UP News: हाईकोर्ट ने राजीव नयन मिश्रा की जमानत को किया मंजूर

प्रीति चौहान Oct 23, 2024, 20:42 PM IST

Uttar Pradesh by-election 2024 News: राजीव नयन ने गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट में जमानत दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने आज राजीव नयन मिश्रा की जमानत को मंजूर कर लिया, अब राजीव नयन मिश्रा जमानत पर जेल से बाहर आ जाएगा.

Uttar Pradesh by-election 2024 News: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है. राजीव नयन पर लोकसेवा आयोग की 11 फरवरी 2024 को आयोजित आरओ एआरओ परीक्षा लीक कराने का आरोप है, मामले में एसटीएफ ने मंझनपुर से राजीव नयन मिश्रा के तीन करीबियों को गिरफ्तार किया था, मामले में कौशांबी की मंझनपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गैंग का लीडर राजीव नयन मिश्रा को बनाया गया, इसी प्रकरण में राजीव नयन ने गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट में जमानत दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने आज राजीव नयन मिश्रा की जमानत को मंजूर कर लिया, अब राजीव नयन मिश्रा जमानत पर जेल से बाहर आ जाएगा. राजीव नयन मिश्रा पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, टीईटी परीक्षा लीक कराने का भी आरोप है. हालांकि राजीव नयन को सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है.

नवीनतम अद्यतन

  • UP News LIVE: किंग संदिग्ध परिस्थितियों में विकलांग युवक का बागीचे में मिला शव
    कानपुर: किंग संदिग्ध परिस्थितियों में विकलांग युवक का बागीचे में मिला शव विकलांग युवक के ही वैशाखी से सिर कुचल युवक की हत्या की आशंका सुबह खेत पर जा रहें ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को दी सूचना सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस सहीत फारेसिंक टीम मौजूद एडीसीपी वेस्ट एसीपी कल्याणपुर डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद मृतक विकलांग युवक की पहचान राजेश कश्यप के रूप में हुई बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुकरादेव गांव के निकट स्थित एक बगीचे का है पूरा मामला.

  • UP News LIVE: करीबी अफजल पर की बड़ी कार्रवाई
    मऊ: पुलिस ने की मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल पर की बड़ी कार्रवाई. ढोल नगाड़े बजाकर प्रशासन ने की संपत्ति कुर्क दो जगह लैंड एक जगह की क़ीमत 1 करोड़ 86 लाख दूसरी लगभग 45 लाख की थी संपत्ति लगभग 1करोड़ 81 लाख की संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क अपराध एवं अपराधी गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति पर प्रशासन की कार्यवाही 191 गैंग का सदस्य है अफजल सहादतपुरा इलाके में बुनाई विद्यालय के पीछे स्थित संपत्ति पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही सीओ सिटी अंजनी पांडे ने दिया बयान.

  • Uttarakhand News Live: उत्तराखंड सामान्य भविष्य निधि संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी 
    देहरादून: उत्तराखंड सामान्य भविष्य निधि संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई कौशल विकास विभाग के अंतर्गत सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में आने वाले छात्रों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था विभाग करेगा.

  • UP Bypolls Update: सपा-कांग्रेस के बीच उपचुनाव को लेकर बातचीत
    यूपी में सपा कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी बातचीत जारी है.

     

  • Almora News: अल्मोड़ा में नाबालिग से रेप का मामला
    अल्मोड़ा के चौखुटिया थाना क्षेत्र में मुस्लिम समाज के गेस्ट टीचर पर नाबालिग छात्रा का अपहरण, दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है। चौखुटिया थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के लापता होने की घटना सामने आई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 17 वर्षीय छात्रा स्टेशनरी खरीदने बाजार गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। मामला दूसरे समुदाय के व्यक्ति से जुड़े होने के कारण स्थानीय लोगों ने गेस्ट टीचर को दबोच कर जमकर कुटाई कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गेस्ट टीचर कमालुद्दीन को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अप्रयुक्त गेस्ट टीचर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

  • Kaushambi News: कौशांबी में बिजली के खंभे से लटकता हुआ मिला युवक का शव
    कौशांबी ज़िले में नेशनल हाइवे पर बने ओवरब्रिज के बिजली खंभे से लटकता हुआ युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सुबह ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से लटकता हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Mau News Live: मऊ में किसान खाद के लिए परेशान
    यूपी में किसान आलू और गेहूं की बुवाई में व्यस्त हैं बावजूद इसके किसानों को खाद के लिए लाइनों में लगकर परेशान होना पड़ रहा है और उसके बाद भी इन्हें खाद नहीं मिल रही है. किसान आधी रात को ही खाद की समितियों पर पहुंचकर लंबी लाइन में लग जाते हैं लेकिन खाद न मिलने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता.

  • Uttarakhand News Live: धामी कैबिनेट की बैठक शुरू
    ब्रेकिंग देहरादून राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई शुरू सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हो रही है बैठक कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत , गणेश जोशी, सुबोध उनियाल , रेखा आर्य, सतपाल महाराज, प्रेम चंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा बैठक में मौजूद कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर.

  • Lucknow News Live: लखनऊ में अवैध पटाखे बनाने वाला गिरफ्तार
    लखनऊ- बिना लाइसेंस पटाखा बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, साढ़े तीन किलो बारूद व्यक्ति के पास से बरामद, बंथरा पुलिस ने आरोपी अंकुर मौर्या को किया गिरफ्तार.

  • UP News Live: फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी का नामांकन आज
    प्रयागराज फूलपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी का नामांकन आज, दोपहर 12 बजे सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी नामांकन करेंगे, फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है, फूलपुर सीट पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी आज नामांकन दाखिल करने की तैयारी, कांग्रेस की तरफ से सुरेश यादव या फिर नारायण सिंह पटेल में कोई एक दाखिल कर सकता है आज नामांकन, फूलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की दावेदारी ने सपा की बढ़ाई टेंशन, फूलपुर से घोषित सपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद स्थिति साफ़ होने की उम्मीद।

  • UP News Live: कांग्रेस सांसद पर कोर्ट में चार्ज फ्रेम किया
    सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। 10 साल पहले इमरान मसूद ने देवबंद में PM मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने धमकाते हुए कहा था- ''नरेंद्र मोदी यहां आए, तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी। गुजरात में 4 प्रतिशत मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42 प्रतिशत हैं।'' उन्होंने ये बयान 2014 लोकसभा चुनाव में दिया था।

  • UP News Live: बीजेपी नेता के घर के बाहर हंगामा
    बागपत नगर में एक बुजुर्ग की बीती देर रात बीमारी के कारण मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने बीजेपी के स्थानीय नेता के घर के बाहर शव रखकर हंगामा किया. आरोप है कि भाजपा के जिला मंत्री ने उनकी कमेटी के पैसे नहीं दिए. जिस कारण बुजुर्ग का इलाज नहीं हो पाया और उसकी मौत हो गई. इसी कारण गुस्साए परिजनों ने घर के बाहर मृतक का शव रखकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

  • UP News Live: बिल्डर कादिर अली के ठिकानों पर रेड 

  • UP News Live: आजमगढ़ के कई मांगों को लेकर सड़क पर उतरे वकील 

  • UP News Live: बाराबंकी से आया एक और डर्टी वीडियो
    बाराबंकी से एक और डर्टी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स थूककर रोटी बनाता दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूरा मामला बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुढ़ियामऊ से जुड़ा है.

  • UP News Live: इटावा में खाद को लेकर परेशान किसान
    इटावा में खाद को लेकर किसानों की सहकारी क्रय केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन नजर आ रही है. जिसको लेकर लोगों ने आक्रोश नजर आ रहा है. आरोप है कि क्रय विक्रय केंद्र कर्मचारी समय से नहीं आते. जिसके चलते लंबी कतार लगती है. दो दिन पहले केंद्र पर लाइन लगाने को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई थी. उस मारपीट का वीडियो भी सामने आया था.

  • Uttarakhand News Live: बाजार में आई फेमस बाल मिठाई 
    दीपावली में मिठाई की भारी डिमांड को देखते हुए अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने प्रसिद्ध बाल मिठाई को बाजार में उतारा है. दुग्ध संघ आंचल के मिल्क बार, एटीएम वैन और एजेंटों के जरिये बाल मिठाई लोगों तक पहुंचायेगा. दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने पातालदेवी स्थित दुग्ध संघ कार्यालय में आंचल बाल मिठाई को लांच किया.

  • UP News Live: राहुल गांधी को धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग
    अमेठी- राहुल गांधी को धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसको लेकर कांग्रेस एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमित ने मुंशीगंज थाने में तहरीर दी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई होगी.

  • UP News Live:  फॉर्च्यूनर कार में लगी आग, जिंदा जला युवक
    ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल गांव नगला के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई. जिससे कार में बैठे युवक की जलकर मौत हो गई. घटना के समय गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर झाड़ियों में मिली. पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका.

  • UP News Live:  फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी का नामांकन आज
    प्रयागराज- फूलपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी का नामांकन आज. दोपहर 12 बजे सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी नामांकन करेंगे. फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है. फूलपुर सीट पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी आज नामांकन दाखिल करने की तैयारी है. कांग्रेस की तरफ से सुरेश यादव या फिर नारायण सिंह पटेल में कोई एक आज नामांकन दाखिल कर सकता है. फूलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की दावेदारी ने सपा की टेंशन बढ़ाई. फूलपुर से घोषित सपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद स्थिति साफ़ होने की उम्मीद है.

  • UP News Live: BSP कोऑर्डिनेटरों को प्रत्याशियों के नामांकन की जिम्मेदारी
    लखनऊ - BSP कोऑर्डिनेटरों को प्रत्याशियों के नामांकन की जिम्मेदारी, 3 से 5 सेटों में पर्चा दाखिल कराने के निर्देश, मतगणना तक कोऑर्डिनेटर्स को क्षेत्र में कैंप के निर्देश, कुंदरकी से रफातउल्लाह उर्फ छिद्दा को बीएसपी का टिकट, फूलपुर से जितेंद्र ठाकुर को बीएसपी का टिकट, कानपुर की सीसामऊ सीट पर वीरेंद्र शुक्ला को टिकट, मझवां से दीपू तिवारी, कटेहरी से अमित उर्फ जितेंद्र वर्मा, मीरापुर से शाहनजर, गाजियाबाद से पीएन गर्ग BSP प्रत्याशी, करहल से अवनीश कुमार शाक्य को बीएसपी का टिकट

  • UP News Live: अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा
    मेरठ पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, लेकिन पुलिस को चकमा देकर बदमाश असलम भाग निकला. जिससे पुलिस की कुछ ही देर बाद मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से असलम घायल हो गया. मामला मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके के फातिमा गार्डन का है.

  • UP News Live: मथुरा वृंदावन भाजपा मेयर का बड़ा बयान
     मथुरा वृंदावन भाजपा मेयर का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की बात कम सुनी जाती है. पता नहीं किस प्रकार से स्थिति सुधरेगी.

  • UP News Live: आग का गोला बना ट्रक
    ललितपुर में ट्रक बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरा. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ये हादसा तालबेहट कोतवाली के पास हुआ.

  • UP News Live: शहर-शहर 'जहरीली हवा' का कहर!

  • Uttarakhand News Live: देहरादून से बड़ी खबर
    धामी कैबिनेट की आज बड़ी बैठक
    UCC ड्राफ्ट पर लग सकती है मुहर
    UCC समेत कई प्रस्तावों पर मुहर संभव

  • UP Politics News LIVE: यूपी की राजनीति में पोस्टर वार 
    सपा कार्यालय पर लगा पोस्टर 
    अखिलेश की फोटो के साथ बड़ा पोस्टर 
    अखिलेश को बताया 'सत्ताईस का सत्ताधीश' 
    पोस्टर बना चर्चा का विषय 

     

  • UP News LIVE:गाज़ीपुर चाकू की नोक पर लूटे थे लाखों रुपए, पुलिस एनकाउंटर में दबोचा गया सरगना। डेढ़ लाख रुपए भी बरामद नगसर हाल्ट थाने में शराब सेल्समैन से चाकू की नोक पर 4 लाख 54 हजार 330 रुपए की हुई थी लूट तीन लुटेरों में समीर उर्फ इरफान पुलिस टीम पर हमला कर भागने के दौरान एनकाउंटर में घायल आरोपी के पास से लूट का 1 लाख 55 हजार रुपया भी बरामद, और अन्य समान भी बरामद एनकाउंटर के बाद सीओ श्रीराम कृष्ण तिवारी ने भी एनकाउंटर की पुष्टि की कहा घायल बदमाश का अस्पताल में चल रहा है इलाज, कानूनी कार्यवाही प्रचलित
  • Lucknow News LIVE: लखनऊ के बिल्डर कादिर अली के MI ग्रुप पर इनकम टैक्स के छापे। गोमतीनगर आवास, ऑफिस MI रशेल कोर्ट और विस्तार समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी
  • UP News LIVE:सोनभद्र महिला अधिकारी को 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.94 लाख रुपये वसूले का मामला। मामले में साइबर सेल द्वारा पीड़िता के 2.13 लाख रुपए कराए वापस। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा किया दर्ज । एएसपी कालू सिंह ने मामले की दी जानकारी। मानव तस्करी में फसाने का डर दिखा महिला से ऐंठे थे लाखों रुपए। महिला डाला अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी में सहायक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। सृष्टि भट्टा मिश्रा मूल रूप से उड़ीसा के जयपुर की रहने वाली हैं। डाला चौकी क्षेत्र के डाला स्थित सीमेंट फैक्ट्री का मामला।
  • UP News LIVE:रायबरेली में डेंगू बेकाबू हो रहा है। जिला अस्पताल में हर रोज़ सीजनल बुखार के मरीज़ों की भी संख्या बेतहाशा बढ़ रही है। हालांकि ज़िले में अभी तक डेंगू से मौतों का कोई आंकड़ा नहीं जारी हुआ है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से.
  • UP News LIVE:..मेरठ पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, लेकिन पुलिस को चकमा देकर बदमाश असलम भाग निकला, जिससे पुलिस की कुछ ही देर बाद मुठभेड़ हो गई, जिम पैर में गोली लगने से असलम घायल हो गया। मामला मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके के फातिमा गार्डन का है, यहां पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारकर हथियार पकड़े थे लेकिन हथियार तस्कर और फैक्ट्री चलाने वाला असलम भाग निकला, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर असलम को पकड़ना चाहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर डाली, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमे असलम मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है असलम पर कई मुकदमे दर्ज हैं और कई बड़ी जानकारियां भी हाथ लगी हैं.
  • UP Politics News LIVE: नफरती भाईजान को अजब-गजब सज़ा!
    कानून का पड़ा डंडा...'नफरती' हुआ 'चंगा'!
    अब पाकिस्तान नहीं...हिंदुस्तान जिंदाबाद है
    देश विरोधी फैजान...अब तिरंगे को सलाम

     

  • UP Politics News LIVE: यूपी की राजनीति में पोस्टर वार 
    सपा कार्यालय पर लगा पोस्टर 
    अखिलेश की फोटो के साथ बड़ा पोस्टर 
    अखिलेश को बताया 'सत्ताईस का सत्ताधीश' 
    पोस्टर बना चर्चा का विषय 

     

  • UP News LIVE:ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके से बड़ी खबर
    फॉर्च्यूनर में लगी भीषण आग
    फॉर्च्यूनर में आग लगने से युवक की मौत
    फॉर्च्यूनर में आग लगाकर हत्या की आशंका

  • UP News LIVE:गाजियाबाद के फरीदनगर से बड़ी खबर
    पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
    दो बदमाशों को लगी पुलिस की गोली
    मौका पाकर एक बदमाश फरार

     

  • up by election 2024 live updates: यूपी उपचुनाव पर सूत्रों से बड़ी खबर
    सपा पर दबाव बनाने में कांग्रेस कामयाब
    चुनाव लड़ने पर राहुल लेंगे अंतिम फैसला
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना हुए
    प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे दिल्ली रवाना

     

  • UP News LIVE: ललितपुर - पुलिस चौकी में झूठी शिकायत से सदमे की वजह से युवक की बिगड़ी तबियत ,इलाज के दौरान युवक की हुई मौत । परिजनों ने काटा हंगामा , शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोरिया ग्राम का मामला ।
  • UP Politics News LIVE: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
    सूबे में खाद संकट को लेकर साधा निशाना
    'बीजेपी वाले खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं'

     

  • up by election 2024 live updates: आज जारी हो सकती है लिस्ट
    सूत्रों के मुताबिक बीजेपी मुख्यालय में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात होने वाली है. सीटों को लेकर चर्चा हो सकती है. संजय निषाद दो सीटों पर अड़े हुए हैं. संजय निषाद सीटों की वजह से दो दिनों से दिल्ली में ही रुके हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी पहले से ही दिल्ली में जमे हुए हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आज पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.  सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने हर सीट पर जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. 

    नहीं बनी फॉर्मूले पर सहमति
    यूपी में अभी तक बीजेपी ने उपचुनाव के लिए कैंडीडेट की घोषणा नहीं की है. उपचुनाव की तारीख के ऐलान से पहले पार्टी बैठक में तय हुआ था कि 9 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी और 1 सीट सहयोगी आरएलडी को दिया जाएगा. लेकिन अब लग रहा है कि इस फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पा रही है. इसी असमंजस को लेकर पार्टी ने प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को दिल्ली तलब किया.

  • UP Politics News LIVE: सीएम योगी और भागवत की मुलाकात 
    दोनों के बीच करीब ढाई घंटे चली मुलाकात 
    यूपी उपचुनाव से पहले मुलाकात ने बढ़ाई हलचल 
    9 सीटों पर रणनीति के लिए RSS ने भी कसी कमर 

     

  • UP News LIVE: सीएम योगी का मथुरा दौरा 
    अधिकारियों के साथ की बैठक 
    सीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 
    123 करोड़ की 8 परियोजनाओं को दी स्वीकृति 

     

  • up by election 2024 live updates: लखनऊ से बड़ी ख़बर 
    BSP ने सीसामऊ से बदला प्रत्याशी 
    रवि गुप्ता की जगह वीरेंद्र होंगे प्रत्याशी 
    सीसामऊ उपचुनाव से पहले प्रत्याशी बदला 

     

  • UP News LIVE:मुजफ्फरनगर से बड़ी ख़बर

    बुढ़ाना में हुए बवाल को लेकर बड़ा खुलासा
    बुढ़ाना में हुए बवाल का AIMIM कनेक्शन !
    AIMIM के यूथ जिलाध्यक्ष ने जुटाई थी भीड़
    AIMIM के नगर अध्यक्ष ने भीड़ को उकसाया

  • up by election 2024 live updates: यूपी उपचुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर 
    आज आ सकती है बीजेपी की लिस्ट 
    कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी डाला डेरा 
    संजय निषाद ने जेपी नड्डा के साथ की बैठक 
    2 सीट पर अड़े कैबिनेट मंत्री संजय निषाद 

  • up by election 2024 live updates: BJP का मिशन उपचुनाव 
    अब सूची का इंतजार 
    अगले कुछ घंटों में ऐलान संभव! 
    9 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल ! 
    BJP उम्मीदवारों पर चर्चा 

     

  • UP Politics News LIVE: पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान।
    एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की धारा 370 खत्म करने वाले बयान पर कहा कि अरे धारा 370 को इस दुनिया में अब कोई नहीं समाप्त कर सकता है बहुत सोच समझ करके जनहित में लिया गया निर्णय है। जो लोग धारा 370 समाप्त करने की लोग बात कर रहे हैं आज जम्मू कश्मीर की जो स्थिति है इन्हीं की सोच थी। यह उसी परिवार से आते हैं जो आज समस्या बन के गले में अटकी हुई है। वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा के चुनाव ने इनका मनोबल तोड़ दिया है अब उनके नेता छटपट-छटपट कर रहे हैं। कांग्रेस में जो भी झगड़ा हो रहा है सारे सीट बंटवारे को लेकर हो चाहे कोई भी हो वह नीचे कार्यकर्ताओं का झगड़ा नहीं है जो इनकी लीडरशिप है वह भ्रमित है और यह देश का दुर्भाग्य है इनका एक स्पष्ट रास्ता होना चाहिए एक सोच होनी चाहिए कि उनकी मंजिल कहां है इनको अपनी मंजिल पता ही नहीं है और इसीलिए यह सारे झगड़ा हो रहे हैं चाहे महाराष्ट्र में हो या उत्तर प्रदेश हो हर जगह इनका झगड़ा हो रहा है।

     

  • UP BJP Candidate List:  उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित उपचुनाव के लिए बीजेपी किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी बीजेपी आज प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी.  दरअसल, अभी तक मझवां और कटेहरी सीटों को लेकर बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हो पाया है.  बताया जा रहा है कि बुधवार को ही यह मामला सुलझाया जा सकता है. UP के दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, को दिल्ली बुलाया. 

    25 अक्टूबर पर्चा भरने की आखिरी तारीख
    यूपी उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि 25 अक्टूबर पर्चा भरने की आखिरी तारीख है. बुधवार को केंद्र संगठन ने राज्य के दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, को दिल्ली बुलाया. निषाद पार्टी और बीजेपी में सीट बंटवारे का मामला फंसा हुआ है. राज्य में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

    आज जारी हो सकती है लिस्ट
    सूत्रों के मुताबिक बीजेपी मुख्यालय में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात होने वाली है. सीटों को लेकर चर्चा हो सकती है. संजय निषाद दो सीटों पर अड़े हुए हैं. संजय निषाद सीटों की वजह से दो दिनों से दिल्ली में ही रुके हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी पहले से ही दिल्ली में जमे हुए हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आज पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.  सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने हर सीट पर जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. 

  • UP News LIVE:महाराजगंज मंदिर की जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर किया केस दर्ज - ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ललक्ष्मीपुर खुर्द निवासी मदन जयसवाल के तहरीर पर दर्ज हुआ केस - वैष्णो धर्म पंथ के काली मंदिर की संपत्ति पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज के सहारे कराया गया था बैनामा
  • UP News LIVE:बरेली में नवाबगंज नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष शहला ताहिर की मुसीबत बढ़ गई है वर्ष 2012 से 2017 के बीच 10 करोड़ 10 लख रुपए के सरकारी पैसे गबन की जांच ED ने शुरू की दिन इस मामले में फंसे कई लोगों को नोटिस भेजने भी शुरू कर दिया गृह विभाग के आदेश पर हुई जांच में करोड़ों रुपए के गबन की पुष्टि हुई थी
  • up by election 2024 live updates: उपचुनाव को लेकर कांग्रेस समाजवादी पार्टी पर दबाव बनाने में कामयाब रहे कांग्रेस की प्रेशर पॉलिटिक्स के सामने सपा ने फूलपुर सीट कांग्रेस को देने के संकेत दिए हैं लेकिन चुनाव लड़ने पर अभी संशय बना हुआ है उपचुनाव पर अंतिम फैसला आज राहुल गांधी लेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं उपचुनाव में कांग्रेस में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था लेकिन समाजवादी पार्टी ने फूलपुर सहित 7 सीटों पर उम्मीदवार पहले ही उतार दिए थे कांग्रेस को सिर्फ गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी दे रही थी इसके बाद कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए शेष नेतृत्व को पत्र भी भेजा था इसके बाद अब समाजवादी पार्टी कांग्रेस को फूलपुर सीट देने को तैयार दिख रही है
  • UP News LIVE: प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
    श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में आएगा फैसला
    3 बजकर 50 मिनट पर आएगा हाईकोर्ट का फैसला.
    मुस्लिम पक्ष की री कॉल अर्जी पर हाईकोर्ट कल सुनाएगा फैसला,
    री कॉल अर्जी में मुस्लिम पक्ष ने मथुरा कोर्ट में दाखिल 15 याचिकाओं की अलग अलग सुनवाई की मांग की है,
    हाईकोर्ट ने 11 जनवरी को सभी 15 वाद पर एक साथ सुनवाई का फैसला लिया था,
    हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने री कॉल अर्जी दाखिल की,
    री कॉल अर्जी पर हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था,
    कल हाईकोर्ट री कॉल अर्जी पर अपना फैसला सुनाएगा,
    हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया है कि सभी मामलों की एक साथ सुनवाई की जा सकती है,
    कोर्ट को दो या फिर इससे अधिक मामलों को एक साथ सुनने का अधिकार है,
    हिंदू पक्ष का आरोप है कि री कॉल अर्जी के ज़रिए मुस्लिम पक्ष मामले को पेंडिंग रखना चाहता है,
    हिंदू पक्ष की तरफ से सभी मामलों में वाद बिंदु तय करके सुनवाई की मांग की गई है,
    जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने मामले में सुनवाई की है,
    मथुरा कोर्ट में दाख़िल 15 मामलो की एक साथ हाईकोर्ट में सुनवाई का फैसला लिया है,
    मस्जिद पक्ष की पोषणीयता वाली आपत्ति को हाईकोर्ट पहले ही खारिज़ कर चुका है,
    15 अलग अलग वाद में हिंदू पक्ष की मुख्य मांग यह है कि समझौते के तहत शाही ईदगाह को दी गई जमीन वापस मिलनी चाहिए,
    हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही ईदगाह मस्जिद बनाई गई है वह भगवान का गर्भ गृह स्थान है,
    मन्दिर को खंडित करके शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया गया है,
    ईदगाह की सम्पूर्ण भूमि अधिग्रहण कर मंदिर ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई है।

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link