UP Uttarkhand News Highlights:कन्नौज दुष्कर्म कांड में पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी नवाब सिंह समेत 3 पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

प्रीति चौहान Fri, 27 Sep 2024-8:29 pm,

UP Uttarakhand 27 september 2024 News Highlights: सीएम योगी के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम योगी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. देहरादून में 27 सितंबर को भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हो रही है. भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से कानपुर में खेला जा रहा है.

UP Uttarakhand 27 september 2024 News Highlights: सीएम योगी के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम योगी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. देहरादून में 27 सितंबर को भाजपा सदस्यता अभियान की  समीक्षा चल रही है. भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से कानपुर में खेला जा रहा है. बीजेपी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन हो गया. मायावती हरियाणा दौरे पर रहेंगी हैं.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP Uttarkhand News LIVE: कन्नौज दुष्कर्म कांड के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट
    कन्नौज नाबालिग से दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस नेनबाव सिंह यादव, नीलू यादव और पूजा तोमर पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है. दुष्कर्म कांड में मुख्य आरोपी नबाव सिंह यादव के अलावा सह आरोपी छोटे भाई नीलू और आरोपी महिला पूजा पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह जानकारी विभाग की तरफ से एसपी अमित कुमार आनंद द्वारा दी गई. 

     

  • UP Uttarkhand News LIVE: करोड़ी की ठगी करने वाले साइबर ठगों का पर्दाफाश
    आगरा में पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले साइबरों ठगों के गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है तीन अभी भी फरार हैं. ये लोग इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्युवल कराने के नाम पर अब तक 4 से 5 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं. ये नोएडा की एक इंश्योरेंस कंपनी से डाटा चुराकर इस ठगी को अंजाम देते थे. ये कस्टमर्स को फर्जी कॉल कर पॉलिसी रिन्युअल का सेटलमेंट कराने के नाम पर ठगते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों से ठगी के 4 लाख रुपये, एक कार, एक लैपटॉप, और 10 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. 

     

  • UP Uttarkhand News LIVE: आगरा की खेरागढ़ तहसील के SDM ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश

    आगरा में तहसील परिसर में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश. SDM ऑफिस के सामने महिला ने डाला डीजल. महिला के पिता के प्लॉट पर किया गया कब्जा. महिला ने चाचा पर लगाया है कब्जे का आरोप. कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई. परेशान होकर महिला ने उठाया कदम. मौके पर मौजूद तहसील कर्मियों ने महिला को बचाया. आगरा की खेरागढ़ तहसील का मामला.

  • UP Uttarkhand News LIVE: बुलंदशहर में छेड़छाड़ के आरोपी ने की आत्महत्या

    बुलंदशहर में छेड़छाड़ के आरोपी छात्र ने की आत्महत्या. ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर की आत्महत्या. मृतक के परिजनों ने पीड़िता के परिवार पर लगाया फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप. मृतक के परिजनों ने मुकदमा वापस लेने के नाम पर 10 लाख की मांग करने का भी लगाया आरोप. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा. कक्षा 12 का छात्र बताया जा रहा मृतक. 10 सितंबर को छात्र समेत कई पर दर्ज हुआ था मुकदमा. छात्र ने बीती रात खाया जहरीला पदार्थ, आज उपचार के दौरान हुई मौत. खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव मैना कलंदरगढ़ी का मामला.

  • UP Uttarkhand News LIVE: जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

    जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत. पंखे से लटकता मिला महिला का शव. महिला का शव फंदे से लटका देख परिजनों में मचा हड़कंप. 25 अप्रैल 2024 को हुई थी नीलम देवी की रिंकू पाल से शादी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदोत्पुरा की घटना.

  • UP Uttarkhand News LIVE: जौनपुर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां

    जौनपुर में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां. लाइव मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक महिलाओं पर भी भांज रहा है लाठियां. लाइव मारपीट की घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. केराकत कोतवाली क्षेत्र के मखदुमपुर कनुवानी गांव का है पूरा मामला.

  • UP Uttarkhand News LIVE: बरेली में टोस प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी 

    बरेली में टोल प्लाजा पर बहस के दौरान टोल कर्मियों की गुंडागर्दी. कार सवारों को टोल कर्मियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल. पंजाब नंबर की कार सवार लोगों से टोल कर्मियों ने की थी जमकर मारपीट. टोलकर्मियों की गुंडागर्दी से स्थानीय लोगों में आक्रोशं फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

  • UP Uttarkhand News LIVE: बजट सत्र में भू कानून विधेयक लाएगी धामी सरकार
    देहरादून उत्तराखंड का मूल स्वरूप बचाने के लिए सरकार कदम उठा रही है जो निवेश करने की मंशा से उत्तराखंड आ रहे हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है अगले बजट सत्र में भू कानून विधेयक लाया जाएगा जो पूर्व में गठित कमेटी कार्य कर रही है उसकी रिपोर्ट के आधार पर कानून तैयार होगा उत्तराखंड में अब बाहरी लोगों के लिए 1 से ज्यादा जमीन खरीदना नहीं होगा आसान निकाय सीमा से बाहर एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति 250 मीटर अधिकतम जमीन खरीद सकता है.

  • Mathura News: मथुरा में धड़ल्ले से हो रही है नकली डीएपी खाद की बिक्री
    मथुरा. जिले में धड़ल्ले से हो रही है नकली डीएपी खाद की बिक्री, प्रशाशन बेखबर, पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर की कार्यवाही , 160 कटे नकली डीएपी खाद के किए बरामद , आरोपी संजय अग्रवाल गिरफ्तार, सरकारी सोसाइटियों पर खाद की किल्लत के बाद माफिया मौके का उठा रहे हैं फायदा, किसानों ने आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्यवाही की की मांग, थाना जमुनापार इलाके के सिहोरा गांव में बेचा जा रहा था नकली डीएपी खाद,

  • IND vs BAN 2nd Test: भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के विरोध में उतरा विश्व हिंदू परिषद
    कानपुर: बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन. कानपुर में हो रहे पांच दिवसीय क्रिकेट मैच के विरोध में उतरा विश्व हिंदू परिषद. ग्रीन पार्क से कुछ दूरी पर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन. जनता से मैच के विरोध में किया आह्वान. स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात. हनुमान चालीसा पर किया शुरू किया विरोध का आरंभ विश्व हिंदू परिषद के नगर महामंत्री ने कहां बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है और हम उसका पूरा विरोध करते हैं.

     

  • IND vs BAN 2nd Test: भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के विरोध में उतरा विश्व हिंदू परिषद
    कानपुर: बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन. कानपुर में हो रहे पांच दिवसीय क्रिकेट मैच के विरोध में उतरा विश्व हिंदू परिषद. ग्रीन पार्क से कुछ दूरी पर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन. जनता से मैच के विरोध में किया आह्वान. स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात. हनुमान चालीसा पर किया शुरू किया विरोध का आरंभ विश्व हिंदू परिषद के नगर महामंत्री ने कहां बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है और हम उसका पूरा विरोध करते हैं.

     

  • UP Uttarkhand News LIVE: देहरादून में फ‍िर बवाल शुरू, बाजार बंदकर लोगों ने सड़क जाम किया 

    देहरादून : देहरादून में एक बार फ‍िर से बवाल की घटना सामने आई है. बीती रात दो समुदायों के बीच मारपीट, पथराव और तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई करने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं घंटाघर पहुंचे लोगों ने बाजार बंदकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े नेता विकास वर्मा को उठा लिया है. 

  • UP Uttarkhand News LIVE: मेरठ में मासूम के साथ दुष्‍कर्म 

    मेरठ : मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में एक गांव में एक मासूम के साथ दुष्‍कर्म की घटना सामने आई है. आरोप है कि एक पड़ोसी किशोर ने मासूम को टॉफी देने के बहाने बुलाया और फ‍िर रेप किया. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. 

  • UP Uttarkhand News LIVE: मेरठ में गार्ड को बंधक बनाकर लूट ले गए बंदूक 

    मेरठ : मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में एक गार्ड को बंधक बनाकर बंदूक लूटकर बदमाश फरार हो गए. बताया गया कि बंदूक के अलावा बदमाश ट्रांसफार्मर का कीमती सामान भी उठा ले गए. पूछताछ में पता चला है कि चार बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.  

  • UP Uttarkhand News LIVE: उत्‍तराखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सदस्‍यता अभियान की समीक्षा बैठक शुरू 

    देहरादून : उत्‍तराखंड में भाजपा प्रदेश कार्यालय में सदस्यता की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. प्रथम चरण के सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र भट्ट समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसमें सांसद अजय भट्ट, कल्पना सैनी और सांसद नरेश बंसल शामिल हुए हैं. बैठक में दोपहर में सीएम पुष्कर धामी भी शामिल होंगे. 

  • UP Uttarkhand News LIVE: लखनऊ में पहली बार हेलमेट चोरी की एफआईआर दर्ज हुई 

    लखनऊ : राजधानी में पहली बार हेलमेट चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. हजरतगंज कोतवाली में हेलमेट चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. हेलमेट के मालिक का आरोप है कि जानबूझकर उनका हेलमेट चोरी किया गया है. 

  • UP Uttarkhand News LIVE: उत्‍तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन ग्राम पुरस्‍कार 
     
    देहरादून : उत्तराखंड के चार गांव को आज सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा. विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय की ओर से यह पुरस्‍कार दिया जाएगा. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय की ओर से हर साल राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. पिछले साल पिथौरागढ़ जिले के सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार मिला था. इस बार उत्तरकाशी के जखोल गांव को साहसिक पर्यटन, हर्षल और पिथौरागढ़ जिले के गूंजी गांव को वाइब्रेंट विलेज और बागेश्वर जिले के सूपी गांव को कृषि पर्यटन का पुरस्कार मिलेगा.
  • UP Uttarkhand News LIVE: बहराइच में आदमखोर भेड़‍िये के आतंक के बीच तेंदुए का हमला 
     

    बहराइच : बहराइच में आदमखोर भेड़‍िये के आतंक के बीच तेंदुए के हमले की घटना सामने आई है. 

  • UP Politics News LIVE: लखनऊ-बीएसपी सुप्रीमो मायावती का हरियाणा दौरा आज आज हरियाणा के पलवल जिले में करेंगी जनसभा पलवल जिले के बघोला गांव में आयोजित जनसभा
  • Meerut News LIVE: बीच रोड़ पर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट
    सिंग्नल पर पैसे मांगने को लेकर मारपीट
    किन्नरों ने बीच रोड़  पर फाड़े कपड़े

     

  • Jalaun News LIVE: घर के बाहर खेल रही मासूम से छेड़खानी
    मासूम को उठाकर अपने घर ले गया आरोपी
    बच्चों के शोर मचाने पर लोगों को देखकर भागा

     

  • UP Uttarakhand News LIVE:आरोपी बबन शिंदे को पुलिस ने किया अरेस्ट
    300 करोड़ के घोटाले का आरोपी अरेस्ट
    वृंदावन में साधु के भेष में छिपा था आरोपी

     

  • UP Politics News LIVE:यूपी भाजपा से जुड़ी बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से खबर उपचुनावों की घोषणा होने के बाद ही होगा प्रत्याशी का ऐलान. भाजपा के संभावित प्रत्याशियो को करना होगा इंतज़ार उपचुनाव को लेकर भाजपा नेतृत्व प्रत्याशियों के नाम के पैनल तय कर चुकी है उन्ही पैनल से नाम किये जायेंगे घोषित
  • UP News Live: हाथरस के मुरसान कोतवाली से बड़ी ख़बर 
    घर के आंगन में मिला नरकंकाल 
    8 फीट खुदाई के बाद मिला नरकंकाल 
    नरकंकाल मिलने से हड़कंप 

     

  • Dehradun News LIVE: देहरादून रेलवे स्टेशन से बड़ी ख़बर 
    रेलवे स्टेशन परिसर में पथराव 

     

  • Ayodhya News LIVE: अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद इलायची दाना जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशाला सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया नमूना तिरुपति प्रकरण के बाद एक भक्त ने संदेह के आधार पर किया अनुरोध राजकीय प्रयोगशाला झांसी भेजा गया प्रसाद का सैंपल प्रतिदिन औसतन 80000 इलायची दाना का पैकेट प्रसाद के रूप में होता है वितरित
  • UP Uttarakhand News LIVE:अमेठी - कल देर शाम से अचानक शुरू हुई तेज़ बारिश के चलते जिले के सभी विद्यालयों में किया गया अवकाश, कक्षा 1 से लेकर 8 तक सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों का किया गया अवकाश घोषित, जिले के सभी विद्यालयों में डीएम के आदेश के बाद विद्यालयों में अवकाश हुआ घोषित,
  • UP Uttarakhand News LIVE: जमीन विवाद में जमकर गुंडागर्दी 
    दबंगों ने पिता-पुत्र से मारपीट की ़
    झड़प में पिता का फोड़ा सिर  

     

  • Lucknow News Live:यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा दिन 
    नमामि गंगे विभाग ने लगाया स्टॉल 
    जल 

  • Lucknow News Live:लखनऊ में झमाझम बारिश 
    लोगों को गर्मी से मिली राहत 
    जगह-जगह जल भराव 
    8 जिलों में बारिश अलर्ट जारी 

     

  • Lucknow News Live: लखनऊ आईएफएस अफसर और पति पर 1.41 करोड़ की ठगी के दो केस दर्ज गोमतीनगर थाने में सुनवाई न होने पर डॉक्टर दंपती ने लगाई थी कोर्ट में गुहार अनी बुलियन ट्रेडर्स के निदेशक हैं अधिकारी निहारिका सिंह के पति अजीत गोमतीनगर के विशालखंड में रहने वाली डॉ. मृदुला अग्रवाल व उनके पति शैलेश ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी निहारिका सिंह और उनके पति अनी बुलियन के निदेशक अजीत गुप्ता पर 1.41 डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर पुलिस ने दंपती पर दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं।
  • Noida News LIVE: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से स्टॉल लगाकर एआई रामायण प्रस्तुत की गई है। इस दौरान एआई के माध्यम से पूरी रामायण को दिखाया गया है, श्री राम के जीवन चरित्र को दिखाया गया है, किस तरह से राम अपने भाइयों के साथ में शिक्षा ग्रहण करते हैं, उसके बाद सीता स्वयंवर, वनवास, सीता हरण, लंका दहन और रावण का वध यानि पूरी रामायण को आई के माध्यम से यहां पर प्रस्तुत किया गया है। यहां आकर पूरा माहौल राममय म हो जाएगा। लोग यहां पर आकर सेल्फी भी ले रहे हैं और संपूर्ण रामायण का साक्षात भी कर रहे हैं

  • Lucknow News Live: लखनऊ गड्ढे में डूबे दोनों बच्चों की मिली बॉडी ।गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बॉडी को किया बरामद. ।13 साल के दुर्गेश और 14 साल के मानस की बॉडी गोताखोरों ने की बरामद ।कोचिंग से लौटते वक्त गड्ढे में नहाने उतरे थे दोनों छात्र ।नहाने के दौरान गड्ढे में डूबने से दोनों बच्चों की हुई मौत ।पानी भरे गड्ढे के पास बच्चों का बैग साइकिल और कपड़े हुए थे बरामद ।दोनों बच्चों का शव देख परिजनों का रो-रो का हुआ बुरा हाल .
  • Bahraich News LIVE: बहराइच.दो गांव में भेड़िये ने दो मासमों पर किया हमला
    बहराइच में फिर सामने आयी भेड़िये के हमले की वारदात
    महसी इलाके के 02 गांव में सामने आया भेड़िये का हमला
    एक रात में 02 गांव में आदमखोर भेड़िये ने किया हमला
    06 माह के आरुष और 05 साल की ममता पर भेड़िये ने किया हमला
    दूध पिलाते समय मां की गोद से आदमखोर मासूम बच्चे आरुष की गर्दन को दबोचा
    चीख पुकार सुनकर मौके से भागा,थाना हरदी के घुमनी, और नकहा गांव की घटना
    दोनों गांव के बीच की तकरीबन 2किलोमीटर की है दूरी
    दोनों घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
    कई दिनों बाद फिर सामने आई आदमखोर भेड़िये के हमले की वारदात

  • UP Uttarakhand News LIVE:  महाराजगंज
    महाराजगंज जनपद के स्थापना दिवस पर मनाया जाएगा तीन दिवसीय महाराजगंज महोत्सव,भोजपुरी और बॉलीवुड स्टार्स का दिखेगा जलवा
    यूपी के महाराजगंज जनपद का दो अक्टूबर 1989 को गोरखपुर से कटकर सृजन हुआ था । शासन की मंशा के अनुसार स्थापना दिवस को लेकर महाराजगंज जिला प्रशासन इसे धूमधाम से मनाने को लेकर तीन दिवसीय महाराजगंज महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक जगत के कई नामी हस्तियां प्रस्तुति देंगे । जिलाधिकारी अनुनय झा ने 3 दिन तक चलने वाले महोत्सव के लिए आधिकारिक कार्यक्रम को घोषित कर दिया है वही महोत्सव को खास बनाने बाहर कार्यक्रम को बेहतर व व्यवस्थित ढंग से कराए जाने के लिए नोडल अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है ।

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: बागेश्वर के गैरखेत में नेपाली मूल की महिला की हत्या कर दी गई है, महिला यहां अपने पति के साथ मजदूरी करती थी. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या पति द्वारा शराब के नशे में की गई है .पत्नी हत्या करने के बाद पति ने खुद का भी गला रेता दिया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को अस्पताल पहुंचाया।जहाँ पति की हालत भी गंभीर बनी हुई है, फिलहाल पति का इलाज चल रहा है.पुलिस के अनुसार दोनों पति पत्नी कपकोट के गैरखेत में मजदूरी करते थे, अत्यधिक शराब के नशे में पति ने इस घटना को अंजाम दिया, ज़ब नशा कम हुआ तो पति ने खुद का गला भी रेत दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.

  • Dehradun News LIVE: देहरादून के रेलवे स्टेशन परिसर में देर रात हुआ पथराव
    दो पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति के बीच एक पक्ष ने किया पत्थराव
    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा
    प्रेम प्रसंग के मामलें को लेकर दो पक्ष आए थे आमने सामने
    बदायूं से समुदाय विशेष की नाबालिग लड़की देहरादून में युवक से मिलने पहुंची थी
    अफवाह के चलते शुरू हुआ था पथराव
    स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद SSP अजय सिंह और SP सिटी और SP देहात ने संभाला मोर्चा
    सीओ सदर और सीओ प्रेमनगर सहित भारी पुलिस बल तैनात।।
    रेलवे स्टेशन के आसपास इलाकों में पुलिस की गस्त।।
    पत्थराव के दौरान कुछ चोटिल तो कई गाड़िया को पंहुचा नुक्सान

  • Noida News LIVE:ट्रेड शो में दिखी जल जीवन मिशन की झलक 
    MSME मंत्री राकेश सचान भी पहुंचे 
    साथ में IT मंत्री सुनील शर्मा रहे मौजूद 
    अलग-अलग स्टॉल्स की जानकारी ली 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: इस्लामाबाद टू रावलपिंडी...योगी की सनसनी ! 
    जम्मू से जिन्नालैंड को योगी का चैलेंज 
    घाटी में योगी की धुआंधार रैली 
    PoK का होगा कश्मीर में विलय- सीएम 

     

  • UP Politics News LIVE: सपा सांसद राजीव राय को धमकी 
    फोन पर मिली जान से मारने की धमकी 
    जांच में जुटी पुलिस 

     

  • Lucknow News Live: लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतिबंधित चाईनीज लहसुन की बिक्री पर हाईकोर्ट सख्त खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियो को किया तलब आज हाईकोर्ट मे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के नामित अफसरों को किया गया तलब प्रदेश सरकार से भी पुछा प्रतिबंधित चाईनीज लहसुन कैसे बाजार मे बेचा जा रहा है सुनवाई के दौरान अधिवक्ता द्वारा चिनहट बाजार से खरीदा गया आधा किलो चाईनीज लहसुन भी जजो के सामने पेश किया अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनाया फैसला यह आदेश जास्टिस राजन राय और और जास्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने दिया केंद्र और राज्य सरकार से भी पुछा कि चाईनीज लहसुन की अवैध आवक रोकने का उसके पास क्या तंत्र है
  • Lucknow News Live: लखनऊ एक पेड़ मां के नाम अभियान में उत्तर प्रदेश रहा सबसे अव्वल इस अभियान के तहत 26.5 करोड़ से अधिक हुए पौधा रोपण सीएम योगी ने उपलब्धि पर नागरिकों कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को दी बधाई
  • Lucknow News Live: लखनऊ शहरों में रात को सड़कों पर मुफ्त में गाड़ियां पार्क करने वालों से शुल्क वसूली की जाएगी नगर विकास विभाग रात्रि कालीन पार्किंग की व्यवस्था लागू करने जा रहा है नगर निगमों में सार्वजनिक सड़क स्थानों पर रात्रि कालीन पार्किंग लगेगी बिना परमिट गाड़ी खड़ी करने वालों से 3 गुना शुल्क वसूला जाएगा सीएम योगी ने नगर विकास विभाग को शहरी क्षेत्र में सुनियोजित पार्किंग की नीति लाने के दिए थे निर्देश 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में दो पहिया 855 व चार पहिया के लिए ₹1800 बनेगा मासिक पास 10 लाख से कम आबादी वाले शहर में दो पहिया ₹600 व चार पहिया का 1200 रुपए का बनेगा मासिक पास
  • Prayagraj News LIVE:प्रयागराज बीजेपी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, हैदराबाद में इलाज के दौरान नीलम करवरिया का हुआ निधन, लीवर सोरायसिस से पीड़ित थीं नीलम करवरिया, पिछले कई दिनों से हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती थीं, बीती देर रात नीलम करवरिया का अस्पताल में निधन हो गया, प्रयागराज के मेजा विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक रहीं हैं नीलम।
  • UP Uttarakhand News LIVE:पहले अखिलेश... अब अफजाल 
    कुंभ के संतों का अपमान 
    अफजाल अंसारी के विवादित बयान 
    सपा के नेता संतों पर उठाए सवाल 

     

  • Lucknow News Live: RO/ARO पेपर लीक मामले में बड़ी गिरफ्तारी 
    STF ने पारुल सोलेमन को किया गिरफ्तार 
    बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल थीं 

     

  • India vs Bangladesh 2nd Test Kanpur: भारतीय टीम 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. दोनों टीमों ने कानपुर पहुंचने के बाद ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं बांग्लादेश की टीम सीरीज ​बराबर करने के लिए मैदान में उतरेगी. कानपुर, साल 2021 के बाद पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. 2021 में न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत के खिलाफ ड्रॉ खेला था.
     अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम पिछले 41 साल से कानपुर के मैदान में कोई टेस्ट मैच हारी नहीं है. हालांकि कानपुर टेस्ट के पहले तीन दिन बारिश होने की संभावनाएं हैं. अब देखना होगा कि बारिश फैंस का मजा किरकिरा करती है या नहीं. आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम के  बारे में.

     

  • Prayagraj News LIVE:प्रयागराज माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले जैद मास्टर की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित, जैद मास्टर की गिरफ्तारी पर घोषित हुआ 25 हजार का इनाम, डीसीपी सिटी ने जैद मास्टर की गिरफ्तारी पर घोषित किया इनाम, रंगदारी समेत कई मामलों में फरार चल रहा है जैद मास्टर, जैद मास्टर के खिलाफ शाहगंज, पूरामुफ्ती और धूमनगंज थाने में दर्ज है मुक़दमा।
  • UP Uttarakhand News LIVE:जमीन विवाद में जमकर गुंडागर्दी 
    दबंगों ने पिता-पुत्र से मारपीट की ़

     

  • UP Uttarakhand News LIVE:देहरादून -27 सितंबर को भाजपा सदस्यता अभियान की करेगी समीक्षा
    3 सितंबर से चल रही सदस्यता अभियान की होगी समीक्षा
    भाजपा ने 12 लाख सदस्य बनाने का किया है दावा
    ऑनलाइन बनाई गई है 12 लाख सदस्य बीजेपी
    जल्द शुरू करेगी ऑफलाइन सदस्यता का अभियान

     

  • UP Uttarakhand News LIVE:जम्मू-कश्मीर से बड़ी ख़बर 
    CM के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन 
    चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे सीएम योगी 
    कल हरियाणा में हुंकार भरेंगे सीएम योगी 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link