उम्मीद है कि भाजपा शासित प्रदेशों के सभी लोग यहां आकर दर्शन करेंगे. हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल का स्वागत करते हैं... मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करता हूं कि वे अपने मंत्रिमंडल के साथ यहां आ रहे हैं."

     

  • चमोली में बर्फबारी जारी
    चमोली: मशहूर स्की रिजॉर्ट औली एक बार फिर से बर्फ की आगोश में आ चुका है और अभी भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी है, ऐसे में आने वाले 24 से 36घंटे तक पहाड़ों में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने वाला है. रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के बीच औली की वादियां एक बार फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार दिखाई दे रही है, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, ऐसे में एक बार फिर से औली गुलजार हो सकता है, स्थानीय पर्यटन व्यवसाय और औली आने वाले पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी सौगात साबित हो रही है, वही बर्फबारी के चलते अचानक से ठंड का प्रकोप भी पहाड़ों में बढ़ गया है.

     

  • UP News: सीएम धामी कैबिनेट मंत्री संग अयोध्या रवाना
    देहरादून: देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए रवाना होते समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने "जय सिया राम" का उद्घोष किया. 

  •  UP News: संबलपुर से अयोध्या जाएगी आस्था स्पेशल ट्रेन
    ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

     

  •  UP News: राम मंदिर दर्शन के लिए लोगों में उत्साह - धर्मेंद्र प्रधान
    लोगों में राम मंदिर के दर्शन के लिए उत्साह है. देश में एक नई अध्यात्मिकता का जागरण हुआ है - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 

     

  • UP-UK News Live:  निर्विरोध निर्वाचित होंगे महेंद्र भट्ट 
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज राज्यसभा के लिए होंगे निर्विरोध निर्वाचित. नामांकन वापसी का आखिरी दिन. आज 3:00 बजे के बाद विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर देंगे चुनाव प्रमाण पत्र. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के राज्यसभा में निर्वाचन के बाद प्रदेश कार्यालय में होगा बड़ा जश्न. बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे भाजपा कार्यकर्ता.

     

  • UP News: कुत्तों के झुंड ने किया मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला
    बिजनौर--बिजनौर मे खूंखार कुत्तों का आतंक। आवारा कुत्तों के झुंड ने किया मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला।गंभीर घायल मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत। बिजनौर तहसील के गांव नंगला माहेश्वरी गांव का मामला।

  • UP News Live: बलिया- ट्रैक्टर और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल. ट्रैक्टर सवार दो मजदूरों सहित दो बाइक सवार की मौके पर हुई मौत. देर रात बाइक को बचाने में हुआ सड़क हादसा. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. नगर थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के पास का मामला.
  • UP News Live:  मुरादाबाद को लेकर समाजवादी पार्टी समझौते के मूड में नहीं है और कांग्रेस मुरादाबाद छोड़ने को तैयार नहीं है. कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी से बिजनौर की सीट भी मांग रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ना तो मुरादाबाद और ना ही बिजनौर देने को तैयार है.

  • Dehradun News Live: देहरादून-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज राज्यसभा के लिए होंगे निर्विरोध निर्वाचित. नामांकन वापसी का दिन आज. 3:00 बजे के बाद विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर देंगे चुनाव प्रमाण पत्र. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के राज्यसभा में निर्वाचन के बाद प्रदेश कार्यालय में होगा बड़ा जश्न. बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे भाजपा कार्यकर्ता.

  • किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी बड़ी ख़बर 
    सरकार के MSP प्रस्ताव को खारिज किया 
    कल दिल्ली कूच का किया ऐलान 
    23 फसलों पर MSP लागू करने की मांग 

     

  • 1 समाजवादी पार्टी द्वारा गठबंधन की सीटों के एकतरफा एलान से इंडिया गठबंधन में दरार पड़ी
    2-कांग्रेस अपनी प्रथम वरीयता वाली सीटें छोड़ने को तैयार नहीं है, जबकि सपा इन सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है
    3जिन नेताओ ने कांग्रेस छोड़कर सपा जॉइन की उनको सपा ने टिकट दिया लेकिन सपा उन सीटो पर उम्मीदवार उतार रही है जहां पर सपा छोड़कर टिकट की चाह में नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके है 
    4 कांग्रेस की न्याय यात्रा में अखिलेश के शामिल न होने से भी गठबंधन में दरार पड़ी
    5 सबसे बड़ी वजह कांग्रेस का ज्यादा सीट मांगना और सपा का कम सीट देना
    6.कांग्रेस से हरेंद्र मलिक, अनु टंडन आये थे जिनको टिकट दिया सपा ने 
    7.सपा से छवि वर्मा रवि वर्मा गए थे कांग्रेस उनकी सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया सपा ने
  • Dehradun News Live:  22 फरवरी को हेलीकॉप्टर सेवा की होगी शुरुआत 
    देहरादून से पिथौरागढ़ चंपावत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की होगी शुरुआत. प्रदेश सरकार एयर कनेक्टिविटी को कर रही है मजबूत. पर्यटन के नजरिए से भी मिलेगा काफी लाभ. देहरादून से चंपावत पिथौरागढ़ जाने वालों को मिलेगा लाभ.

  • हल्द्वानी हिंसा से जुड़ी बड़ी ख़बर 
    बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू हटाया गया
    हिंसाग्रस्त इलाके से पूरी तरह हटा कर्फ्यू  
    हल्द्वानी में हालात पूरी तरह सामान्य 

  • लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस 
    कांग्रेस महिला मोर्चे की होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक. लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा.

  • Dehradun News Live: विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारी तेज
    देहरादून-विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारी तेज. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान,विधानसभा के बजट सत्र को लेकर की जा रही है तैयारी. 26 फरवरी से बजट सत्र है प्रस्तावित. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, प्रदेश वासियों को मिलेगा अच्छा बजट. महिलाओं ,किसानों ,युवाओं पर किया जा रहा है फोकस. बेहतर बजट लेकर आएगी प्रदेश सरकार. आम लोगों के सुझाव पर तैयार किया गया है बजट.

     

  • सोनभद्र- घरेलू विवाद में पति ने अपने गले पर फेरा चाकू. गम्भीर रूप से हुआ जख्मी. परिजन आनन फानन में लेकर पहुंचे सी एच सी घोरावल. जहां भर्ती कर चिकित्सकों ने किया इलाज. पत्नी से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद. घायल चंदन 23 वर्ष पुत्र तौलन निवासी ग्राम खुटहा. घोरावल कोतवाली क्षेत्र की घटना.

     

  • Lucknow News: अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर खास नजर
    एसटीएफ-एलआईयू को कक्ष निरीक्षण का जिम्मा यूपी बोर्ड के सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर. यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के स्पेशल टास्क फोर्स लोकल इंटेलिजेंस कक्ष निरीक्षक के रूप में होंगे शामिल. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर खास नजर. 22 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा.
  • लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच किसे कितनी सीटें मिलेंगी ये अभी भी तय नहीं हो पाया है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (SP) ने कांग्रेस को राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीट देने की पेशकश की है. सपा की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर 17 सीटें देने की बात कही गई है.  हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस का आधिकारिक जवाब नहीं आया है. आपको बता दें कि इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की थी.

    लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सपा का ओबीसी कार्ड
    सपा का पूरा फोकस ओबीसी वोट पर है. ओबीसी वर्ग भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक है. अभी तक सपा ने 27 उम्मीदवार उतारे हैं. उसमें से दूसरी सूची में 11 में से 4 गैर यादव ओबीसी शामिल हैं. पहली सूची में 16 में से 8 गैर यादव ओबीसी प्रत्याशी उतारे हैं. अभी तक 27 उम्मीदवार में से कुल 15 ओबीसी हैं.

    सपा ने ऑफर की ये सीटें
    समाजवादी पार्टी ने यूपी में कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटें देने की ऐसे समय में पेशकश की है जब राज्य में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है.सपा ने जिन सीटो की पेशकश कांग्रेस को की है उनमें, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी ,अमरोहा ,बागपत, सहारनपुर, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर ,फतेहपुर सीकरी, हाथरस ,झांसी, बाराबंकी ,कानपुर, सीतापुर ,कैसरगंज और महाराजगंज है.

  • UP News Live: टाइमर बम मामले में NIA का एक्शन 
    NIA की टीम पहुंची मुजफ्फरनगर 
    आरोपियों के घर जाकर की जांच 

  • आज अयोध्या आयेगी धामी कैबिनेट 
    मंत्रियों के साथ अयोध्या जाएंगे सीएम धामी 
    रामनगरी में करेंगे रामलला के दर्शन 

  • आगरा-जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का बदला गया नाम
    मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा मेट्रो स्टेशन
    शासन के आदेश के बाद बदला जामा मस्जिद स्टेशन का नाम
    UPMRC ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग लगाई
    फरवरी के अंत में पीएम मोदी मेट्रो का कर सकते है उद्घाटन

  • UP News Live: हरदोई में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप,लोगों ने फायरिंग करने का आरोप लगाकर सड़क पर लगाया जाम
    हरदोई में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप
    लोगों ने फायरिंग करने का आरोप लगाकर सड़क पर लगाया जाम
    मकान पर आकर फायरिंग करने का लगाया आरोप
    सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरूद्ध की नारेबाजी
    सीओ सिटी पहुंचे पुलिस बल के साथ लोगों को समझाया
    सीओ ने फायरिंग की घटना से किया इंकार कहा सभी विन्दुओ पर हो रही जांच

     

  • हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर

    वनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू पूर्ण रूप से हटाया गया

    हालात सामान्य, पटरी पर लौटी जिंदगी

    डीएम नैनीताल ने जारी किया आदेश

  • UP News Live:  लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सपा का ओबीसी कार्ड सपा का पूरा फोकस ओबीसी वोट पर भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक है ओबीसी वर्ग अभी तक सपा ने 27 उम्मीदवार उतारे उसमें से पहलीं सूच में 11 में से 4 गैर यादव ओबीसी शामिल. दूसरी सूची में 16 में से 8 गैर यादव ओबीसी प्रत्याशी उतारे. अभी तक 27 उम्मीदवार में कुल 15 ओबीसी है

  • UP Weather Update मंगलवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात को बारिश हुई. हवा में ठंडक महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार अब 20 फरवरी को एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी की ही संभावना है. यूपी के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़त हुई है. आज से कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है।

    तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबादी
    सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबादी हुई. इसके चलते सर्दी के मौसम ने दोबारा से करवट ले ली है.  इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि आने वाले एक दो दिन में तेज हवाओं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की भी आशंका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मौसम बदलने का अनुमान जारी किया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अभी दो दिन ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है,

  • UP News Live: मुजफ्फरनगर में NIA टीम की दस्तक
    टाइमर बम मामले में NIA टीम पहुंची मुजफ्फरनगर, पुलिस अधिकारियों व ख़ुफ़िया विभाग से जुटाई जानकारी. आरोपियों के घर जाकर की जांच पड़ताल. दो दिन पहले 4 बम के साथ दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार. नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपूरी का था मामला.
  • UP News Live:  हथियारों से लैस दबंगों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत
    हरदोई-मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक और तमंचे से की फायरिंग. पीड़ित युवकों ने भागकर बचाई जान. दबंगों की फायरिंग से खफा स्थानीय लोगों ने सड़क पर लगाया जाम. मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर खुलवाया जाम. एक घंटे तक आवागमन रहा बाधित. कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के बावन चुंगी का मामला.

  • Lucknow News: आज तय होगा लोकसभा चुनाव का पूरा फाइनल 
    यूपी प्लान आचार संहिता लगते ही कितनी रैली होनी है इस पर तय होगा प्लान. आज के प्लान में सीएम योगी ,प्रधानमंत्री,अमित शाह,जेपी नड्डा की यूपी के हर लोकसभा को कवर करने के लिए बनेगा. रैली प्लान प्रत्याशियों के नामों की घोषणा से पहले आज सबसे बड़ी बैठक. दिल्ली में आगामी दिनों में होने वाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक से पहले यूपी भजपा की बड़ी बैठक. सीएम योगी,बैजयंत पांडा, धर्मपाल सिंह,भूपेंद्र चौधरी,दोनों डिप्टी सीएम,सभी मोर्चो के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी रहेंगे मौजूद. दिल्ली में हुई बैठक में तय हुए एजेंडे को पूरा करने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी जाएगी.
  • देहरादून- उत्तराखंड की पुष्कर धामी कैबिनेट करेगी राम लला के दर्शन
    सुबह 9 बजे स्टेट प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अयोध्या होंगे रवाना
    मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ कैबिनेट के मंत्री रहेंगे मौजूद
    कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
    कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
    कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे मौजूद
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पारिवारिक कारणों के चलते नहीं जाएंगे अयोध्या

  • निगम,आयोग,बोर्ड में जगह पाने की चाहत रखने वालों से जुड़ी खबर 
    अब लोकसभा चुनाव के बाद जारी होगी नए नामों की सूची. लोकसभा चुनाव में जगह न पाने वाले बगावत न करें इसको देखते हुए रोकी गयी सूची. पूर्व विधायक,पूर्व सांसद,पूर्व नौकरशाह समेत कई लोगों को इन बोर्ड आयोग और निगमों में एडजस्ट करना था. अब लोकसभा चुनाव के बाद दुबारा से तैयार होगी सूची. लोकसभा चुनाव के दौरान अभी दूसरे दलों से आने वाले प्रभावशाली नेताओं को भी इस सूची में किया जाएगा एडजस्ट.
  • Lucknow News: आज लखनऊ में बीजेपी की बड़ी बैठक 
    पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों को बुलाया
    सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लेंगे हिस्सा 

     

  • UP News Live: असीम अरुण का विपक्ष पर बड़ा बयान 
    इंडी गठबंधन केवल सत्ता के लिए साथ 
    स्वामी प्रसाद के सपा छोड़ने पर बोले असीम 
    केवल सत्ता के लिए थे साथ- असीम 

  • UP News Live: महाराजगंज में GBC 4.0 का आयोजन
    केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी शामिल 
    मील का पत्थर शामिल होगा GBC- पंकज चौधरी

  • UP News Live: यूपी की राजनीति की बड़ी ख़बर 
    अखिलेश-राहुल की आज हो सकती है मुलाकात 
    दोनों नेताओं के बीच सीटों पर बातचीत संभव 
    अखिलेश ने 17 सीटों का दिया ऑफर-सूत्र  

     

  • UP News Live: आज जिला कोर्ट में पेश हो सकते हैं राहुल 
    जिला कोर्ट ने दिया है पेश होने का आदेश 
    यात्रा के बाद कोर्ट में हो सकते हैं पेश 
    पेशी के बाद रायबरेली में शुरू करेंगे यात्रा 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link