Dhanteras 2024 Shopping: हिंदू धर्म में धनतेरस के पर्व का खास महत्व है. इस दिन भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग तरह तरह की खरीदारी करते हैं. इस दिन आपके लिए अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करना शुभ रहेगा.
धनतरेस पर्व के साथ ही दिवाली की शुरुआत होती है. धनतेरस बड़ी दीपावली से 2 दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन घर में मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी की कृपा और सुख, शांति व समृद्धि के लिए धनतेरस के दिन खरीदारी करने की परंपरा है. इस दिन प्रॉपर्टी, वाहन और धातु की खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है.
इस दिन लोग अपनी स्थिति के अनुसार सोने, चांदी के जेवर और बर्तन खरीदते हैं. इस दिन अन्य धातुओं के बर्तन या इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी भी शुभ होती है.
धनतेरस का पावन पर्व आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं तो इस अवसर पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि धनतेरस के दिन राशि के अनुसार, किस चीज की खरीदारी करना शुभ और लाभदायक रहेगा.
इस वर्ष कब है धनतेरस? (Dhanteras 2024 Date) 29 अक्टूबर 2024
पंचाग के मुताबिक मेष राशि को धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन खरीदने चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं भी खरीदना भी इस दिन शुभ रहेगा. कपड़ों की खरीदारी करें तो लाल रंग का चुनाव करें.
वृषभ राशि के लोगों के लिए धनतेरस के दिन चांदी या तांबे के बर्तन खरीदना चाहिए. ये शुभ रहेगा. घर में बड़ों के लिए कपड़े खरीदें.
मिथुन राशि के लिए इस दिन सोना गोल्ड खरीदना बेहद शुभ रहेगा. आप इस दिन रसोई घर के लिए कुछ सामान खरीद सकते हैं.
धनतेरस के दिन कर्क राशि के जातक चांदी या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदें, ये काफी शुभ रहेगा. आप इस दिन चांदी का श्रीयंत्र खरीदें. सफेद रंग की कोई वस्तु खरीदना भी अच्छा रहेगा.
सिंह राशि के जातकों के लिए धनतेरस के दिन तांबे के बर्तन खरीदना अच्छा रहेगा. ये जातक इस दिन शेयर आदि में निवेश नहीं करें. आप सोना खरीद सकते हैं.
धनतेरस के दिन कन्या राशि के जातक संपत्ति और सोने-चांदी में निवेश कर सकते हैं. आप कपड़ों की खरीदारी भी कर सकते हैं.
तुला राशि के जातक धनतेरस के दिन घर की सजावट का सामान खरीद सकते हैं. रसोई के लिए सामान की खरीदारी कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए धनतेरस के दिन सोने-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं. आप मोबाइल की खरीदारी भी कर सकते हैं.
धनतेरस के दिन धनु राशि के जातकों के लिए सोने-चांदी और प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा. आप इस दिन पीले रंग की कोई चीज खऱीदें और किसी को गिफ्ट में दें.
मकर राशि के जातकों के लिए धनतेरस के दिन सोने, चांदी के जेवर और किसी भी धातु के बर्तन खरीदना शुभ रहेगा. इस दिन आप अपने लिए नीले रंग के कपड़े भी खरीद सकते हैं.
धनतेरस के दिन कुंभ राशि के लोगों संपत्ति में इनवेस्ट नहीं करें. आप इन दिन चांदी का सिक्का खरीदें जिस पर गणेश जी बने हों.
मीन राशि के जातकों के लिए सोने, चांदी और लकड़ी के सामान जैसे फर्नीचर आदि की खरीदारी करना बेहद शुभ रहेगा. आप कपड़े और घर की सजावट के लिए पीले फूल खरीदें, शुभ रहेगा.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.