Farmers Protest Highlights Updates:राकेश टिकैत को अलीगढ़ में रोका गया, किसान महापंचायत से आंदोलन का ऐलान

प्रीति चौहान Wed, 04 Dec 2024-7:18 pm,

Farmers Protest Highlights Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज संभल जाने की तैयारी में हैं. उनको गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया है. जगह-जगह नाकेबंदी की गई है. ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर आज किसानों की महापंचायत होने वाली है.

Farmers Protest Highlights Updates: राहुल गांधी आज संभल जाना चाहते हैं लेकिन उनको प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है. गाजीपुर बॉर्डर पर उनका काफिला रोका गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के पांच अन्य सांसदों के साथ- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा मुगलकालीन मस्जिद की जांच के दौरान हाल की अशांति के परिणामों का मूल्यांकन करने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल का दौरा करने वाले हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर डीएम संभल अधिकारियों को पत्र लिखा है. .प्रयागराज इलाहाबाद में आज मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में  होगी सुनवाई. यूपी बीजेपी के यूपी में 1 लाख 75 हजार बूथ अध्यक्ष होंगे घोषित. सीएम योगी आज गोरखपुर दौरे पर हैं. 


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  


 

नवीनतम अद्यतन

  • Farmers Protest Live Updates: किसानों ने पहले से ही चेतावनी दी थी
    किसानों ने पहले से ही चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो  2 दिसंबर को दिल्ली की ओर वो कूच करेंगे.  किसानों के साथ अधिकारियों की कई दौर की बैठक हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका.

     

  • Farmers Protest Live Updates:अलग-अलग टोली में किसान
    किसान ग्रेटर नोएडा में धरना स्थल पर अलग-अलग टोली में पहुंच रहे हैं. नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से बलपूर्वक हटाने और गिरफ्तारी के खिलाफ  महापंचायत के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों की भीड़ जुटी है.

  • Farmers Protest Live Updates:हिरासत में किसान नेता राकेश टिकैत
    अलीगढ़ के टप्पल थाने में पुलिस हिरासत में किसान नेता राकेश टिकैत है. यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने नोएडा जाते समय दोपहर में उन्हें हिरासत में लिया था. टप्पल थाने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनके समर्थकों को पुलिस ने डिटेन किया है.

  • Farmer Protest Live News: आंदोलन से पहले किया था हवन
    नोएडा:
    किसानों ने आज आंदोलन शउरू करने से पहले हवन किया. इसके लिए किसानों ने बताया कि किसी भी शुभ काम को करने से पहले दिस तरह हवन करते हैं. ठीक उसी प्रकार आंदोलन शुरू करने से पहले सभी ने यहां पर हवन किया है. आपको बता दें कि लगभग एक दर्जन किसान संगठन मिलकर यमुना, नोएडा और ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वो बढ़े हुए मुआवजे की राशि और जमीन की मांग पर अड़े हुए हैं.

  • Farmer Protest Live News: किसानों ने खाने के लिए रखा है हलवाई
    नोएडा:
    किसानों ने अपने खाने-पीने की व्यवस्था खुद की है. जहां उनके खाने-पीने का प्रबंध करने वाले हलवाई ने बताया कि मॉर्निंग के समय सभी किसानों को चाय और पकौड़ी दी गई है. 

     

  • Farmer Protest Updates: फ्लाईओवर के पास तैनात होगी भारी संख्या में पुलिसबल
    नोएडा:
    चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भी भारी संख्या में पुलिसबल लगाया जाएगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाने हैं.

  • Noida Farmer Protest Live: पुलिस किसानों को रोकने की योजना बना रही है
    नोएडा:
    कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस किसानों के गुटों को अलग-अलग रोकने की योजना बना सकती है. पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारी की हुई है. कई थानों की पुलिस और पीएसी को लगाया जाएगा. 

  • Farmer Protest Live News: किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग
    नोएडा:
    किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए.इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

     

  • Farmer Protest Live News: 6 दिसंबर को भी किसान करेंगे मार्च
    नोएडा:
    जानकारी ये भी है कि जाब और हरियाणा के सीमा क्षेत्र पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए मार्च करेंगे.

     

  • Farmer Protest Live News: चार गुना मुआवजा और 20% प्लॉट की डिमांड
    नोएडा:
    किसानों की कुछ मांगों में से एक यह है की जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर उन लोगों को चार गुना मुआवजा और 20% प्लॉट मिले.

     

  • Farmer Protest Live News: 10% प्लॉट और 64.7% मुआवजा 
    नोएडा:
    किसानों की कुछ मांगों में से एक यह भी है की पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा मिले.

  • Farmers Protest Live Updates: किसानों को चाहिए रोजगार और पुर्नवास में लाभ
    नोएडा:
    किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए.

  • Farmer's Protest Live News: क्या हैं किसानों की मांगें?
    नोएडा:
    किसानों की प्रमुख मांगों में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 10 फीसदी विकसित भूखंड शामील है.

     

  • Farmers Protest Updates Live: किसानों ने हफ्ते भर का दिया समय 

    किसानों ने हफ्ते भर में समाधान नहीं मिलने पर दिल्ली कूच की चेतावनी दी थी, लेकिन इससे पहले ही किसानों की गिरफ्तारी से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. किसान नेता आक्रोशित हैं और मीटिंग कर आगे की रणनीति बना रहे हैं. सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज होने की संभावना है.

  • Farmers Protest Updates: किसानों की मांगों पर पंचायत और हाईपावर कमेटी का गठन

    पंचायत में किसानों की मांगों पर चर्चा होगी. इसके अलावा किसान अफसरों से बातचीत करेंगे. भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं. उन मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा.

  • Farmers Protest Live Updates:नोएडा में गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग, सपा ने महापंचायत में दिया साथ

    भारतीय किसान यूनियन ने नोएडा में गिरफ्तार 150 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर महापंचायत बुलाई है. सुबह 11 बजे से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर जुट रहे हैं. सपा ने पंचायत में समर्थन दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 

  • Farmers Protest Updates: नोएडा किसान प्रोटेस्ट कोर कमेटी का बयान 

    नोएडा किसान प्रोटेस्ट कोर कमेटी के सदस्यों ने कहा अगर राकेश टिकैत यहां नहीं पहुंचे तो दिल्ली कूच की तैयारी होगी. हम सभी दिल्ली की तरफ जाएंगे. दलित प्रेरणा स्थल जाएंगे. गिरफ्तारी देंगे कोई पंचायत नहीं होगी, 

  • UPUK Live Udadate: राकेश टिकैत को टप्पल में रोके जाने से नाराज किसान, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

    अलिगढ़ के टप्पल में राकेश टिकैत को रोके जाने से किसान नाराज हो गए हैं. किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर एक घंटे में टिकैत पंचायत में नहीं पहुंचे तो वे दलित प्रेरणा स्थल के लिए पैदल मार्च करेंगे. अधिकारियों और किसानों के बीच वार्ता विफल रही। गौरव टिकैत ने अधिकारियों से चर्चा की, लेकिन समाधान नहीं निकला.

  • Sambhal Case News: सम्भल मामले की जांच को लेकर दाखिल जनहित याचिका खारिज
    इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सम्भल मामले की जांच को लेकर दाखिल जनहित याचिका खारिज, याची के विथ ड्रॉ करने के आधार पर हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, सम्भल हिंसा मामले की एसआईटी और सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल थी याचिका, हाईकोर्ट ने कहा मामले की जांच के लिए सरकार ने न्यायिक आयोग गठित किया है, न्यायिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद याचिका दाखिल करने की छूट।

     

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live:  राहुल गांधी मुर्दाबाद के लगे नारे
    राहुल गांधी के यूं पी गेट पहुंचने के बाद जाम में फंसे लोगों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और गुजर रहे लोगों के बीच मारपीट भी देखने को मिली.

  • UP News LIVE: संभल घटना पर सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान

     

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: संभल जाने पर क्या बोले राहुल गांधी

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी का काफिला
    कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का काफिला गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया है. 

     

  • Kisan Mahapanchayat News Live: महापंचायत को लेकर जुटने लगे किसान
    ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों की महापंचायत है. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकट पहुंचेंगे. महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. किसानों ने अपना टेंट लगाना शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे करके किसान भी जुटाना शुरू हो गए हैं.

     

  • UP News LIVE: संभल हिंसा मामले से जुड़ी बड़ी खबर
    संभल हिंसा मामले में एसआईटी जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई आज, जस्टिस अश्वनी मिश्रा और जस्टिस गौतम चौधरी की डिविजन बेंच में होगी सुनवाई, सम्भल हिंसा की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने की मांग की गई है, फायरिंग और पुलिस की बर्बरता पर कार्रवाई की मांग की गई है, मस्जिद के सर्वे मामले के बाद हुई घटना की विस्तृत के लिए सीबीआई को निर्देशित करने की मांग की गई है

  • Kisan Mahapanchayat Live: मुजफ्फरनगर से इस वक्त की बड़ी खबर
    नोएडा कुच करने जा रहे भाकियू नेताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की हुई. फिर किसान हाईवे पर बैठ गए.

  • UP News LIVE: बांदा में बड़ा सड़क हादसा
    बांदा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर से कानपुर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग ऑटो में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे, तभी इनकी ऑटो में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे 12 वर्षीय किशोर समेत तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया है.

  • UP News LIVE: अयोध्या आने वाले पर्यटकों को बड़ी सौगात
    रामनगरी अयोध्या आने वाले पर्यटकों को एक और बड़ी सौगात मिली है. सरयू के तट पर आने वाले श्रद्धालु अब आसमान से अयोध्या का दीदार कर पाएंगे. इसके लिए हॉट एयर बैलून का उद्घाटन किया गया. जिसके जरिए पर्यटक आसमान से लगभग 10 मिनट तक अयोध्या के सरयू घाट और मठ मंदिरों का दर्शन कर सकेंगे. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने इस बैलून का उद्घाटन किया. 

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live:मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड
    संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात करने में मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड कर दिए गए हैं. मुरादाबाद के जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया. संभल हिंसा में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता बिना जेल मैन्युअल का पालन किए ही मुलाकात करने पहुंच गए थे.

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: राहुल के संभल दौरे पर एक्शन 
    बुलंदशहर में भी कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट 
    प्रशांत वाल्मीकि के घर रात से कड़ा पहरा 
    घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है 

  • UP News LIVE: गोरखपुर से बड़ी खबर 
    सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार 
    सीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं 

  • Kisan Mahapanchayat Live: किसानों की महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: अपने घर से निकले राहुल गांधी

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: संभल पर सियासी संग्राम

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: लखनऊ में आराधना मिश्रा हुईं हाउस अरेस्ट
    राहुल गांधी के संभल जाने के कार्यकम को देखते हुए लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को आज फिर हाउस अरेस्ट किया गया है. आराधना मिश्रा आज भी संभल जाने की कोशिश कर रही थी.

  • UP News LIVE: बागपत में पुलिस को मिली कामयाबी
    बागपत में पुलिस को इनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इनामी के साथ ही उसके दो साथियों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है.

  • UP News LIVE: नौसेना दिवस पर CM योगी का पोस्ट

  • UP News LIVE: संभल में दुकानदार की हत्या
    संभल में दुकानदार की हत्या हो गई है. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. 

  • Lucknow News LIVE: BJP संगठन चुनाव पर बड़ी खबर 
    आज घोषित होंगे बीजेपी के बूथ अध्यक्ष 
    1 लाख 75 हजार बूथ अध्यक्ष घोषित होंगे 
    5 दिसंबर तक बूथ कमेटियां गठित हो जाएंगी 
  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: राहुल गांधी करीब 10 बजे कांग्रेस दफ़्तर से संभल के लिए रवाना होंगे प्रशासन का राहुल को कांग्रेस दफ़्तर के आसपास रोकने का कोई प्लान नहीं दिख रहा है सूत्रों की माने तो राहुल गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका जाएगा
  • Greater Noida Kisan Mahapanchayat: किसानों की गिरफ्तारी पर महापंचायत
    चार हजार से ज्यादा पुलिस वाले तैनात किए गए हैं. कल किसानों की गिरफ्तारी हुई थी. गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है.
  • UP News LIVE: प्रयागराज यूपी पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा से जुड़ी बड़ी ख़बर
     प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित होगी पीसीएस प्री परीक्षा, विश्विद्यालयों, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र, गृह जनपद में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र नहीं आवंटित होंगे, पुरुष अभ्यर्थियों को मंडल के बाहर जबकि महिला अभ्यर्थियों को मंडल के जनपद में होगा परीक्षा केंद्र, दिव्यांग अभ्यर्थियों को उन्हीं के गृह जनपद में बनेगा परीक्षा केंद्र, 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी पीसीएस प्री परीक्षा, 220 पदों के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने किया है ऑनलाइन आवेदन, अगले सप्ताह आयोग प्री परीक्षा के लिए जारी करेगा प्रवेश पत्र।
  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: आज राहुल गांधी जाएंगे संभल
    संभल प्रशासन ने राहुल को नहीं दी इजाजत 
    डीएम ने चार जिलों के SP को लिखा पत्र 
    पड़ोसी जिलों के अधिकारियों से की अपील 
    सीमा पर ही रोकने का अनुरोध

     

  • Lucknow News LIVE: सीएम योगी ने कमेटी का किया गठन 
    सीएम योगी ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी 
    समस्या के समाधान के लिए बनी कमेटी 
    अनिल सागर कमेटी के अक्ष्यक्ष 

     

  • Rahul Gandhi Sambhal visit : कैसे संभल पहुंचेंगे राहुल गांधी? रोकने की पुख्ता तैयारी, डीएम ने अधिकारियों को लिखा पत्र
    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल जाने वाले हैं. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यहां वो पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. हालांकि प्रशासन ने फिलहाल संभल में किसी भी बाहरी लोग के आने पर मनाही कर दी है. यहां तक कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मंडल को भी संभल जाने से रोका गया है. इधर, राहुल गांधी का बुधवार को संभल जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने का प्रोग्राम है.

     

  • Rahul Gandhi Sambhal Yatra Live: संभल जाएंगे राहुल गांधी
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के पांच अन्य सांसदों के साथ- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा मुगलकालीन मस्जिद की जांच के दौरान हाल की अशांति के परिणामों का मूल्यांकन करने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल का दौरा करने वाले हैं। 24 नवंबर को  उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने संकेत दिया कि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा भी विपक्ष के नेता के साथ संभल का दौरा कर सकती हैं

     

  • UP News LIVE: यूपी भाजपा से जुड़ी खबर बीजेपी के यूपी में 1 लाख 75 हजार बूथ अध्यक्ष आज होंगे घोषित 
    उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया हुई तेज बूथ अध्यक्ष के चयन से यह प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी पांच दिसंबर तक सभी बूथ कमिटियां गठित कर ली जाएंगी 98000 बूथ समितियों का निर्वाचन संपन्न किया जा चुका है
  • Kisan Mahapanchayat LIVE: मुजफ्फरनगर- किसान यूनियन की पंचायत
    गौतमबुधनगर में किसानों की गिरफ्तारी पर नाराज भाकियू, भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो नरेश टिकैत के नेतृत्व में हुई पंचायत, सिसौली में भारी संख्या में भाकियू नेता किसान पंचायत में रहे मौजूद,  पंचायत मे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया ऐलान, पश्चिमी यूपी के किसान कल करेंगे नोएडा कूच, सहारनपुर मेरठ आगरा मुरादाबाद अलीगढ़ मंडल के किसान पहुंचेंगे, ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर कल बड़ी किसानो की पंचायत, प्रदेश के अन्य जनपदो के थानो मे होगा प्रदर्शन, किसान भवन सिसौली में भाकियू टिकैत की पंचायत मे लिया निर्णय, सुबह 7 बजे  मुजफ्फरनगर से निकलेंगे 

     

  • Kisan Mahapanchayat LIVE: किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रेटर नोएडा में आज किसानों की महापंचायत 
    महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत होंगे शामिल, यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर होगी किसानों की महापंचायत, महापंचायत को लेकर पुलिस भी अलर्ट, भारी पुलिस फोर्स मौके पर रहेगी तैनात, कल 123 किसानों को दलित प्रेरणा स्थल से किया गया था गिरफ्तार

  • Kisan Mahapanchayat LIVE: नोएडा- दलित प्रेरणा स्थल से किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में  ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर होगी महापंचायत
    महापंचायत में राकेश टिकैत होंगे शामिल, धरने पर बैठे हुए 123 लोगों को भेजा गया है जेल, संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों का चल रहा था प्रदर्शन, सोमवार को दिल्ली कूच के दौरान अधिकारियों से वार्ता के बाद दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठ गए थे किसान। किसान संगठनों में भी दो फाड़ की खबरें....कुछ किसान संगठन महामाया फ्लाईओवर के पास धरने पर बैठेंगे....जबकि कुछ किसान संगठन ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर इक्ट्ठा होकर महापंचायत करेंगे जिसमें राकेश टिकैट भी होंगे...दोनों ही जगह धरना और महापंचायत करीब 11 बजे से शुरु होगा

     

  • UP News LIVE:महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर 
    महाकुंभ के लिए केंद्र से मिलेंगे 2100 करोड़ 
    1050 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी 
    सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार 

     

  • Kisan Mahapanchayat LIVE: किसानों की महापंचायत आज 
    नोएडा/ग्रेटर नोएडा के आंदोलनरत किसानों के समस्याओं के निस्तारण हेतु CM योगी का बड़ा निर्देश
    समाधान के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन, IAS अनिल कुमार सागर,प्रमुख सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में समिति गठित, पीयूष वर्मा विशेष सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास,संजय खत्री ACEO नोएडा व सौम्य श्रीवास्तव ACEO ग्रेटर नोएडा,कपिल सिंह ACEO YEIDA सदस्य नामित, समिति एक महीने में रिपोर्ट व अनुशंसा शासन को करेगी प्रस्तुत

     

  • UP News LIVE:यूपी में व्यापार की रेस में अयोध्या नंबर वन, बड़े बड़े शहर पीछे छूटे अयोध्या में व्यापार की रफ्तार दोगुनी हुई जीएसटी कलेक्शन भी लगभग दोगुना हुआ व्यापार के मामले दूसरे नंबर पर इटावा, तीसरे नंबर पर मुरादाबाद, चौथे पर मेरठ, पांचवें पर लखनऊ द्वितीय और छठे पर गोरखपुर जोन ने स्थान प्राप्त किया है। ग्रोथ के लिहाज से गाजियाबाद, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर जैसे शहर काफी पीछे हैं।
  • Kisan Mahapanchayat LIVE: नोएडा से बड़ी खबर
    किसानों की महापंचायत आज 
    किसानों की गिरफ्तारी पर महापंचायत 
    राकेश टिकैत ने बुलाई महापंचायत 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link