UP UK News LIVE: मानवाधिकार आयोग ने मांगी संभल हिंसा की रिपोर्ट, बवाल की एसपी करेंगे जांच
UP Uttarakhand News LIVE 2024 : संभल हिंसा को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की याचिका पर सुनवाई करेगा. बदायूं के जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज सुनवाई होनी है. मामला सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है. संभल में अराजकता फैलाने वालों पर लगेगा एनएसए.संभल पर संसद में चर्चा.
UP Uttarakhand News LIVE 2024 : संभल हिंसा को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की याचिका पर सुनवाई करेगा. बदायूं के जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज सुनवाई होनी है. मामला सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है. संभल में अराजकता फैलाने वालों पर लगेगा एनएसए.संभल पर संसद में चर्चा.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
Sambhal News Live: मजिस्ट्रेट जांच में 10 पुलिस कर्मियीं ने दिए बयान
संभल मामले में जो मजिस्ट्रेट जांच चल रही है. मजिस्ट्रेट के सामने हुए 10 पुलिस कर्मियीं के बयान. जिसमे सीओ भी शामिल. दरअसल संभल मामले में जिला प्रशासन ने भी जांच के आदेश दिए हुए हैं. जो मजिस्ट्रेट कर रहे हैं. एक जांच राज्य सरकार द्वारा बनाये गए Judicial Commision को दी गयी है.
UP News Live: ताजमहल को बम से उड़ाने से धमकी
आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी. टूरिज्म विभाग के पास मेल से भेजी गई धमकी. धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई ताजमहल की सुरक्षा. ताजमहल के अंदर CISF, ताज सुरक्षा पुलिस कर रही चेकिंग. मेल करने वाले की जांच-पड़ताल में जुटी ताज सुरक्षा पुलिस.
UP News Live: 2013 के दंगों में कोर्ट पहुंचे बीजेपी के नेता
मुजफ्फरनगर में 2013 के दंगों के मामले में कोर्ट में पहुंचे BJP के नेता-मंत्री. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, पूर्व मंत्री सुरेश कोर्ट पहुंचे. मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक उमेश कोर्ट पहुंचे. एमपी-एमएलए कोर्ट में दंगे की तारीख पर पहुंचे सभी नेता. महंत याति नरसिंगानंद महाराज व साध्वी प्राची कोर्ट पहुंची. एमपी एमएलए कोर्ट में कई घंटो से बैठे हुए हैं सभी नेता गण.
Rahul Gandhi LIve: राहुल गांधी को संभल से पहले रोकने को प्रशासन तैयार
संभल में प्रशासन ने राहुल गांधी को बताया कि फिलहाल BNS की धारा 163 लगी है. तो संभल न आएं. राहुल गांधी अगर आएंगे तो संभल प्रशासन अलर्ट है. उन्हें रोका जायेगा. राहुल गांधी के सिक्योरिटी स्टाफ के साथ साथ गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दी गयी. प्रशासन की कोशिश रहेगी कि राहुल गांधी को संभल में आने से पहले ही रोका जा सके.
Farmers Protest LIve: पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों को हिरासत में लिया
संयुक्त किसान मोर्चा वार्ता के दौरान सभी किसानों को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेने के लिए गौतम बुद्ध की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंची पहुंची हुई है. उनकी तमाम अधिकारी से बातचीत की जा रही है कि आगे की रणनीति क्या रहेगी.
UP Live News: संभल हिंसा मामले में राज्यसभा में हंगामा
Sambhal News: संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि संभल में गोलियां चली हैं और यह शहर छावनी में बदल गया है. रामगोपाल यादव ने सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
संभल : मानवाधिकार आयोग ने संभल हिंसा मामले में रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने संभल के एसपी से 13 जनवरी तक रिपोर्ट तलब की है. जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा में कई लोग घायल हुए थे. अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.UP Live News: किसान एक हफ्ते बाद दिल्ली कूच करने की तैयारी में
नोएडा : नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर किसान एक हफ्ते बाद दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि कड़ाके की ठंड में भी किसान धरने पर जोर-शोर से डटे हुए हैं. किसानों के आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है और आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जाएगा.UP Live News: बदायूं केस में नया मोड़, वादी को पाकिस्तान से धमकी
बदायूं : बदायूं केस के वादी को धमकी मिली है, दावा किया गया है की धमकी पाकिस्तान से मिली है. वादी मुकेश पटेल को जान से मारने की धमकी मिली और सुरक्षा मांगने के बाद भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिली.UP/UK LIVE NEWS: अखिलेश यादव का बड़ा बयान
UP Live News: अखिलेश यादव ने जामा मस्जिद विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन ने तानाशाही की और लोगों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को निलंबित करने और हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की है.UP Live News: ट्रक और डीसीएम की टक्कर
हरदोई : हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और डीसीएम की टक्कर में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अंडे बिखर गए. लोग अंडों को लूटने में जुट गए. यह हादसा कोतवाली पिहानी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 24 पर धामापुर चौराहे पर हुआ.Uttar Pradesh Live News: हमीरपुर में टैंकर और ट्राला की भीषण टक्कर, 4 की मौत
हमीरपुर : हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार टैंकर और ट्राला की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक युवक की हालत नाजुक होने के चलते उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.Uttarakhand Pradesh Live Updates: IMA की पासिंग आउट परेड 14 दिसंबर को
देहरादून: देहरादून में आईएमए की पासिंग आउट परेड 14 दिसंबर को होगी. इस अवसर पर देश-विदेश के जैंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे. पिछले 92 वर्षों में अकादमी से 65,628 कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इसके अलावा, 6 दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी और 12 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन किया जाएगा.UP UK News LIVE: भारत में हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
संगठनों ने किया प्रदर्शन का ऐलान
आज कन्नौज समेत कई जिलों में प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसाUP UK News LIVE: पत्नी की हत्या के बाद SDRF जवान ने की आत्महत्या
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में SDRF जवान आकाश तोमर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद SDRF जवान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली.UP UK News LIVE: संभल मुद्दे पर बोले अखिलेश यादव
'संसद में संभल पर चर्चा हो'
'संभल की घटना बीजेपी की रणनीति'
'दोषी अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए'UP UK News LIVE: समृद्ध विरासत..फिल्म में दिखी झलक
क्षेत्रीय संस्कृति को पर्देा पर उतारा
अभिनव चौहान के अभियान का चला जादू
जौनसारी फीचर फिल्म का पोस्टर लॉन्च
सीएम धामी ने लॉन्च किया प्रोमोUP News LIVE: गलत शॉट लगा तो ADM ने पीटा!
UP News LIVE: बागपत में शादी समारोह में बवाल
बागपत के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के कस्बे में देर रात भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के बेटे के शादी समारोह में गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद को लेकर कई युवकों ने पिस्टल से तोबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दिल्ली पुलिस के दारोगा समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. तीनों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.UP News LIVE: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत के हिंदू समाज में आक्रोश है. जिसकी वजह से यूपी समेत अन्य राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है. अलीगढ़ में भी हिंदू वादियों ने आज प्रदर्शन का ऐलान किया है. 50 हजार से ज्यादा लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग करेंगे. यह प्रदर्शन बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के बैनर तले किया जाएगा. इसमें मंत्री असीम अरुण भी शामिल होंगे.UP News LIVE: अपनी मांगों पर अड़े हैं किसान
UP News LIVE: अमेठी में ते रफ्तार कार पुल तोड़कर गिरी नीचे
अमेठी में तेज रफ्तार कार पुल तोड़कर नीचे गिर गई. जिससे दो लोगों को मामूली चोट लगी है. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. गाड़ी में भारी मात्रा में पनीर भरा हुआ था. यह हादसा शहर के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र की है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.UP News LIVE: मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में मारपीट
मुजफ्फरनगर में ट्रक और बोलरो की टक्कर हो गई. जिसके बाद विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.UP News LIVE: लखनऊ लूट मामले में हुआ बड़ा एक्शन
- UP News LIVE:संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि आज दोपहर 1 बजे किसान संगठन आपस में वार्ता करेगा संयुक्त किसान मोर्चा बातचीत के दौरान किसान आगे की रणनीति बनाएंगे एक हफ्ते का समय शासन और प्रशासन के अधिकारियों ने दिया है एक हफ्ते के अंदर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि दिल्ली दूर नहीं है
- UP News LIVE: प्रेम-प्रसंग में लड़के का कत्ल!खेत में मिली खून से लथपथ लाशबेरहम कत्ल से संगम नगरी 'सन्न'मातम का ऐसा मंजर..जो रूह कंपा दे
- UP News LIVE: मंडलायुक्त रोशन जैकब का एक्शनLDA के 9 अभियाताओं के खिलाफ रिपोर्टअवैध निर्माण रोकने में नाकामी पर कार्रवाई
- UP News LIVE: संभल मामले पर AMU में प्रदर्शनयूनिवर्सिटी के छात्रों ने की नारेबाजीसंभल हिंसा का विरोध कियाफिर देश विरोधी नारे लगाए
- UP News LIVE: बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव पर लगा गैंगस्टरजहरीली शराब कांड मामले में रमाकांत यादव पर लगा गैंगस्टर. आजमगढ़ के फूलपुर पवई सीट से सपा के विधायक हैं रमाकांत यादव, जहरीली शराब मामले में आरोपी रमाकांत यादव पर अब गैंगस्टर के तहत भी मामला दर्ज हो गया है, मौजूदा समय में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं बाहुबली विधायक रमाकांत यादव।
- UP Uttarakhand News LIVE: देहरादून उत्तराखंड करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे 38 वें राष्ट्रीय खेल. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने लगाई अंतिम मुहर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर धामी सरकार आश्वस्त राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर अवसर
- ALigarh News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बरअलीगढ़ मुश्किल विश्विद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग का मामला, हाईकोर्ट ने विश्विद्यालय प्रशासन के जवाब पर जताया ऐतराज, कहा उचित समय पर छात्रसंघ चुनाव कराएंगे यह जवाब ठीक नहीं है, 9 दिसंबर को मामले में होगी अगली सुनवाई, हाईकोर्ट ने विश्विद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है, एएमयू के छात्र कैफ हसन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, याची का कहना है कि विश्विद्यालय में 2019 से छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए हैं, एएमयू अधिनियम 1920 और लिंगदोह सिफारिश के अनुसार विश्विद्यालय प्रतिवर्ष छात्रसंघ चुनाव कराने के बाध्य है, मामले में विश्विद्यालय प्रशासन ने जवाब दिया कि अभी समय अनुकूल नहीं है, विश्विद्यालय में परीक्षाएं चल रहीं हैं इस लिए चुनाव करा पाना संभव नहीं है, हाईकोर्ट ने विश्विद्यालय प्रशासन को इस जवाब पर एतराज जताते हुए कहा यह जवाब उचित नहीं है।
- UP News LIVE: गाजियाबाद में वकीलों का प्रदर्शनपुलिस थाने पहुंचकर गिरफ्तार देने की मांगवकीलों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध
- UP News LIVE: मुजफ्फरनगर प्रधान व समर्थको की गुंडागर्दीथाने में पुलिस और प्रधान के बीच मारपीट.प्रधान समर्थकों ने भी पुलिस से की मारपीट. थाने में पुलिस से मारपीट का वीडियो वायरल. झगड़े के मामले में थाने पहुंचे थे दो पक्ष, दूधली के वर्तमान प्रधान-समर्थको की गुंडागर्दी, पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया. मुजफ्फरनगर की चरथावल थाने का मामला.
- UP News LIVE: भदोही-अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकराईबाइक हादसे में बाइक सवार की मौत जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रिय राजमार्ग की है
- Lucknow news LIVE: लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में महिला के साथ पर्स लूट मामले में बड़ी कार्रवाई इंस्पेक्टर विकास नगर विपिन सिंह और चौकी इंचार्ज मंडी को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड किया लुटेरों की तलाश में पुलिस कमिश्नर ने चार टीम में बने सर्विलांस की भी ली जा रही है मदद
- Lucknow news LIVE: लखनऊ विकास प्राधिकरण में होगी बड़ी कार्रवाईअवैध निर्माण रोकने में नाकाम अभियंता नपेंगे अवैध निर्माण रोकने में नाकाम JE नहीं बचेंगे मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कार्रवाई की संस्तुति की 9 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति JE संजय मिश्रा इम्तियाज अहमद पर होगी कार्रवाई शिव कुमार भानु प्रकाश वर्मा पर कार्रवाई रवि प्रकाश सुरेश कुमार और राकेश कुमार पर कार्रवाई शासन को सभी JE के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई JE की मिलीभगत से शहर भर में हुए अवैध निर्माण
UP News LIVE: अलीगढ़ - बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू वादियों का 3 दिसंबर को प्रदर्शन का ऐलान
50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के बैनर तले हिंदू वादियों ने 3 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
हिंदू वादियों ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदु तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, लूट, हत्या,आगजनी तथा महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार चिंताजनक है और अलीगढ़ के हिंदूवादी लोग इसकी भर्त्सना करते हैं. दोपहर 12:00 बजे अलीगढ़ के गांधी पार्क चौराहे परBudaun news LIVE: बदायूं - जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में सुनवाई होगी. जिसमे 30 तारीख को इंतज़ामिया कमेटी ( मुस्लिम पक्ष पेश हुआ था और बहस हुई थी ) कल संभवता हिन्दू पक्ष पेश होगा और बहस करेगा. इस तारीख़ पर मुस्लिम पक्ष भी पहुंचेगा यह भी संभव है की बाकी बहस पूरी की जाए. इंतज़ामिया कमेटी के वकील अनवर आलम ने केस को पोषित योग्य ना होने का बताते हुए खारिज किये जाने की मांग की है. जबकि हिन्दू पक्ष का कहना है कि उनके पास इसके मंदिर होने के पूरे प्रमाण हैँ और पूर्व मे आर्किलॉजिकल सर्वे हो चुके है.जिनमें मंदिर होने के प्रमाण मौजूद हैँ. कल इसपर सीनियर डिवीजन सिविल जज / फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट मे न्यायधीश अमित कुमार सुनवाई करेंगे.
Budaun news LIVE: बदायूं: जामा मस्जिद या नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में सुनवाई आज
बदायूं के जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज सुनवाई होनी है.