UP-Uttarakhand News Highlights: गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फेक करेंसी के मामले में सपा ने की प्रेस कांफ्रेस
Uttar Pradesh Hindi News Highlights Updates: सीएम योगी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. सीएम योगी यहां तीन विशाल जनसभाएं करेंगे. अयोध्या में संतों की बैठक में मंदिरों की पवित्रता को बचाने के लिए संतों ने अहम प्रस्ताव रखे हैं. लखनऊ में कई दुकानों पर फूड सेफ्टी विभाग ने रेड डाली है.
Uttar Pradesh 26 september 2024 News Highlights: यूपी के सीएम योगी का आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी दौरा है, वो तीन विशाल जनसभा करेंगे. यूपी बीजेपी मोर्चा गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी के घर का घेराव करेगा. वहीं कुशीनगर नकली नोटों के कारखाने के मामले में नेपाल कनेक्शन सामने आया है.उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
- UP-Uttarakhand News LIVE:दो व्यापारीयों मे मामूली कहसुनी में मारपीटमुजफ्फरनगर: दो व्यापारीयों मे मामूली कहसुनी में मारपीट दोनों व्यापारियों मे जमकर चले थप्पड़ बैल्टे मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला कराया शांत थाने मे लगा दोनों पक्षों के व्यापारियों का जमवाडा थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के कटहरा मोचीयान का मामला
UP-Uttarakhand News LIVE: शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला की सुनवाई
कल नहीं 15 अक्टूबर को होगी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला की सुनवाई. सुप्रीम कोर्ट में कल आरक्षण के मुद्दे पर होगी महत्वपूर्ण सुनवाई. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी मामले की सुनवाई. मुख्य न्यायाधीश के साथ जस्टिस J.B. पादरीवाला एवं जस्टिस मनोज मिश्रा भी रहेंगे शामिल.."UP-Uttarakhand News LIVE: ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का मामला
उन्नाव: ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का मामला। Sp ने दो सिपाहियों को किया निलंबित। पेट्रोलिंग में Sp ने पाई लापरवाही, दो सिपाही निलंबित। सिपाही अरविन्द कुंतल, संजू यादव निलंबित। बुधवार रात चोरों ने ज्वेलर की दुकान में की थी सेंधमारी। चोरो ने दुकान से लाखो की ज्वैलरी,नगदी किया था पार। दीवाल मे सेंध लगा कर चोर दुकान के अंदर हुए थे दाखिल। थाने की चंद कदम की दूरी पर है ज्वैलर्स की दुकान। असोहा थाना के पास स्थिति दुकान में हुई थी चोरी।UP-Uttarakhand News LIVE: उन्नाव में ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी मामले में एसपी का ऐक्शन
उन्नाव में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का मामला. SP ने दो सिपाहियों को किया निलंबित. पेट्रोलिंग में SP ने पाई लापरवाही. दो सिपाही निलंबित. सिपाही अरविन्द कुंतल, संजू यादव निलंबित. बुधवार रात चोरों ने ज्वेलर की दुकान में की थी सेंधमारी. चोरों ने दुकान से लाखों की ज्वैलरी और नगदी की थी पार. दीवार मे सेंध लगा कर चोर दुकान के अंदर हुए थे दाखिल. थाने की चंद कदम की दूरी पर है ज्वैलर्स की दुकान. असोहा थाना के पास स्थिति दुकान में हुई थी चोरी.
UP-Uttarakhand News LIVE: बहराइच में छात्र के सिर पर गिरी ईंट
बहराइच में स्कूल गए छात्र के सिर पर गिरी भारी वजन की ईंट. बंदर के कूदने से छात्र के सर पर गिरा ईंट का टुकड़ा. सिर पर गहरी चोट लगने से छात्र की हालत गम्भीर. हालत सीरियस होते देख जिला अस्पताल से लखनऊ हायर सेंटर किया गया रेफर. अवध बिहारी मेमोरियल स्कूल की घटना. साईनपुरवा गांव निवासी 07 वर्षीय कक्षा एक के छात्र शादाब अली के साथ घटी घटना. पानी पीने के दौरान अचानक बंदर के कूदने से छत पर रखा ईंट का टुकड़ा छात्र के सिर पर गिरा.
UP-Uttarakhand News LIVE: बरेली में प्रेमी और प्रेमिका ने खाया जहर
बरेली के मीरगंज में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर. ईलाज के दौरान प्रेमिका की हुई मौत. प्रेमी अनिल का निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज. 2 बच्चो की मां बताई जा रही मृतक प्रेमिका पूजा. पुलिस ने प्रेमिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. मीरगंज थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव की घटना.
UP-Uttarakhand News LIVE: एल्विष यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ ED की बड़ी कार्यवाही
विवादित यूटूबर एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ ED की बड़ी कार्यवाही. ED ने एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी अटैच की. यूपी हरियाणा में अटैच की यह प्रोपर्टी. ED एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान भी इसके पहले दर्ज कर चुकी है. करोड़ों रुपयों की कीमत की प्रॉपर्टी की गई अटैच. एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की सापों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एल्विष यादव को जिसके बाद ED ने दर्ज किया था मनी लांड्रिंग का मामला.
UP-Uttarakhand News LIVE: जालौन में पकड़ा गया शराब चोर
जालौन में ठेके से शराब चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पकड़े गए चोर के पास से चोरी की गयी 14 पेटी देशी शराब (1125 क्वार्टर) बरामद. पुलिस ने आरोपी से एक अवैध असलहा और कारतूस भी किया बरामद. बीती 25 सितंबर को देशी शराब के ठेके में घुसकर आरोपी ने शराब चोरी की वारदात को दिया था अंजाम. जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम जखा का मामला.
UP-Uttarakhand News LIVE: गाजियाबाद के होटल में सेक्स रैकेट
गाजियाबाद में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने बजरिया में कई होटलों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में होटल के अंदर से 9 पुरुष व 9 महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा पुलिस ने कई होटलों को चिन्हित किया है. पुलिस के अनुसार ऐसे सभी होटलों पर कार्यवाही की जाएगी.
UP-Uttarakhand News LIVE: फेक करेंसी मामले में सपा ने खोला मोर्चा
फेक करेंसी मामले में सपा ने खोला मोर्चा. प्रेस कांफ्रेंस कर कुशीनगर पुलिस की कार्यवाही पर उठाए सवाल. सपा पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री ब्रह्ममा शंकर त्रिपाठी ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप. सपा को बदनाम करने को लेकर पुलिस ने की प्रायोजित कार्यवाही. 21 सितंबर को एक घर में चल रही दावत पार्टी से गिरफ्तार किए गए सभी लोग. गिरफ्तार 10 लोगों को पुलिस ने अन्य जगहों से जहां से दिखाया वह गलत हैं. पूर्व मंत्री ने उच्च जांच की मांग. पूर्व मंत्री का आरोप सीएम योगी को खुश करने के लिए कुशीनगर पुलिस रची साजिश.
Sambhal News LIVE: संभल में खूंखार आवारा कुत्तों ने किया हमला
संभल में खूंखार आवारा कुत्तों के आतंक से संभल में दहशत खूंखार आदमखोर कुत्तों के झुंड ने 5 साल के मासूम पर हमला कर मासूम की ली जान. घर के बाहर खेल रहे मासूम को जंगल में खींच कर ले गया खूंखार कुत्तों का झुंड. खूंखार कुत्तों के झुंड हमला कर अब तक कई बच्चों और बुजुर्गो की जान ले चुके हैं . एंचोडा कंबोह थाना इलाके के सिरपुड़ा गांव का मामला बताया जा रहा है.
UP-Uttarakhand News LIVE: बांदा में तीन सगे भाइयों को उम्रकैद
बांदा में 5 साल पूर्व एक युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या करने के मामले में न्यायालय ने सगे 3भाइयों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 5-5 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है. बताया जा रहा है कि 2019 में युवक पर समेत कई धारदार हथियारों से इन अभियुक्तों ने हमला किया था. जिसके बाद उसकी इलाज के लिए कानपुर हाईलेट रेफर किया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई थी. पिता की तहरीर पर मामला पंजीकृत किया गया था. एडीजे प्रथम कोर्ट ने सजा का फैसला सुनाया है.Kushinagar News: कुशीनगर फेक करेंसी मामले में सपा ने खोला मोर्चा
सपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ब्रह्ममा शंकर त्रिपाठी ने कुशीनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.सपा को बदनाम करने को लेकर पुलिस ने की प्रायोजित कार्यवाही. उन्होंने कहा, 21 सितंबर को एक घर में चल रही दावत पार्टी से सभी लोग गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार 10 लोगों को पुलिस ने अन्य जगहों से जहां से दिखाया वह गलत है. सीएम योगी को खुश करने के लिए कुशीनगर पुलिस ने साजिश रची है.
UP-Uttarakhand News LIVE:बिजनौर मे गुलदार का आतंक जारी,गुलदार ने गाय के बछड़े को बनाया निवाला
गुलदार ने आज घनी आबादी के पास एक गाय के बछड़े को बनाया अपना निवाला। किसान अपने खेत पर पहुंचा तो उसने गाय के बछड़े को मृत पाया। मृत गाय के बछड़े को देख ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।पूरा मामला बिजनौर के नांगल सोती गांव का मामला.UP-Uttarakhand News LIVE: मैनपुरी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम के साथ मंत्री असीम अरुण भी मौजूद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हैलीपेड पर फूल माला पहनाकर किया स्वागत. उज्ज्वला योजना को लेकर लाभार्थियों को बांटे गैस सिलेंडर. पोषण अभियान के तहत बच्चियों को कराया अन्नप्राशन. महिला स्वयं सहायता समूह से की उपमुख्यमंत्री ने की मुलाक़ात. करहल की ग्राम पंचायत सिमरऊ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन.UP-Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. देहरादून, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि शहरों में भारी बारिश हो सकती है.
UP-Uttarakhand News LIVE: संभल में आवारा कुत्तों ने मासूम को नोंच डाला, मौत
संभल : संभल के सिरपुड़ा गांव में खूंखार आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. खूंखार आवारा कुत्तों के झुंड ने पांच साल के मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला. बताया गया कि घर के बाहर बच्चा खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने हमला बोल उसे जंगल की ओर उठा ले गए.UP-Uttarakhand News LIVE: फतेहपुर में 12वीं की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
फतेहपुर : फतेहपुर स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज खागा में एक 12वीं की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्रा के स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
UP Uttarakhand News LIVE: सीबीआई ने रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा भंडाफोड़ किया
लखनऊ : सीबीआई ने रेलवे के आरडीएसओ अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन में बिलों को पास करने के लिए रिश्वतखोरी का बड़ा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सीबीआई ने आरडीएसओ कर्मचारियों के आवास कार्यालय और तीन फॉर्म संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ में पांच और नोएडा में दो ठिकाने पर छापेमारी की गई है. इस दौरान तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए. सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने मामले में आरडीएसओ के लेखा विभाग के तीन कर्मचारी और तीन फर्मो के विरुद्ध तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए.
फर्रुखाबाद के कोल्ड स्टोर में गैस रिसाव से हड़कंप, आसपास का इलाका खाली करवाया
फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद स्थित कोतवाली मोहम्दाबाद के सकबाई के सुमंगलम कोल्डस्टोरेज में जहरीली गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया. बताया गया कि गुरुवार सुबह जैसे ही मजदूर कोल्डस्टोर पर काम करने के लिए पहुंचे थे, तभी कोल्ड स्टोर से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने से भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंचे अफसरों ने आसपास का इलाका खाली करवा लिया. इससे बड़ा हादसा टल गया.
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में मासूम से रेप केस में एसएचओ और इंस्पेक्टर पर गिरी गाज
लखनऊ : लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप केस में बड़ा एक्शन हुआ है. सरोजिनी नगर थाने के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इंस्पेक्टर अनवर अहमद के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 21 वर्षीय मुख्य आरोपी दानिश को जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है, उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.
UP Uttarakhand News LIVE: यूपी में कई पीपीएस अफसर बनेंगे आईपीएस
लखनऊ : यूपी में कई पीपीएस अफसर आईपीएस बनेंगे. केंद्र सरकार के अफसर 7 अक्टूबर को लखनऊ लोकभवन में बैठक करेंगे.
- UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के PPS से IPS बनने वाले अफ़सरो की DPC लखनऊ में 7 अक्टूबर को होगी केंद्र से अफ़सरो की टीम लखनऊ लोकभवन में बैठक करेगी PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की होगी DPC
UP Uttarakhand News LIVE: 'डेड ओवर' में धुआंधार चुनावी बैटिंग!
जम्मू जाएंगे योगी...टेंशन में 'मुफ्ती'
J&K में योगी की 'यलगार'
अबकी बार भगवा सरकार!- UP Uttarakhand News LIVE: बिजनौर--बिजनौर में नहीं थम रहे गुलदार के हमले। बाईक से गस्त कर रहे पुलिस कर्मी के ऊपर गुलदार ने किया हमला। गुलदार के हमले मे सिपाही हुआ घायल। घायल सिपाही को इलाज के लिए कराया गया अस्पताल मे भर्ती। नांगल थाने के अंतर्गत चंदौक-सुनगरपुर बेहड़ा मार्ग का मामला।
- UP Uttarakhand News LIVE:अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर क्वारब के पास पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर गिरा, सड़क पर भारी बोल्डर और मलबा सड़क पर भारी बोल्डर और मलबा गिरने से यातायात ठप मलबा गिरने से सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे मौके पर दो जेसीबी मशीनें सड़क खोलने में जुटी लगातार बारिश से राहत कार्य में आ रही है दिक्कत
- UP Uttarakhand News LIVE:अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर क्वारब के पास पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर गिरा, सड़क पर भारी बोल्डर और मलबा सड़क पर भारी बोल्डर और मलबा गिरने से यातायात ठप मलबा गिरने से सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे मौके पर दो जेसीबी मशीनें सड़क खोलने में जुटी लगातार बारिश से राहत कार्य में आ रही है दिक्कत
UP Uttarakhand News LIVE:लखनऊ गैंगरेप मामले में सरोजिनी नगर थाने के एडिशनल SHO सस्पेंड, इंस्पेक्टर अनवर अहमद के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनमें से 21 वर्षीय मुख्य आरोपी दानिश को जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है, उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.
- UP Uttarakhand hindi news LIVE:आरोपितों पर मीडिया के माध्यम से अपमानजनक भाषा का प्रयोग व धमकी देने का आरोप जौनपुर-सुजानगंज निवासी आर्या ग्रुप कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश सिंह के शिकायती प्रार्थना पत्र पर सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वितीय ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर सचिन यादव, अभिनेता रूपेश सिंह समेत 23 लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज किया।कोर्ट ने परिवादी के बयान के लिए 5 नवंबर तिथि नियत किया है।
- UP Uttarakhand hindi news LIVE: संभल। सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने योगी सरकार पर साधा निशाना। बयान देकर कहा ,सरकार को नेता और मंत्री नही ,अधिकारी चला रहे है। अधिकारी ,बीजेपी के विधायक और मंत्री तक की नही सुन रहे। खान पान की दुकानों पर स्टाफ के नाम डिस्प्ले किए जाने के सी एम योगी के आदेश पर भी निशाना साधा। कहा , योगी सरकार के पास सियासत के लिए कोई मुद्दा ही नही है , योगी सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम की बातो पर अटकी हुई है।
- UP Uttarakhand hindi news LIVE:अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर क्वारब के पास पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर गिरा, सड़क पर भारी बोल्डर और मलबा सड़क पर भारी बोल्डर और मलबा गिरने से यातायात ठप मलबा गिरने से सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे मौके पर दो जेसीबी मशीनें सड़क खोलने में जुटी लगातार बारिश से राहत कार्य में आ रही है दिक्कत
- UP Uttarakhand hindi news LIVE:बागपत :: हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मूशरर्फ की शत्रु संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान --- कोताना गांव में परवेज मूशरर्फ की 66 बीघा जमीन पर बीजेपी से की भव्य विशाल मंदिर या गुरुकुल बनवाने की मांग --- क्योंकि मंदिर से हमारी संस्कृति ओर गुरुकुल है परम्परा जहां से होगा भविष्य तय --- देश के इन गद्दारो की सभी संपत्तियों कों सरकार जल्द करें नीलाम --- मूशरर्फ पर कार्रवाई पर सीएम योगी का किया धन्यवाद
- UP Uttarakhand hindi news LIVE:हैसिंडा प्रोजेक्ट्स भूमि घोटाले का मामलाED के सामने पेश नहीं हुए मोहिंदर सिंहमोहिंदर सिंह ना पेश हुए, ना कोई वजह बताईअब मोहिंदर सिंह को दोबारा समन भेजा जाएगा
UP Uttarakhand hindi news LIVE: बीजेपी OBC मोर्चा का बड़ा ऐलान
राहुल के आवास का घेराव करेगा BJP मोर्चा
आज दिल्ली में मार्च निकालेगा मोर्चा
यूपी गेट से राहुल के घर तक होगा मार्च- UP Uttarakhand hindi news LIVE: मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग फ्रूट प्वाइजनिंग से परिवार की हालत बिगड़ी, दाल चावल खाने से परिवार को लगे उल्टी-दस्त, 8 वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत, पति-पत्नी और दो बच्चे अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरो पर लगा लापरवाही करने का आरोप, नगर कोतवाली के रामपुरी मोहल्ले का मामला।
- UP Uttarakhand hindi news LIVE: हरिद्वार...... BHEL स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार। संविदा कर्मचारियों से नौकरी जारी रखने की एवज में मांगी थी रिश्वत। करीब 8 संविदा कर्मचारियों से प्रतिमाह दस हजार रूपए देने की मांग कर रहा था प्रिंसिपल। 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार। प्रिंसिपल राजेश कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई सीबीआई की टीम।
- UP Uttarakhand hindi news LIVE: प्रयागराज माफिया अतीक के कथित साढू पर 50 लाख की रंगदारी का मांगने का आरोप, किसानी करने वाले इदरीश ने 50 लाख की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, पीड़ित की शिकायत के मुताबिक शाइस्ता को पैसा पहुंचाने के लिए मांगी गई रंगदारी, पूरामुफ्ती पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते आरोप लगाया जा रहा है, मामले में जांच पड़ताल के बाद साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- UP Uttarakhand hindi news LIVE: कर्णप्रयाग चमोली जिले में एक बार फिर से बदला मौसम का मिजाज बीती रात से लगातार लगी है मूसलाधार बारिश बारिश के चलते जनजीवन हुआ प्रभावित बद्रीनाथ हाइवे चटवापीपल में पहाड़ी से मलवा आने पर हुआ बाधित
UP Uttarakhand hindi news LIVE: फर्रुखाबाद
स्कूटी व बाइक के बीच हुई भिड़ंत में एक युवक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया
घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया
भटासा निवासी संतोष का 17 वर्षीय पुत्र अपने भाई करू को साथी के साथ स्कूटी से भटासा स्टेशन पर छोड़ने जा रहा था
ग्राम ललैया के पास सामने से आ रहे लालू पुत्र दीप चंद्र अपनी समर से बाइक से आ रहा था
ग्राम ललैया के पास बाइक व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई
जिससे बाइक सवार लालू की मौके पर मौत हो गई
सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक के लालू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललैया के पास मामलाUP Uttarakhand hindi news LIVE: एल पी जी गैस से भरा टैंकर पलटा
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके के रामापुर गांव के पास बहराइच की ओर जा रहा एलपीजी से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित जाने से ट्रक कई फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना में ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भेजा गया राहत की बात यह है कि टैंकर में किसी तरह का रिसाव नही हुआ । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ट्रक मालिक और स्टाफ ने ट्रक को खाई से निकालने के प्रयास सुरु कर दिए है। पुलिस भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।UP Uttarakhand hindi news LIVE:तिरुपति विवाद का असर जगन्नाथ धाम तक
अब पुरी जगन्नाथ मंदिर में घी की जांच!
घी की गुणवत्ता की जांच होगी!
क्यों सोच रहे भक्त?- UP Uttarakhand hindi news LIVE:यूपी में आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से आज करीब 16 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसमें जौनपुर, मऊ, बलिया और देवरिया समेत कई जिले शामिल है कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ, बलिया और देवरिया में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, अमेठी, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है LUCKNOW - VISHAL
UP Uttarakhand hindi news LIVE: नोएडा में हैसिंडा प्राेजेक्ट भूमि घोटाले में जांच के दायरे में आए पूर्व आईएएस व नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहिंदर सिंह बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए। बीते सप्ताह हैसिंडा के संचालकों के ठिकानों पर छापों के दौरान ईडी ने उनके चंडीगढ़ के आवास को भी खंगाला था। जहां करोड़ों रुपये के हीरे और नामी-बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिलने के बाद उन्हें विस्तृत पूछताछ के लिए राजधानी स्थित जोनल कार्यालय बुलाया गया था। मोहिंदर सिंह ने ईडी के अधिकारियों को न कोई जवाब भेजा न ही पेश न हो पाने की कोई वजह बताई है। अब उनको दोबारा समन भेजा जाएगा।
UP Uttarakhand hindi news LIVE: अयोध्या में संतों की हुई बैठक
प्रसाद में मिलावट पर संतों में आक्रोश
मंदिरों की पवित्रता के लिए रखा प्रस्ताव
साजिश के तहत भेजा गया था तिरुपति का लड्डूUP Uttarakhand hindi news LIVE: गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट
थियार के साथ स्टंट का VIDEO
पुलिस ने काटा 26 हजार का चालानUP Uttarakhand hindi news LIVE: आगरा-अज्ञात लोगों ने आश्रम के 65 वर्षीय संत बाबा कल्याण दास की हत्या
अज्ञात लोगों द्वारा बाबा पर किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने की आशंका
प्राचीन शिव मंदिर पर 10 वर्षों से निवास कर रहे थे बाबा संत, मृत अवस्था में पड़ा देख मचा हड़कंप
चरवाहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी
फोरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव उटसाना के पास बीहड़ के आश्रम का मामला।।UP Uttarakhand hindi news LIVE: सीएम योगी आज जम्मू में करेंगे चुनावी रैली कार्यक्रम
CM योगी का जम्मू कश्मीर चुनाव प्रचार/26 सितंबर
12 बजे /- जनसभा,छंब विधानसभा
दोपहर 1.30 बजे- जनसभा,रामगढ़ विधानसभा
3.15 बजे- जनसभा,विधानसभा आर एस पुरा
लखनऊ आगमन/-6.15 बजेUP Uttarakhand hindi news LIVE:प्रयागराज में नकली नोट मामला
आरोपी प्रिंसिपल का बड़ा खुलासा
3 साथियों ने भी उगले कई राज
आरोपियों का बांग्लादेश कनेक्शन!UP Uttarakhand hindi news LIVE: उत्तर प्रदेश BJP ओबीसी मोर्चा आज दिल्ली में राहुल गांधी के घर का घेराव करेगा.
यूपी भाजपा ओबीसी मोर्चा का दिल्ली में मार्च
दिल्ली में यूपी गेट से राहुल गांधी के घर तक पैदल मार्च
अमेरिका में राहुल गांधी के बयान को लेकर विरोध में घेराव।UP Uttarakhand hindi news LIVE: सीएम योगी का आज जम्मू-कश्मीर दौरा
सीएम योगी करेंगे 3 विशाल जनसभा
सुबह साढ़े 11 बजे जम्मू पहुंचेंगे CM योगी
जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी की भारी डिमांड