UP UK News Highlights: लखनऊ में DCP ने 11 पुलिसकर्मियों को किया लाइनहाजिर, यूपी में हर तरफ धूम से मनाया जा रहा धनतेरस

प्रीति चौहान Oct 29, 2024, 17:37 PM IST

UP UK News Highlights: सीएम योगी ने आज लखनऊ में रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ किया. 5 कालीदास मार्ग से फ्लैग ऑफ दिखाकर किया रवाना. वहीं, उत्तराखंड में सीएम धामी ने भी दौड़ लगाई. उधर, दिवाली पर बाजारों की सुरक्षा सख्त कर दी गई है. अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारी. अद्भुत, अलौकिक और भव्य होगी दिवाली.मुख्य सचिव मनोज सिंह, मोनिका गर्ग समेत 27 आईएएस अगले साल होंगे रिटायर, आदेश जारी.

Dhanteras 2024 Muhurat Time Highlights​: सीएम योगी ने आज लखनऊ में रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ किया. 5 कालीदास मार्ग से फ्लैग ऑफ दिखाकर किया रवाना. वहीं, उत्तराखंड में सीएम धामी ने भी दौड़ लगाई. उधर, दिवाली पर बाजारों की सुरक्षा सख्त कर दी गई है. अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारी. अद्भुत, अलौकिक और भव्य होगी दिवाली.मुख्य सचिव मनोज सिंह, मोनिका गर्ग समेत 27 आईएएस अगले साल होंगे रिटायर, आदेश जारी. उपचुनाव में सभी सीटों पर जनसभाएं करेंगे अखिलेश, लेकिन कांग्रेस के साथ संयुक्त रैली का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है तय.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP-Uttarakhand News Live Updates: डकैती मामले में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अपराधी को पकड़ा

    सुल्तानपुर में हुई ज्वेलर्स के यहां डकैती मामले में एसटीएफ ने एक लाख के एक और इनामी अपराधी अंकित यादव को छिववली स्टेशन से गिरफ्तार किया.

  • UP-Uttarakhand News Live Updates: राजधानी लखनऊ में 11 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर

    लखनऊ में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर. DCP पूर्वी शशांक सिंह ने की कार्रवाई. PGI थाने के एडिशनल इंस्पेक्टर अनिल सिंह लाइन हाज़िर. सब इंस्पेक्टर (कमता चौकी इंचार्ज) हर्षित मान लाइन हाज़िर. गोमतीनगर के सब इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया लाइन हाज़िर. PGI थाने के सब इंस्पेक्टर गोविन्द ओझा लाइन हाज़िर. आशियाना थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल संदीप शर्मा लाइन हाज़िर. PGI थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल मुकीम लाइन हाज़िर. आशियाना थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा लाइन हाज़िर. चिनहट थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल लाइन हाज़िर. विभूतिखंड थाने मे तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र राय लाइन हाज़िर. गोमतीनगर विस्तार थाने मे तैनात कांस्टेबल गुलाब चन्द्र लाइन हाज़िर. गोमतीनगर थाने मे तैनात कांस्टेबल अंजलि शर्मा लाइन हाज़िर.

  • UP-Uttarakhand News Live Updates: आगरा में पुलिस ने टप्पेबाज दबोचे

    टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा. तीन शातिर पुलिस ने दबोचे. मेरठ के रहने वाले हैं तीनों आरोपी. पहले से ही इन पर दर्ज हैं कई मुकदमे. अन्य राज्यों के में भी जुड़े हो सकते है शातिरों के तार. बसों में यात्रा करने वाले लोगों को बनाते थे निशाना. सितम्बर माह में कासगंज जा रहे पीड़ित के साथ आईएसबीटी आगरा में हुई थी टप्पेबाजी. आभूषण और जरूरी सामान से भरा बैग शातिरों ने किया था पार. पुलिस ने ज्वैलरी, 55 हजार की नकदी सहित अन्य समान किया बरामद. आगरा की थाना हरिपर्वत पुलिस ने किया खुलासा.

  • UP-Uttarakhand News Live Updates: लखनऊ में आयकर विभाग का छापा

    लखनऊ में एमआई बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा. विभाग द्वारा छापे की कार्रवाई पूरी की गई. जांच के दायरे में 150 बेनामी फ्लैट. कादिर से लगातार हो रही है पूछताछ. करीब 2000 फ्लैट व जमीनों के दस्तावेज की जांच. दस्तावेजों की जांच के बाद जारी होगा नोटिस.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: सीएम धामी ने लिया नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग

    देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे. कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय पदों पर चयनित 1094 अभियार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में पिछले तीन सालों में सरकारी विभागों में 17 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की गई हैं.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: सीएम धामी ने लिया नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग

    देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे. कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय पदों पर चयनित 1094 अभियार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में पिछले तीन सालों में सरकारी विभागों में 17 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की गई हैं.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: वाराणसी में मां अन्नपूर्णा के दर्शन

    वाराणसी: काशी में मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. स्वर्णमयी मां के अद्भूत दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगीं. भक्तों ने मां अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का भाव देखा गया. मां अन्नपूर्णा के दर्शन से भक्तों को आध्यात्मिक आनंद और शांति मिली.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: किसानों को मिला आवंटन पत्र

    नोएडा: नोएडा में 56 भूखंडों के आवंटन पत्र वितरित किए गए, जिसमें 8 ग्रामों के किसान शामिल हैं. यह कार्यक्रम किसानों को उनकी जमीन के मालिकाना हक दिलाने में मदद करेगा. इससे किसानों को अपनी जमीन की सुरक्षा और विकास के लिए आवश्यक संसाधन प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा [कोई विशिष्ट स्रोत नहीं मिला.

  • UP Uttarakhand News Live Update: देहरादून में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम धामी शामिल

    देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय पदों पर चयनित 1094 अभियार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे. सीएम धामी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में 17 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि 3000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जारी है.

     

  • UP Uttarakhand News Live Updates: ऋषिकेश में 'एयरोमेडिकल सर्विसेज' का वर्चुअल उद्घाटन

    ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में वर्चुअल माध्यम से 'एयरोमेडिकल सर्विसेज' का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी भाग लिया. यह सेवा ऋषिकेश और अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगी.

     

  • UP Uttarakhand Live News Updates: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव, 22 पर्चे निरस्त

    मुजफ्फरनगर: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में रिटर्निंग अफसर ने 22 पर्चे निरस्त किए, 12 प्रत्याशियों के पर्चे पास हुए. RLD और SP प्रत्याशियों के पति के पर्चे भी पास हुए. 30 अक्टूबर को प्रत्याशियों की नाम वापसी होगी, इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी. 13 नवंबर को मीरापुर सीट पर मतदान होगा.

     

  • UP Uttarakhand News Live Updates: मेरठ में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी सौगात

    मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली ईएसआई के 100 बेड के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. 148 करोड़ की लागत से बनेगा यह अस्पताल. सीएम योगी के साथ सांसद अरुण गोविल, राज्य मंत्री दिनेश खटीक और सोमेंद्र कुमार मंच पर मौजूद रहे। मेरठ के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात साबित होगी.

  • UP UK News LIVE: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई, ऋषिकेश AIIMS को हेली एंबुलेंस की सौगात

    उत्तराखंड: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड में हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. इस सेवा के तहत, मरीजों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस पहल से राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुलभ होंगी. 

  • UP UK News LIVE:  नोएडा में पटाखा कारोबारियों पर पुलिस का सख्त एक्शन, मची हड़कंप

    नोएडा: पुलिस ने पटाखा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की है. शहर में पटाखों की बिक्री पर बैन लागू होने के बावजूद कई स्थानों पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही थी. इसको लेकर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अब तक 10 मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. 

  • UP UK News LIVE: वन विभाग को बड़ी सफलता, आदमखोर तेंदुए को किया कैद

    लखीमपुर: वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. आदमखोर तेंदुए ने हाल ही में कई मवेशियों और इंसानों पर हमला किया था. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत फैली हुई थी. वन विभाग ने काफी मेहनत और सूझबूझ से इस तेंदुए को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. कई घंटों की मशक्कत के बाद, टीम ने तेंदुए को सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद कर लिया. 

  • UP UK News LIVE: बरेली में तंत्र-मंत्र के चलते 4 साल की मासूम की हत्या

    Bareilly News: इज्जत नगर थाना क्षेत्र के शिकारपुर में एक चौंकाने वाली घटना में तंत्र-मंत्र के चलते 4 वर्षीय मासूम मिस्टी की हत्या कर दी गई.  माता-पिता ने बताया कि आरोपी गंगाराम और सावित्री देवी तंत्र-मंत्र में लंबे समय से लिप्त थे.

  • Ghaziabad District Court: जिला अदालत परिसर में वकीलों पर लाठी चार्ज
    गाजियाबाद: गाजियाबाद में जिला अदालत परिसर में वकीलों पर लाठी चार्ज का मामला सामने आया जिसके बाद हालात पूरी तरह बिगड़ गए. जिला जज के साथ बदसलूकी का आरोप भी है साथ ही शिकायत पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज भी की जिससे कई वकीलों के घायल होने की सूचना है.

  • UP UK News LIVE: मेरठ सीएम योगी पहुंचे मेरठ 
    मेरठ सीएम योगी पहुंचे मेरठ पीएम मोदी वर्चुअली ESI के 100 बेड के अस्पताल का करेंगे शिलान्यास 148 करोड़ की लागत से तैयार होगा ESI का अस्पताल सीएम योगी के साथ मंच पर सांसद अरुण गोविल, राज्य मंत्री दिनेश खटीक, राज्य मंत्री सोमेंद्र कुमार भी मौजूद मेरठ के लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा ESI का अस्पताल.

  • UP UK News LIVE: पुलिस हिरासत में मोहित पाण्डेय की मौत का मामला
    लखनऊ: पुलिस हिरासत में मोहित पाण्डेय की मौत का मामला यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिजनों से मिलेंगे आज दोपहर 2.15 बजे मृतक मोहित पांडेय के घर जाएंगे घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करेंगे.

  • UP News LIVE: अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारी
    अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारी है. यहां दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर दीपों को सजाया जा रहा है.

  • UP News LIVE: लखनऊ से इंटरनेशनल शूटर्स गिरफ्तार
    लखनऊ से इंटरनेशनल शूटर्स गिरफ्तार, गैंगस्टर शूटर्स को पंजाब पुलिस ने लखनऊ पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा, पंजाब के विक्की गैंग के 2 शूटर्स पंजाब सिंह और विक्रम सिंह उर्फ़ विक्की गिरफ्तार, लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर 13 स्थित किराए के मकान मे छुप कर रह रहे थे शूटर्स, शूटर्स के पास से असलाह और कई कारतूस भी मिले

  • UP News LIVE: बिजली चोरी में पार्षद,पूर्व पार्षद समेत 19 पर एफआईआर
    कानपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को बंधक बनाने का आरोप, टीम के साथ गाली गलौज और मारपीट की गई, एसडीओ की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, मौके से कटिया वाली केबिल बरामद हुई, पूर्व पार्षद मोहम्मद हाज़ी वसी, पार्षद लियाक़त ने अपने साथियों के साथ की अभद्रता, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई टीम, चमनगंज थाना क्षेत्र का मामला

  • UP News LIVE: अभिनव अरोड़ा के परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाई
    सोशल मीडिया पर वायरल अभिनव अरोड़ा के परिवार ने लॉरेंस बिश्नोई गुट से मिली धमकी के बाद मथुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. दरअसल अभिनव कि मां ने आरोप लगाए है कि उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है.

  • UP News LIVE: जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार
    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद अब जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकी भरा कॉल आया. इस मामले में एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है और अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था. धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था. ऐसा बताया जा रहा है कि फोन ऑफिस के व्हाट्स ऐप पर शख्स ने जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और पैसे की मांग की. इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 

  • UP News LIVE:युवती से दुष्कर्म मामले में केस दर्ज 
    संभल में युवती की अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप में 1 युवक और दंपत्ति सहित 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हो गया है. आरोप है कि शादी का झांसा देकर नोएडा के होटल में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का किया गया. निजी कंपनी में MD होने की बात कहकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप है. शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी युवक पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. आरोपी दंपति दुष्कर्म के आरोपी युवक के बहन बहनोई हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • UP News LIVE:उपचुनाव से पहले सपा में बगावत
    स्टार प्रचारक की लिस्ट पर उठाए सवाल
    पूर्व जिलाध्यक्ष आजम खान के नाम पर भड़के
    आजम खान जेल में बंद हैं-वीरेंद्र गोयल

  • UP News LIVE:मुजफ्फरनगर में विक्रम सैनी का बड़ा बयान
    लॉरेंस बिश्नोई को दी धमकी
    'लॉरेंस यूपी में होता तो...'
    '...अब तक गोली लग जाती'

  • UP News LIVE: दिवाली...हिंदू-मुसलमान वाली!

  • UP News LIVE:ओपी राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना
    आजमगढ़ में ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा उपचुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. ओपी राजभर ने उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.

  • UP News LIVE:बरेली में त्योहारों को देखते हुए पुलिस अलर्ट

  • UP News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर
    MI बिल्डर पर IT के छापे में खुलासा
    जांच के दायरे में आए 150 बेनामी फ्लैट
    कादिर से पूछताछ कर रहा इनकम टैक्स
    जांच के बाद नोटिस जारी करेगा इनकम टैक्स

  • UP News LIVE: भाकियू जिला उपाध्यक्ष के बेटे की पिटाई
    बिजनौर में बैनर फाड़ने को लेकर तनातनी चल रही है. इस बीच भाकियू जिला उपाध्यक्ष के बेटे समेत तीन युवकों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया. इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई. वहीं पीड़ित की तहरीर पर भाकियू जिला अध्यक्ष सोनू पर साजिश रचने समेत मारपीट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

  •  UP News LIVE: जालौन ट्रैक्टर ओर बाइक में हुई जोरदार भिड़त, हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से हुआ फरार, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जालौन कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड का हादसा।
  • UP News LIVE:  बरेली ब्रेकिंग छह साल से लापता चल रहे पांच सरकारी शिक्षक बर्खास्त तैनाती वाले स्कूलों में पढ़ाने नहीं जा रहे थे आरोपी शिक्षक बीएसए के नोटिस का जवाब तक नहीं दे रहा था कोई शिक्षक बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित रखने कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग से पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त आरोपियों में तीन लेडी टीचर भी शामिल करिश्मा गुप्ता, मधु शर्मा, शिवांगी, अमित, अशोक पर कार्रवाई कार्रवाई से लापरवाह शिक्षकों में मचा हड़कंप
  • Lucknow News LIVE: मुरादाबाद-धनतेरस और दीपावली को लेकर मुरादाबाद मे पुलिस अलर्ट, 15 सेक्टरों मे बांटा गया मुरादाबाद शहर, थानो मे लगाई गयीं अतिरिक्त फ़ोर्स, शहर के 25 ऊँची ईमारतो पर तैनात होकर निगरानी करेंगे पुलिसकर्मी।।
  • Lucknow News LIVE: 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन

    सीएम योगी ने किया शुभारंभ
    कार्यक्रम में बोले सीएम योगी
    स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी-सीएम

  • UP Politics News LIVE: बीजेपी की राह...संघ करेगा आसान
    योगी का अभियान..RSS ने संभाली कमान
    संघ ने बनाई अलग-अलग टोलियां
    9 सीटों पर बनी खास रणनीति

  • UP News LIVE:महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज
    रेल पुलिस ट्रैक पर बढ़ाएगी मुस्तैदी
    'रेल जिहाद' की तस्वीरों के बाद फैसला

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: काशीपुर - शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी भाजपा नेता ने आज सुबह अपने आवास पर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सुबह-सुबह काशीपुर की इस दुखद घटना से लोग सकते में हैं। जानकारी के मुताबिक बिल्डर और भाजपा नेता दीपक मैंथा ने आज सुबह लगभग 5.30 बजे अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस आत्महत्या को लेकर परिजनों से जानकारी कर रही है.
     
  • UP News LIVE:दीपावली पर पुलिस का तोहफ़ा
    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से खोए हुए 21 लाख रुपयों की कीमत के 110 स्मार्टफोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपकर इस दीपावली पर उन्हें तोहफा देने का काम किया है।

    आपको बता दे की पिछली दीपावली से लेकर इस दीपावली तक 1 साल में मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने 484 खोए हुए स्मार्टफोन बरामद किए हैं। जिनकी मार्केट में लगभग 93 लाख रुपये कीमत है बताया जा रहा है कि इन सभी खोए हुए मोबाइल को पुलिस ने बरामद उनके असली मालिक को लौटा दिए है।
    इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपदीय सर्विस लाइंस टीम के द्वारा जो पब्लिक के मोबाइल खो जाते हैं उनकी जो सूचना ली जाती है उनको सीईआईआर पोर्टल उसके माध्यम से लोस्ट मोबाइल को ट्रेस किया जाता है और ईंएमइआई नंबर निकलवा कर लगातार हमारी सर्विस लेंस टीम मोबाइल रिकवर करती है और जब मोबाइल रिकवर हो जाता है तो पब्लिक को हैंड ओवर करते हैं आज 110 मोबाइल फोन पब्लिक को हैंड ओवर किए गए हैं लोगों को बुलाकर इसके अलावा पिछले पूरे 1 साल में पिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली तक हमारी सर्विस लेंस सेल ने 484 मोबाइल स्मार्टफोन रिकवर किए हैं और यह जनता के जिन-जिन के मोबाइल गुम हो गए थे जो इनके ओरिजिनल मालिक हैं उनके हैंड ओवर किए गए हैं इन 484 मोबाइल फोन की कीमत मार्केट में लगभग 93 लाख रुपए के आसपास है हमारे जनपद की सर्विस लैंस टीम लगातार जो खोए हुए मोबाइल हैं उनको ट्रैक करती है और इसके लिए हमारी टीम में जो निरीक्षक सर्विस लेंस सेल है उनकी और उनकी पूरी टीम यह सभी लोग मिलकर मोबाइल फोन की बरामदगी करते हैं और जब मोबाइल फोन बरामद हो जाते हैं तो पब्लिक को एक साथ बुलाकर उनके हैंड ओवर कर देते हैं आज 110 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं इनकी कीमत 21 लाख के आसपास हैं और जैसा कि आप लोगों ने देखा है जब मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे थे कि जब पब्लिक को उनका खोया हुआ मोबाइल मिलता है तो उनका पुलिस के प्रति विश्वास भी जागता है और पुलिस भी पब्लिक के पास एक तरीके से डायरेक्ट संवाद शामिल होता है तो यह हमारे मुजफ्फरनगर पुलिस की श्रीमान एसएसपी महोदय निर्देशन में हम लोग लगातार मोबाइल फोन रिकवर करते रहते हैं और पब्लिक को हैंड ओवर करते रहते हैं।

  • Dhanteras 2024 Live: लखनऊ से बड़ी खबर
    सीएम योगी ने दी धनतेरस की बधाई
    सुख और समृद्धि के लिए कामना की
    'मां लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे'

     

  • Dhanteras 2024 Live: धनतेरस के दिन कुछ चीजों का दिखना भी बेहद शुभ माना जाता जाता है. इससे भाग्योदय के साथ आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा मिलता है. इस दिन धन के देवता कुबेरजी के साथ ही धन की देवी मां लक्ष्‍मी और गणेशजी की पूजा की जाती है. इस दिन सोने चांदी के आभूषण और नए बर्तन खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि इस दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं मां लक्ष्मी उनका 13 गुना ज्यादा आशीर्वाद देती हैं. इसके अलावा धनतेरस के दिन कुछ चीजों का दिखना भी बेहद शुभ माना जाता जाता है. इससे भाग्योदय के साथ आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.

     

  • Dhanteras 2024 Live: बुध धनतेरस यानी आज 29 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इसी राशि में शुक्र ग्रह विराजमान हैं. जिनको धन और वैभव का देवता कहा जाता है. धनतेरस पर  शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण होगा. वृश्चिक राशि में बनने वाले इस योग का लाभ कई राशि के जातकों को मिल सकता है. आइए जानते हैं वृश्चिक राशि में बनने वाला लक्ष्मी-नारायण योग किन राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है और किस्मत चमका सकता है.

    Dhanteras 2024:धनतेरस पर राशि अनुसार करें इन चीजों की खरीदारी, मां लक्ष्मी कभी खाली नहीं होने देंगी तिजोरी!
     

     

     

  • UP News LIVE: पीलीभीत से बड़ी खबर
    ज्वेलरी शोरूम पर GST की रेड
    धनतेरस के मौके पर रेड से हड़कंप
    जांच में बड़े पैमाने पर मिली कर चोरी

     

  • Meerut News LIVE: सीएम योगी का मेरठ दौरा आज
    ESI अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन
    कार्यक्रम में पीएम भी वर्चुअली होंगे शामिल
    148 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल
    सीएम जनसभा को भी करेंगे संबोधित 

     

  • UP News LIVE: प्रतापगढ़... प्रतापगढ़ सैटिंग के दौरान पटरी से उतरे ट्रेन के तीन डिब्बे
    खाली डिब्बों को लाइन के किनारे लगाने के लिए किया जा रहा था सैटिंग. जानकारी के बाद पहुंचे रेल अधिकारी घटना के बारे में शुरू किया मामले की जांच. पैसेंजर ट्रेन के खाली डिब्बे पटरी उतरने से मचा हड़काम मां बेला देवी रेलवे स्टेशन के जेल रोड क्रॉसिंग का मामला।
  • Dhanteras 2024 Live: दुकानदार करते हैं हेराफेरी
    आपने अक्सर ये सुना होगा कि ज्वैलर ने 22 कैरेट की जगह पर 18 कैरेट की जूलरी पकड़ा दी. 18 और 22 कैरेट की कीमतों में काफी अंतर होता  है. ऐसा करके दुकानदार अपना फायदा करते हैं और ग्राहकों को नुकसान. इसके अलावा ग्राहक को खराब चीज मिलती है.
     
    जूलरी के शुद्धता की पहचान
    सरकार ने सोने के सभी आभूषणों पर हॉलमार्क जरूर कर दिया है. अब चाहे बड़े शहर के सुनार हों या गांव कस्‍बे में दुकान खोलकर बैठे ज्‍वैलर्स. हर किसी को हॉलमार्क वाली जूलरी ही बेचनी पड़ेगी. सोने के सभी गहनों पर तीन तरह के मार्क होते हैं, जो उसकी शुद्धता की गारंटी देते हैं. इस पर ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्‍टैंडर्ड (BIS) का तिकोना लोगो लगा होता है. 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइ‍डेंटिफिकेशन (HUID) कोर्ड और कैरेट की जानकारी देने वाले नंबर होते हैं. इसी नंबर में हेरफेर कर ज्वैलर ग्राहकों को ठग लेते हैं.
  • UP News LIVE:दिवाली पर बाजारों की सुरक्षा सख्त 
    दिल्ली के सदर बाजार में बढ़ाई गई सुरक्षा 
    सदर बाजार में तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था 
  • Dhanteras 2024 Live: दुकानदार करते हैं हेराफेरी
    आपने अक्सर ये सुना होगा कि ज्वैलर ने 22 कैरेट की जगह पर 18 कैरेट की जूलरी पकड़ा दी. 18 और 22 कैरेट की कीमतों में काफी अंतर होता  है. ऐसा करके दुकानदार अपना फायदा करते हैं और ग्राहकों को नुकसान. इसके अलावा ग्राहक को खराब चीज मिलती है.
  • Dhanteras 2024 Live: हिंदू धर्म में दिवाली एक विशेष त्योहार है, जो पांच दिनों तक चलता है. इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है. इस दिन लोग सोने-चांदी और अन्य धातुओं की खरीदारी होती है. धनतेरस के दिन 13 दीप जलाकर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती हैं, क्योंकि धन्वंतरि देवताओं के वैद्य माने जाते हैं. हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस पर सोने और ज्‍वेलरी की जमकर खरीदारी होने की संभावना है. 29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन बहुत से दुकानदार इस समय खूब हेराफेरी करते हैं.  आप भी धनतेरस पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो आप पर्ची में कुछ नंबर लिखकर रख लीजिए. ये नंबर आपको इस जालसाजी से बचाएंगे. कोई भी सर्राफ आपसे हेराफेरी नहीं कर पाएगा.
  • UP News LIVE:शाइस्ता परवीन पर सूत्रों से बड़ी खब
    ओडिशा में मिली शाइस्ता की लोकेशन
    15 अक्टूबर को ओडिशा में थी शाइस्ता
    कुछ समय पहले तक ओडिशा में थी शाइस्ता
    लोकेशन ट्रेस होने पर STF की जांच तेज
    कुछ समय पहले तक ओडिशा में थी शाइस्ता
  • UP News LIVE: मऊ जिले के राजकीय संप्रेक्षण गृह से बीते शनिवार को 8 किशोर कैदी फरार हो गए थे। इनमें से 6 किशोर कैदियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है। इस घटना के संबंध में राजकीय संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक गिरीश चंद्र पांडे की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

  • UP Uttarakhand News LIVE: uttarkashi- जनपद मुख्यालय से धारा 163 हटी
    उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में जिला मजिस्ट्रेट ने हटाई धारा 163
    गुरुवार 24 अक्टूबर को लाठीचार्ज और पथराव के बाद जनपद मुख्यालय में लागू थी धारा 163
    हालात सामान्य होने पर जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद मुख्यालय से धारा 163 समाप्त करने के आदेश किए जारी
  • UP Politics News LIVE: रामपुर-उपचुनाव में सपा की स्टार प्रचारक की लिस्ट में आज़म खान का नाम देख भड़के सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल
    उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं।सभी राजनैतिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार चुके हैं। सपा के नेता आज़म खान को भी समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया है। इस पर रामपुर के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने सपा पर तंज कसते हुए कहा है कि आज़म खान जेल में बंद हुए हैं। सपा ने उनकी आवाज़ पार्लियामेंट तक मे नही उठाई। लिस्ट में नाम लेना ये लोगो के वोट लेने ओर उनको भृमित करने के लिए किया गया है। ताकि लोगो को लगे कि सपा उनकी हमदर्द है। यदि में वे आज़म खान के सच्चे हितैषी होते तो संसद और सड़कों पर उतरकर आज़म खान की लड़ाई लड़ते.आपको बता दे की पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में भी सपा उम्मीदवार मोहिबुलाह नदवी का विरोध किया था और बसपा को समर्थन दिया था.

  • UP News LIVE: बिजनौर मे भाकियू टिकैत मे गुट बाजी खुलकर आई सामने
    मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का गुट आमने सामने. भाकियू जिला अध्यक्ष गुट के समर्थको ने भाकियू टिकैत के जिला उपाध्यक्ष के बेटे सहित तीन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट की पूरी वरदात सीसीटीवी कैमरे मे हुई कैद. पीड़ित की तहरीर पर भाकियू जिला अध्यक्ष सोनू पर साजिश रचने सहित मारपीट की गंभीर धाराओं मे मुकदमा हुआ दर्ज।थाना शहर कोतवाली इलाके के पेट्रोल पम्प का मामला.

  • Lucknow News LIVE: लखनऊ- एमआई बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, विभाग द्वारा छापे की कार्रवाई पूरी की गई, जांच के दायरे में 150 बेनामी फ्लैट, कादिर से लगातार हो रही है पूछताछ, करीब 2000 फ्लैट व जमीनों के दस्तावेज की जांच, दस्तावेजों की जांच के बाद जारी होगा नोटिस
  • Dhanteras 2024 Live: धनतेरस का महत्व
    धनतेरस का दिन धन, समृद्धि और स्वास्थ्य के महत्व को दिखाता है. इस पर्व का संबंध चिकित्सा के देवता भगवान धन्वंतरि और धन की देवी देवी लक्ष्मी की पूजा से है.धनतेरस के अवसर पर, लोग श्रद्धा, दान और त्यौहारी खरीदारी में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, क्योंकि इसे भाग्य और आशीर्वाद लाने वाला दिन माना जाता है.

    धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो....इन शुभ संदेशों से दें अपने प्रियजनों को धनतेरस की बधाई
     

     

     

  • Dhanteras 2024 Live: धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए मिलेगा बस इतना टाइम, जानें सबसे उत्तम मुहूर्त कितने बजे
    Dhanteras 2024 Muhurat: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इसे धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन सागर मंथन से देवताओं के वैद्य धनवंतरी प्रकट हुए थे. इसलिए इसे उनकी जयंती के तौर पर भी मनाते हैं. जानते हैं इस बार धनतेरस में सोना किस समय खरीदना है.

     

  • UP News LIVE: मऊ में धनतेरस और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तैयारी की। एसपी इलामरन जी. ने सोमवार को शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
     
  • Dhanteras 2024 Live: क्या लाना है आपको
    अगर आपकी भी अंबानी और अड़ानी की तरह बनना है तो आप भी इन उपायों को कर सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और पूरे साल उन पर पैसों की बरसात करती है. घर में सुख-समृद्धि और धन आएगा. इसी के साथ घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं आती है. अगर आप धनतेरस पर सोना-चांदी नहीं खरीद सकते है तो आप एक छोटी से चम्मच खरीद कर ले आएं. करोड़पति लोग इतने अमीर होने के बावजूद भी धनतेरस पर एक छोटी चम्मच जरूर खरीदते है. इस बात का ध्यान रखना है कि ये चम्मच आपको रोज के कामों में इस्तेमाल नहीं करनी है बल्कि इसे तिजोरी में संभाल कर रखनी है. ऐसा कहा गया है कि ये करने से आपकी तिजोरी में रखे पैसे में बढ़ोत्तरी होगी. ऐसा करने से आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है और पूरे साल धन की बरसात करती रहती है. हमेशा आपके घर में धन की बढ़ोतरी होती रहेगी.  बहुत से धनी लोग ऐसे ही करते हैं.

    धनतेरस पर क्यों जलाएं 13 दीपक, यमदेव से लेकर तुलसी मां के नाम दीप प्रज्जवलित करें

     

     

  • Dhanteras 2024 Live: फेस्टिव सीजन चल रहा है. दिवाली आने ही वाली ह. मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोगों के पास धन की लक्ष्मी का डेरा होता है तो कुछ के पास से लौट जाती हैं. अमीर बनने के लिए लोग दिन रात मेहनत के साथ उपाय करते हैं लेकिन धन की देवी उनसे खुश नहीं होती. ज्योतिष के मुताबिक मां को खुश करने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए. इसके अलावा  धनतेरस के पर्व पर कुछ न कुछ खरीदने की रस्म है. ऐसे में यदि आप एक छोटा सा चम्मच खरीदते है तो आपकी बंद किस्मत खुल जाएगी. 

    Dhanteras 2024:धनतेरस पर राशि अनुसार करें इन चीजों की खरीदारी, मां लक्ष्मी कभी खाली नहीं होने देंगी तिजोरी!

     

     

  • Dhanteras 2024 Live: धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत होती है, जो छोटी दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है. हर साल कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस मनाया जाता है. सनातन शास्त्रों में धनतेरस का पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानें इस साल धनतेरस किस दिन मनाया जाएगा. इस दिन कई लोग बर्तन समेत नई चीजें खरीदते हैं जबकि, कई लोग सोने की खरीदारी भी करते हैं.  अगर इस धनतेरस आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो इस शुभ मुहूर्त में ही खरीदें.

    धनतेरस पर क्यों जलाएं 13 दीपक, यमदेव से लेकर तुलसी मां के नाम दीप प्रज्जवलित करें
     

     

     

  • UP Politics News LIVE: आगरा-भाजपा नेता सहित 28 लोगों पर चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया. थाना डौकी में किसान मोर्चा के नेता हरेंद्र सिंह समेत 28 लोगों पर दीवार गिराने और 10 लाख रुपए की चौथ मांगने आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया

  • Lucknow News LIVE: लखनऊ में डेंगू के 35 नए मरीज मिले जनवरी से अब तक डेंगू के कुल 1893 और मलेरिया के 466 मरीज मिले मच्छर जनित स्थितियां मिलने पर आठ लोगों को नोटिस जारी
  • UP Politics News LIVE: उपचुनाव में सभी सीटों पर जनसभाएं करेंगे अखिलेश, लेकिन कांग्रेस के साथ संयुक्त रैली का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है तय. सभी 9 सीटों पर अखिलेश यादव जनसभा करेंगे. दिवाली के तुरंत बाद अखिलेश यादव जनसभा शुरू कर देंगे लेकिन कांग्रेस के साथ संयुक्त रैली का अभी तक को कोई भी कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है. अपनी जनसभाओं में अखिलेश जहां भाजपा की नीतियों पर हमला करेंगे, वहीं पीडीए को बंटने के नुकसान भी बताएंगे. उससे पहले सोशल मीडिया के जरिये भी इन मुद्दों पर व्यापक स्तर पर पार्टी की लाइन सामने रखने का काम करेगी
  • Dhanteras 2024 Live: देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं. प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना .प्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली आए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भगवान धन्वंतरि से प्रदेश में सुख शांति समृद्धि के लिए की प्रार्थना की.
  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live: लखनऊ त्रिपुष्कर मंगल योग के साथ आज धनतेरस इस बार 2300 करोड़ के पार जाएगा कारोबार. करीब 11000 वाहनों की होगी बिक्री. सराफा में 500 करोड़ का होगा व्यापार. इलेक्ट्रॉनिक के साथ कपड़ा मार्केट भी होगी गुलजार. ऑटो सेक्टर 1200 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक 300 करोड़ कपड़ा 150 करोड़ ड्राई फ्रूट 100 करोड़, मोबाइल 50 करोड़, पटाखा 20 करोड़, फर्नीचर 8 करोड़, सजावटी सामग्री 25 करोड़, सर्राफा 500 करोड़, गिफ्ट पैक 10 करोड़ बर्तन 50 करोड़ की बिक्री अनुमानित है.

  • UP News LIVE: दिवाली का भव्य आगाज !
    भव्य ड्रोन शो का आयोजन 
    600 ड्रोन्स की मदद से शो 
    लोगों में दिखा उत्साह 

     

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live: धनतेरस आज,त्रिपुष्कर योग 
    धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग -सुबह 6.31 बजे से लेकर सुबह 10.31 बजे तक है.
    इसी दिन सुबह 7.48 बजे तक इंद्र योग.
    इसके बाद वैधृति योग बन रहा है.
    उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र शाम 6.34 बजे तक है फिर हस्त नक्षत्र लग जाएगा.

     

  • Lucknow News LIVE:त्योहार पर सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने दिए खास निर्देश सराफा बाजार समेत मुख्य मार्केट में कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा पटाखा गोदाम की कराई जाए गंभीरता से जांच बाजारों में तैनात रहेगा एंटी रोमियो स्क्वाड जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी टीम व पीएसी के साथ करेंगे पैदल गश्त

  • UP News LIVE: यूपी कैडर के 27 आईएएस अधिकारी 2025 में रिटायर होंगे. इनमें मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के. रवींद्र नायक जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी अगले साल रिटायर होंगे इस को लेकर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया आईएएस आनंद कुमार सिंह द्वितीय, डॉ. अनिल कुमार सिंह व देवीशरण उपाध्याय जनवरी में सेवानिवृत्त होंगे सुख लाल भारती फरवरी, डॉ. अनिल कुमार व ज्ञानेश्वर त्रिपाठी मार्च में सेवानिवृत्त होंगे। डॉ. मोनिका एस गर्ग, अरुण सिंघल व राम सिंहासन प्रेम अप्रैल में सेवानिवृत्त होंगे.

  • UP Politics News LIVE: संभल । रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के खिलाफ अब गैंगरेप के मामले का केस दर्ज. काग्रेस की पूर्व महिला कार्यकर्ता ने काग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के खिलाफ गाली गलौज ,जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने ,सामूहिक दुष्कर्म के आरोप का कराया है केस दर्ज. संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला.

  • UP News LIVE: 'बटेंगे तो कटेंगे' VS 'पिटेंगे'
    योगी का नारा..SP को पोस्टर का सहारा 
    लखनऊ के SP दफ्तर पर लगे पोस्टर 

     

  • UP News LIVE: दिव्य दिवाली, अयोध्या वाली 
    दीपोत्सव की भव्य तैयारी 
    दीपकों से जगमगाएगी राम नगरी 
    अद्भुत, अलौकिक और भव्य दिवाली 

     

  • UP News LIVE: जहां हुआ था पथराव..वहीं बरसे फूल ! 
    कुशीनगर में दिखा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा 
    देखने को मिली मुस्लिम समाज की अच्छी पहल 
    देवी लक्ष्मी की प्रतिमा पर बरसाए फूल 
    दशहरे पर दुर्गा की प्रतिमा पर हुआ था पथराव 

     

  • UP News LIVE: जगमग हो गई संगम नगरी 
    बाजारों में दीपावली की रौनक 
    चाइनीज सामान से दूरी 
    कलरफुल लाइट की धूम 

     

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live:सोना न खरीद पाएं तो खरीदें ये चीजें
    आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो धनतेरस के अवसर पर आप झाड़ू भी खरीद सकते हैं. इस दिन झाड़ू खरीदकर लाना बेहद शुभ माना जाता है.  झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और नई झाड़ू को घर में लाने से धन की देवी लक्ष्मी की खास कृपा होती है.

    धनतेरस का महत्व
    धनतेरस का दिन धन, समृद्धि और स्वास्थ्य के महत्व को दिखाता है. इस पर्व का संबंध चिकित्सा के देवता भगवान धन्वंतरि और धन की देवी देवी लक्ष्मी की पूजा से है.धनतेरस के अवसर पर, लोग श्रद्धा, दान और त्यौहारी खरीदारी में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, क्योंकि इसे भाग्य और आशीर्वाद लाने वाला दिन माना जाता है.

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live:सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है?
    हिंदू धर्म में धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ होता है. सभी अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार धनतेरस पर खरीदारी करते हैं.  इस दिन घर-मकान, सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आदि सामानों को खरीदा जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन सोना खरीदने वाले हैं तो 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से 30 अक्टूबर 6 बजकर 32 मिनट तक सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त रहेगा.

     

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live:सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है?
    हिंदू धर्म में धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ होता है. सभी अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार धनतेरस पर खरीदारी करते हैं.  इस दिन घर-मकान, सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आदि सामानों को खरीदा जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन सोना खरीदने वाले हैं तो 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से 30 अक्टूबर 6 बजकर 32 मिनट तक सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त रहेगा.

     

  • UP News LIVE: अमेठी-अवैध कब्जादारों पर दर्ज हुआ मुकदमा, चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा , प्रशासनिक अधिकारियों की हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ है मुकदमा, अमेठी के सिंहपुर ब्लॉक का है पूरा मामला
  • Lucknow News LIVE: लखनऊ यूपी के निजी मेडिकल कालेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी सभी मेडिकल कॉलेज में यूजी पीजी हॉस्टल ट्यूशन आदि शुल्क बढ़े मेडिकल कॉलेज नॉन एसी कमरे के लिए 165000 एसी कमरे के लिए 192500 प्रति वर्ष ले सकेंगे एक कमरे में दो से ज्यादा बच्चे नहीं रखे जाएंगे विविध शुल्क के रूप में 94160 रुपए प्रतिवर्ष लिए जा सकेंगे फीस पर विलंब शुल्क या ब्याज नहीं लगेगा प्रवेश ले चुके बच्चे एक मुश्त या किस्तों में दे सकेंगे फीस
  • UP News LIVE: Aligarh: तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाईकों पर सवार तीन युवकों को रौंदा हादसे में तीनों युवकों की हुई दर्दनाक मौत दादों थाना क्षेत्र में अलीगढ़-सांकरा मार्ग पर हुआ हादसा हादसे के बाद मौके से फरार हुआ कैंटर चालक युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

     

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live:धनतेरस शुभ मुहूर्त
    धनतेरस की पूजा का शुभ समय सिर्फ 1 घंटा 41 मिनट तक का रहेगा. 29 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात के 8 बजकर 13 मिनट तक धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. 

    त्रिपुष्कर योग 
    धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग -सुबह 6.31 बजे से लेकर सुबह 10.31 बजे तक है.
    इसी दिन सुबह 7.48 बजे तक इंद्र योग.
    इसके बाद वैधृति योग बन रहा है.
    उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र शाम 6.34 बजे तक है फिर हस्त नक्षत्र लग जाएगा.

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live:29 अक्टूबर 2024
    इस बार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रही है और इस तिथि की समाप्ति 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगी. इस वजह से धनतेरस की पूजा 29 अक्टूबर 2024 को होगी.

     

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live:29 अक्टूबर 2024
    इस बार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रही है और इस तिथि की समाप्ति 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगी. इस वजह से धनतेरस की पूजा 29 अक्टूबर 2024 को होगी.

     

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live:29 अक्टूबर 2024
    इस बार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रही है और इस तिथि की समाप्ति 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगी. इस वजह से धनतेरस की पूजा 29 अक्टूबर 2024 को होगी.

     

  • Dhanteras 2024 Muhurat Time Live:29 अक्टूबर 2024
    इस बार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रही है और इस तिथि की समाप्ति 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगी. इस वजह से धनतेरस की पूजा 29 अक्टूबर 2024 को होगी.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link