UP-Uttarakhand News Highlights: नोएडा एयरपोर्ट की डेट फाइनल, सीएम योगी ने दी गुड न्यूज
UP-Uttarakhand News Highlights: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा है. वहीं मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिवपुराण कथा में भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिला और बुजुर्ग दब गए. हादसा परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में हुआ, जहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने आते हैं. .
UP-Uttarakhand News Highlights: सीएम योगी अयोध्या दौरे पर राम मंदिर, हनुमान गढ़ी और पंचायन यज्ञ में शामिल हुए. मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिवपुराण कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। यह हादसा शताब्दी नगर सेक्टर 4 में स्थित कथा स्थल के एंट्री गेट पर हुआ. जानकारी के अनुसार, कथा का आज छठा दिन था और हर रोज़ करीब 1 लाख भक्त कथा सुनने के लिए पहुंचते हैं, जिनकी संख्या कुछ ही देर में डेढ़ लाख के करीब पहुँच जाती है. इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
नवीनतम अद्यतन
UP/Uttarakhand Live News: पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
आगरा: अपने ही पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पड़ोसियों को फंसाने को लेकर अपने पिता पर किया था कुल्हाड़ी से वार. बीते दिनों पड़ोसियों से हुए झगड़े को लेकर दिया सनसनी वारदात को अंजाम. मृतक व्यक्ति की पत्नी के तहरीर पर पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा. अन्य लोगों को फंसाने को लेकर पूर्व में भी अपनी माता के मारी थी गोली.UP/UK Live News: 19 कूपों का ASI ने किया निरीक्षण
संभल: संभल में 5 तीर्थ और 19 कूपों का ASI ने किया निरीक्षण. भद्रकाश्रम स्वर्गदीप चक्रपाणि प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर समेत 19 कूपों का हुआ निरीक्षण. ASI ने प्रशासन से रिक्वेस्ट किया था कि ASI निरीक्षण को मीडिया कवरेज से दूर रखा जाए. सुबह 6 बजे हुआ के करीब हुआ निरीक्षण. प्राचीन शिव मंदिर भी शामिल.Uttar pradesh/UK Live News Updates: गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंके
सीतापुर: कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की. सपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह मुरादाबाद के नारे लगाए. संसद में अमित शाह द्वारा अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान से आकर्षित है कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता. शहर कोतवाली क्षेत्र के अटल चौक का मामला.Uttarptradesh Live News Updates: ट्रेक्टर ट्राली नें ढाबे में मारी टक्कर
बिजनौर: बिजनौर में अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली नें ढाबे में मारी टक्कर. ट्रेक्टर द्वारा टक्कर मारने की पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पूरी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ढाबा मालिक ने कोई भी कार्रवगई करने से इनकार कर दिया.UP/Uttarakhand News Live: दरोगा ने ली 20 हजार रुपये की रिश्वत
सहारनपुर: सहारनपुर जनपद के थाना रामपुर मनिहारान से दरोगा को गिरफ्तार किया गया. एंटीकरप्शन ने रिश्वत लेते हुए दरोगा को गिरफ्तार किया. दरोगा जसबीर सिंह ने एक मुकदमे से नाम निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी. दरोगा को रामपुर मनिहारान थाने से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.UP LIVE UPDATE: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कौन थे वे लोग जिन्होंने सनातन धर्म के स्थलों को नष्ट किया?
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि वे कौन लोग थे जिन्होंने देश में सनातन धर्म के प्रतिष्ठित स्थलों को नष्ट किया और क्यों किया? उनका उद्देश्य क्या था? यह एक साजिश का हिस्सा था, जिसके तहत इन बर्बर कृत्यों को अंजाम दिया गया और पूरी पृथ्वी को नरक बनाने का प्रयास किया गया. जो लोग इन मंदिरों का अपमान करते हैं, उनकी वंशावली और संतति नष्ट हो जाएगी.
UP LIVE UPDATE: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से 22 लोग अस्पताल में भर्ती
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई, इसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए. आपको बता दे कि इस दौरान 22 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
Kushinagar News:ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
जननायक ट्रेन से यात्रा कर रही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. परिवार के साथ लुधियाना से बिहार अपने घर जा रही थी महिला. सूचना मिलने टीटीई ने खड्डा स्टेशन मास्टर की मदद से महिला को स्टेशन पर उतारा.Sambhal News: बर्क के घर के हिस्से के बाहर चला बुलडोजर
सम्भल के सांसद जियाऊर रहमान के घर के नवनिर्मित हिस्से के बाहर चला बुलडोजर। सड़क पर बनी सीढ़िया तोड़ी गयी.Meerut News: मेरठ में नर्स को अगवा कर रेप
मेरठ में एक हॉस्पिटल की नर्स को तीन युवकों और एक महिला ने टेंपो में अगवा कर लिया। आरोपियों में एक महिला ने उसे गजक खिलाई। इससे नर्स बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में नर्स को एक मकान में ले जाकर तीनों ने उसके साथ रेप किया। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ लोहियानगर थाने पहुंचकर नर्स ने दो युवकों को नामजद करते हुए महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।UP-Uttarakhand News LIVE: नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा, शव को 30 किलोमीटर तक घसीटा
बहराइच : बहराइच में तहसीलदार नानपारा की गाड़ी ने एक बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया. हादसे के वक्त गाड़ी में नायब तहसीलदार सवार थे. बताया गया कि हादसे के बाद मृतक की लाश को सरकारी वाहन से करीब 30 किलोमीटर तक घसीटा गया.
UP-Uttarakhand News LIVE: डीएनडी फ्लाईओवर टोल फ्री रहेगा
नोएडा : डीएनडी पर टोल टैक्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला टल गया है. सुप्रीम कोर्ट ने टोल कंपनी NTBCL की अपील खारिज कर दी है. इसके बाद DND फ्लाईओवर टोल फ्री रहेगा.
UP-Uttarakhand News LIVE: गौतस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर की जेल बदली गई
प्रयागराज : कुख्यात गौतस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर की जेल बदली गई है. उसे नैनी जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया. सुरक्षा कारणों के चलते मुजफ्फर की जेल बदली गई है. करीब तीन महीने पहले ही उसे गिरफ्तार किया गया था.
UP-Uttarakhand News LIVE: बरेली में 250 साल प्राचीन मंदिर से अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस फोर्स
बरेली : बरेली में 250 साल प्राचीन मंदिर से अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है. चौकीदार वाहिद अली द्वारा मंदिर पर अवैध कब्जे का आरोप है.
UP-Uttarakhand News LIVE: कुछ ही देर में सीएम योगी पहुंचेंगे अयोध्या
अयोध्या : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं. वह रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे.
UP-Uttarakhand News LIVE: महाकुंभ में डोम सिटी बसाई जा रही
प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए जमीन से 18 फीट ऊपर डोम सिटी बसाई जा रही है. यहां से पर्यटक भव्य और दिव्य महाकुंभ का नजारा देख सकेंगे. अरैल घाट में इसे तैयार किया जा रहा है.
UP UK News LIVE: अमरोहा सब्जी मंडी में बदबूदार गैस आ जाने से मची भगदड़
अमरोहा : अमरोहा नगर की मंडी समिति में स्थित सब्जी मंडी में अचानक बदबूदार गैस आ जाने से हड़कंप मच गया. दुकानदार और ग्राहक सब्जी मंडी छोड़कर भागने लगे. गैस का प्रभाव समाप्त होने के बाद फिर से दोबारा सब्जी मंडी में ग्राहक और दुकानदार लौटे.
UP UK News LIVE: रायबरेली में डंपर और स्कूली वैन में टक्कर, दो की मौत
रायबरेली : रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर जमालपुर के पास स्कूली वैन और डंपर में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में वैन चालक समेत एक छात्र की मौत हो गई. दो अन्य छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- Agra News: आगरा-सोते वक्त रजाई में लगी आगआग लगने से रजाई में सो रहा व्यक्ति जिंदा जला,पास में जल रहे विद्युत हीटर से लगी रजाई में आगव्यक्ति की दर्दनाक मौत से परिवार में मचा हड़कंपछत्ता जीवनी मंडी चौकी वाटर बक्स के पास का मामला
- UP Politics News: बरेली से बड़ी खबरममता हत्याकांड में सजा का ऐलानसपा नेता और भाई को मिली सजाकोर्ट ने सुनवाई 7-7 साल की सजा
- Lucknow News LIVE: प्रभात की मौत मामलालखनऊ प्रदर्शन में आये कांग्रेसी कार्यकर्त्ता की मौत का मामलामौत मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दर्ज होगा बयान अजय राय समेत 10 लोगों को जारी किया नोटिस नोटिस मिलने के तीन दिन के अंदर दर्ज कराना है बयान
UP News LIVE: संभल से बड़ी खबर, जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट
PAC की 10 कंपनियों को तैनात किया
अलग-अलग इलाकों में पेट्रोलिंगUP News LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर FIR दर्ज
धक्का-मुक्की मामले में केस दर्ज
BJP ने की थी थाने में शिकायतUP Uttarakhand News Live Updates: अमरोहा में तेंदुए का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत, किसान ने की तस्वीरें कैद
अमरोहा, उत्तर प्रदेश। अमरोहा के थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव रामपुर सफेद में एक तेंदुए का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। एक किसान ने तेंदुए की तस्वीरें अपu ने मोबाइल फोन कैमरे में कैद की हैं। वायरल वीडियो में तेंदुए का जोड़ा एक गन्ने के खेत के पास दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए का जोड़ा कई दिनों से इलाके में दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रख रही है।UP Uttarakhand News Live Updates: देहरादून से बड़ी खबर
प्रदेश में अवैध मदरसों की होगी जांच
अवैध मदरसों पर होगी कार्रवाई
1 महीने में पुलिस सौंपेगी जांच रिपोर्टUP News LIVE: अलीगढ़ से बड़ी खबर
सराय मियां इलाके में मिला मंदिर
गंदगी के ढ़ेर में मिला मंदिर
1978-90 के दंगों के बाद हुआ था पलायनUP News LIVE: पहाड़ से मैदान तक शीत लहर का कहर
हाड़ कंपाने वाली ठंड से लेगों का बुरा हाल
लोग घरों में कैद होने को हुए मजबूर- UP Politics News: हरदोई-- भाजपा एमएलसी को फोन पर मिली धमकी -हरदोई से विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल को गोल्डी बरार नाम से एक व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी -एमएलसी अशोक अग्रवाल के पुत्र संचित अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा -फोन करने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करके धमकी भरे लिहाज में कहा विधायक से बात कराओ -पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके प्रकरण में जांच शुरू कर दी है
UP Politics News: विपक्ष पर बरसे राजभर
'इनका काम केवल शोर करना'
'सत्ता में होने पर केवल जाति दिखती है'Lucknow News LIVE: प्रभात का मौत,,'पॉलिटिकल' बवाल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
प्रशासन का पुतला फूंक जताया विरोधVaranasi News: वाराणसी के चेतगंज में एक होटल में अपने प्रेमी के साथ पांच दिनों से रह रही युवती ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल युवती को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 फिल्म न दिखाने पर युवती ने जान देने की कोशिश की. वहीं, वाराणसी पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे.
UP News LIVE: पेरीफेरल पर हुआ सड़क हादसा
ग्रेटर नोएडा-- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने एक कैंटर में मारी टक्कर, टक्कर लगने के बाद हाईवे से 20 फीट नीचे जाकर गिरा कैंटर, भीषण सड़क हादसे में चालक की हुई मौत, परिचालक गंभीर रूप से घायल, दनकौर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल की घटना।Sambhal News: पांच महीने का हिसाब होगा?
दरअसल, संभल में बिजली चोरी की शिकायत पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की तलाशी ली गई. इसके बाद सपा सांसद के घर में लगा बिजली मीटर जीरो पाया गया. इसके बाद फौरन पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाया. बताया गया कि सासंद के घर में एसी कूलर से लेकर बिजली से चलने वाली कई मशीनें लगी हैं, लेकिन बिजली बिल पिछले पांच महीने से जीरो आ रहा है. गड़बड़ी की जांच कर बिजली विभाग ने असेसमेंट कर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इतना ही नहीं सपा सांसद पर बिजली चोरी की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.Sambhal News: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सपा सांसद पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करने के बाद करीब 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है. बिजली चोरी की एफआईआर के बाद अब सपा सांसद की गिरफ्तारी पर तलवार अटकी है. सालों से सपा सांसद की कोठी बिजली चोरी से रोशन हो रही थी. अफसरों ने कहा कि पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा.
UP News LIVE: चित्रकूट- मड़फा किले के शिव मंदिर में पुशवल मेला शुरू
3000 ऊंची चोटी में मौजूद है शंकर जी का मन्दिर. मन्दिर में तांडव नृत्य की मुद्रा में अद्भुत शंकरजी की मूर्ति स्थापित है. पंचमुखी शिवजी पर लाखो लोगों की आस्था है। मड़फा किले में अगले तीन दिनों तक चलेगा यह पुशवल मेला। ऐसी मान्यता है कि शिवजी के मन्दिर में कीर्तन और मेले के आयोजन के बाद इस माह बारिस होती है जो फसलों के लिए अमृतवर्षा साबित होती है.UP Uttarakhand News Live Updates: आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी ,
सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे CM
हनुमानगढ़ी,राम मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन