Israel-Hamas War: गाजा युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कोशिशें क्यों हैं स्थगित ? कतर ने बताई वजह
Advertisement
trendingNow12543639

Israel-Hamas War: गाजा युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कोशिशें क्यों हैं स्थगित ? कतर ने बताई वजह

Gaza War: कतर ने कहा कि हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता के प्रयास फिलहाल स्थगित रहेंगे. 

Israel-Hamas War: गाजा युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कोशिशें क्यों हैं स्थगित ? कतर ने बताई वजह

कतर ने कहा कि हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता के प्रयास फिलहाल स्थगित रहेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद बिन मोहम्मद अल अंसारी ने यह जानकारी दी. अंसारी ने मंगलवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, "कतर ने दोनों पक्षों के वार्ता की मेज पर लौटने के लिए गंभीरता दिखाने तक मध्यस्थता प्रयासों को स्थगित रखा है."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी ने कहा कि निलंबन 'केवल मध्यस्थता प्रक्रिया पर ही लागू होता है', जबकि क्षेत्रीय संचार और सहयोग निरंतर जारी है.

मध्यस्थता के निलंबन के बावजूद, अल अंसारी ने गाजा के लिए तनाव कम करने और मानवीय सहायता के लिए कतर की निरंतर प्रतिबद्धता जोर दिया. उन्होंने कहा, "अधिकारी अपने समकक्षों के साथ दैनिक संचार में लगे हुए हैं...गाजा में जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने और लेबनान में चल रहे तनाव कम करने में सहायता करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है."

7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी ग्रुप हमास ने इजरायल में बड़ा हमला किया था. हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था. इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था. इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.

इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए एक साल से भी अधिक समय हो चुका है. इस दौरान एक संक्षिप्त संघर्षविराम हुआ जिसमें लगभग 105 बंधकों को रिहा किया गया था. कुछ बंधकों को इजरायली सैनिकों ने भी बचाया.

बाइडेन प्रशासन पिछले साल से इजरायल और कतर तथा मिस्र सहित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों के साथ संघर्ष विराम समझौते पर काम कर रहा है, जिसमें बंधकों की रिहाई भी शामिल है. पिछले महीने मिस्र में मध्यस्थों की बैठक के बाद संघर्ष विराम समझौते के प्रयासों में रुकावट आई.

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news