Una News: निजी अस्पताल में सरकारी डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान चले जाने को लेकर परिजनों ने डॉक्टर को जल्द गिरफ्तार किए जाने की रखी मांग.
Trending Photos
Una News: जिला ऊना के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत हो जाने के मामले को लेकर परिजन इंसाफ की मांग पर अड़े हैं. परिजनों द्वारा आज पुलिस स्टेशन ऊना पहुंचकर इस मामले में अपने बयान दर्ज करवाए गए हैं.
मृतक महिला के परिजनों का आरोप है की मृतक महिला को सरकारी अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए आए थे लेकिन वहां पर तैनात एक सरकारी डॉक्टर ने उनका निजी अस्पताल में बेहतर इलाज होने की बात कहकर उन्हें निजी अस्पताल में भेजा और यहां पर वह सरकारी अस्पताल में तैनात डाक्टर भी वहां पर पहुंचा ऑपरेशन के बाद उनके पेशेंट की मौत हो जाती है, लेकिन उन्हें इसकी सूचना तक नहीं दी जाती.
हिमाचल शीतकालीन सत्र के दौरान बिलासपुर MLA त्रिलोक जमवाल ने सदन में उठाया बंबर ठाकुर की आय पर सवाल
परिजनों द्वारा जब कमरे में जाकर पेशेंट को देखा गया तो पता चला, उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक महिला के परिजनों द्वारा निजी अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन अभी तक सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर को गिरफ्तार न किए जाने को लेकर परिजन नाराज हैं.
उन्होंने प्रशासन को कुछ दिन का समय दिया है कि अगर जल्द ही सरकारी डॉक्टर को अरेस्ट नहीं किया जाता है तो उसके बाद में ठोस कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उनका कहना है की यह डॉक्टर के खिलाफ पहले भी के शिकायतें मिलने की उन्हें जानकारियां मिली है. वह चाहते कि ऐसा हादसा फिर किसी के साथ न हो इसलिए उस डॉक्टर को अरेस्ट कर उसके खिलाफ से कड़ी कार्रवाई की जाए.
वहीं, दो दिन पहले निजी अस्पताल में एक महिला की मौत हो जाने के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच आरंभ कर दी है. स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो निजी अस्पताल में एक महिला की मौत हो जाने के मामले में सरकारी अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर का नाम इसमें पाया गया है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राइमरी इंक्वारी किए जाने के बाद महिला चिकित्सक को सस्पेंड कर दिया गया है और उन्हें तुरंत डायरेक्टरेट हैडक्वाटर शिफ्ट कर दिया है.
सीएमओ ने इस मामले की विभाग द्वारा अब तह तक जांच किए जाने की बात कही है. वहीं उन्होंने निजी अस्पताल की गायनी सर्विस को बंद किए जाने की जानकारी दी है. पुलिस इस मामले की जांच को लेकर अस्पताल के अधिकारियों से भी जांच पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना