UPPSC Prayagraj Protest Highlights: प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन जारी, नोटिफिकेशन जारी करने की मांग

प्रीति चौहान Nov 14, 2024, 19:46 PM IST

UPPSC Prayagraj Protest Highlights: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है. इस बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया है और कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार अहंकारी हो चुकी है और वह जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है.

UPPSC Exam Controversy 2024 Highlights: प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अब भी जारी है. RO और ARO परीक्षा स्थगित करने के फैसले का विरोध करते हुए उनकी मांग है कि आयोग इस परीक्षा का नोटिफिकेशन तुरंत जारी करे, तभी वे अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे. सरकार ने पीसीएस परीक्षा को एक ही दिन और शिफ्ट में कराने के निर्देश दिए थे, जबकि RO और ARO परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेगी. इस प्रक्रिया से असंतुष्ट प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आयोग की इस नीति का विरोध करते हुए प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया है.


 

नवीनतम अद्यतन

  • UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने लिया संज्ञान
     
    प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लियाह है.  मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा था. इस चलते पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का निर्णय लिया गया है. आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन हो गया. जो कि सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
  • UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: नोटिफिकेशन पर अड़े छात्र

    प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक ro aro का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं होगा.

  • UPUK Live Update: मुजफ्फरनगर में कोहरे का कहर: ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की मौत

    मुजफ्फरनगर: रतनपुरी में घने कोहरे के कारण अनियंत्रित ट्रक काली नदी में गिर गया. प्लास्टिक दाने से भरा ट्रक पुल के पोल तोड़कर गिरा, चालक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलों पर रिफ्लेक्टर लाइट नहीं होने से हादसा हुआ.

     

  • UPUK Live Update: महराजगंज में स्कूल बस हादसा: घने कोहरे में पलटी, बच्चे बाल-बाल बचे

    महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की बस घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 15-20 बच्चे थे, जो बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर पुलिया और कोहरे के कारण हादसा हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है.

     

  • Up Live Update: कोहरे और मोबाइल चलाने से अनियंत्रित बस पलटी, कई घायल
    थाना घुंघचाई के बलरामपुर में मजदूरों से भरी बस कोहरे और ड्राइवर के मोबाइल चलाने से अनियंत्रित होकर पलट गई. एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए, दो की हालत गंभीर है. ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला. मजदूर ईट भट्टे पर काम करने जा रहे थे.

     

     

  • UP LIve Update: बेगमपुरा एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत

    जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस से एक युवक दोपहर 12 बजे मुसाफिरखाना के पास गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने मोबाइल से पहचान करने की कोशिश शुरू की. जीआरपी टीम सुल्तानपुर से घटनास्थल पर पहुंची. मामला जीआरपी परिक्षेत्र में होने से शव का पोस्टमार्टम और विधिक कार्यवाही जीआरपी करेगी.

  • UP LIve Update: झांसी में सड़क हादसा में दो बाइकों की टक्कर, युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

    झांसी: गुरसराय थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई. एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

     

  • UPUK LIve Update: इटावा में सड़क हादसा में युवक की मौत

    इटावा: थाना भरथना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक आकाश की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस ने समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिससे एक घंटे तक घायल युवक पड़ा रहा. उन्होंने कहा कि समय पर इलाज मिला होता तो शायद जान बच सकती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • UPUK LIve Update: कोचिंग जा रही छात्रा के साथ की छेड़छाड़

    संभल: चंदोसी कोतवाली इलाके में बाइक सवार ने कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा के साथ की छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई के बाद थाने ले जाकर पुलिस को सौंपा दिया गया.

  • UPUK LIve Update: दूध टैंकर ने जवान को मारी टक्कर, मौत 

    फ़तेहपुर: बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा रोड पर तेज रफ्तार दूध लदे टैंकर ने मोपेड सवार पीआरडी जवान को मारी टक्कर मार दी, जिससे हादसे में जवान की मौके पर मौत हो गई, पीआरडी जवान बिंदकी मण्डी समिति में तैनात था. पीआरडी जवान ड्राईवर टैंकर छोड़ कर भाग गया.  

  • UP News Live: लोकसेवा आयोग की उच्च समिति की बैठक, अभ्यर्थियों की मांगों पर बड़ा फैसला जल्द
     
    प्रयागराज: लोकसेवा आयोग की उच्च समिति की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है, जिसमें आयोग के चेयरमैन और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं. इस बैठक में अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा हो रही है, और जल्द ही इस संबंध में एक बड़ा फैसला आने की उम्मीद है. यह फैसला अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. आयोग की इस बैठक के नतीजों का सभी अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
  • UP News Live: विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने पीसीएस अभ्यर्थियों का समर्थन किया

    प्रयागराज: विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रयागराज में पीसीएस अभ्यर्थियों की मांगों को जायज बताया और उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि शासन में बैठे कुछ अधिकारी भाजपा सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार अभ्यर्थियों की मांग पूरी करे. सिंह ने चेतावनी दी कि 17 लाख अभ्यर्थियों का परिवार सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर जाएगा, जिसके परिणाम गंभीर होंगे.

  • UP News Live: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की उतरेथू आज जनसभा 

    अम्बेडकरनगर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा आज, कटेहरी विधानसभा के उतरेथू में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे. 1:45 बजे डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा. 1:50 से 2:50 तक डिप्टी सीएम जनसभा करेंगे और 2:55 बजे हेलीकाप्टर से वापस लखनऊ जाएंगे डिप्टी सीएम.

  • UPPSC Protest in Prayagraj Live: लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

    प्रयागराज: लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया गया था अभी केवल 20 से 30 प्रदर्शन कारी गेट पर प्रदर्शन कर रहे है बाकी छात्र आयोग चौरहे पर प्रदर्शन कर रहे है पुलिस ने चौरहे से आयोग के गेट तक दो जगह बैरिकेटिंग कर दी है.

  • UPPSC Protest in Prayagraj Live: प्रयागराज प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की

    प्रयागराज: प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को जबरन हटाने के मामले में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज की जाएगी. महिला अभ्यर्थियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी शिकायत की जाएगी. न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई जाएगी.

  • UPPSC Protest in Prayagraj Live: आशुतोष पाण्डेय समेत कई अभ्यर्थियों हिरासत में 

    प्रयागराज: प्रयागराज में आशुतोष पाण्डेय समेत दर्जन भर से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई कथित तौर पर उनके विरोध प्रदर्शन के कारण की गई.

  • UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं”, डिप्‍टी सीएम का अखिलेश पर हमला 

    प्रयागराज : प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन के बीच डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छात्रों को भरोसा जताया है. डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर लिखा, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले. दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं. “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं” – आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं. इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है. 

     

  • UP News Live: इरफान सोलंकी की सजा बरकरार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला 

    प्रयागराज : इरफान सोलंकी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आ गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान की सजा को बरकरार रखा है. कोर्ट के फैसले के बाद साफ हो गया कि सीसामऊ सीट पर उपचुनाव जारी रहेगा. 

  • UP News Live : यूपी के पांच जिलों के डीएम होंगे प्रमोट 

    लखनऊ : यूपी के पांच जिलों के डीएम प्रमोट होंगे. इसमें डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत चार आईएएस अधिकारी शामिल हैं.  

  • UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: छात्रों के प्रदर्शन में अराजकतत्‍व शामिल  

    प्रयागराज : प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती का बड़ा बयान सामने आया है. डीसीपी ने कहा कि आंदोलन में अराजकतत्‍व शामिल हैं, जो छात्रों को भड़का रहे हैं. 

  • UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: लोक सेवा आयोग के गेट पर छात्रों ने शुरू की पढ़ाई 

    प्रयागराज : लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्‍यर्थियों ने वहीं पर किताब लेकर पढ़ाई शुरू कर दी. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वह यहीं डटे रहेंगे.  

  • UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: लोक सेवा आयोग गेट के बाहर लगाई गई बैरिकेडिंग 

    प्रयागराज : लोक सेवा आयोग के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है. आंदोलन कर रहे छात्रों को हटाया जा रहा है.  

  • UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: प्रयोगराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने उठाया

    प्रयागराज : प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गुरुवार सुबह पुलिस ने उठा दिया. ऐसे में एक बार फ‍िर छात्र और पुलिस के बीच नोकझोंक हो रही है. 

  • UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: अलिखेश यादव जा सकते हैं आंदोलन स्‍थल 

    प्रयागराज : सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज जा रहे हैं. वह फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आंदोलन स्‍थल पर जा सकते हैं जहां छात्र प्रदर्शन्‍ कर रहे हैं 

  • Massive protest in UP's Prayagraj: परीक्षा की डगर, अभ्यर्थी सड़क पर 
    UPPSC के खिलाफ हल्लाबोल 
    आयोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन 
    एक परीक्षा, एक दिन की मांग 
  • UPPSC Students massive protest: परीक्षा की डगर, अभ्यर्थी सड़क पर 
    UPPSC के खिलाफ हल्लाबोल 
    आयोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन 
    एक परीक्षा, एक दिन की मांग 
  • UP by Election news LIVE: यूपी में चुनावी प्रचार में में जुटे प्रत्याशी 
    भूपेंद्र चौधरी का मैनपुरी में संवाद 
    अखिलेश के गढ़ में दिया जीत का मंत्र 
    न्यायपालिका पर पूर्ण आस्ठा -भूपेंद्र चौधरी
  • UPPSC Students massive protest: नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग
    प्रतियोगी छात्र वनडे वन शिफ्ट एक्जाम और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग लिखित आश्वासन नहीं देता है, तब तक उनका यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए. अभ्यर्थी नार्मलाइजेसन व्यवस्था खत्म करने की मांग कर रहे हैं. सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर सड़क पर  प्रदर्शन कर रहे हैं. इंकलाबी नारों और देशभक्ति गीतों के जरिए आंदोलन को धार दे रहे हैं.
  • UPPSC Students massive protest: कार्रवाई की चेतावनी
    डीएम ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. हजारों अभ्यर्थियों का प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है. अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के पूरी होने से पहले किसी भी वार्ता से इंकार किया
  • Student Protest in Prayagraj LIVE:डीएम ने की अभ्यर्थियों से बात
    डीएम  रवींद्र कुमार लोकसेवा आयोग पहुंचे और अभ्यर्थियों के साथ बातचीत की पर कोई नतीजा नहीं निकला.उनके साथ पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा भी थे. करीब आधे घंटे तक डीएम और पुलिस कमिश्नर ने अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वह आयोग से अभ्यर्थियों के 5 सदस्यीय डेलिगेशन की वार्ता कराना चाहते हैं. डेलिगेशन में शामिल अभ्यर्थी आयोग के सामने अपनी बातें रख सकता है. हालांकि अभ्यर्थियों ने सीधे तौर पर कह दिया है कि वह कोई वार्ता नहीं करेंगे बल्कि पूर्व में विज्ञप्ति के अनुसार एक दिन में ही आयोग की पीसीएस 2024 की प्री और आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा चाहते हैं.अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के पूरी होने से पहले किसी भी वार्ता से इंकार किया है.
  • Student Protest in Prayagraj LIVE:लोकसेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी चौथे दिन भी जारी 
    डीएम और पुलिस कमिश्नर के साथ अभ्यर्थियों की तीसरी वार्ता विफल हो गई है. अधिकारी पांच सदस्यीय डेलिगेशन की आयोग से वार्ता कराना चाहते थे.अभ्यर्थियों ने कहा है कि मांगों से कोई समझौता नहीं है. भर्ती परीक्षा को विज्ञापन के अनुसार एक दिन और एक शिफ्ट में कराया जाए.किसी भी डेलिगेशन को वार्ता के लिए भेजने से अभ्यर्थियों ने  इंकार किया है.

     

  • Prayagraj News LIVE:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला, सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला, इरफान सोलंकी ने जमानत और सजा को रद्द करने की मांग अपील में की है, कानपुर कोर्ट ने इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा सुनाई है, महिला के घर आगजनी मामले में कोर्ट ने इरफान समेत अन्य को सजा सुनाई है, 8 नवंबर को हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।
  • UP by Election news LIVE: सीसामऊ सीट की लड़ाई तेज 
    उपचुनाव का सियासी रण 
    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संभाला मोर्चा 
    बीजेपी प्रत्याशी का किया समर्थन 

     

  • UP News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, आर्थिक अपराध की विवेचना में ढिलाई पर हाईकोर्ट नाराज़, डीजीपी से हाईकोर्ट ने व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर मांगा जवाब, हाईकोर्ट ने पूछा है कि आर्थिक अपराध की विवेचना में ढिलाई का जिम्मेदार कौन है, 16 दिसंबर तक कोर्ट में दाखिल करना होगा जवाब, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने दिया आदेश, मोहम्मद हारून नाम के याची की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हुए दिया आदेश, 2019 में याची के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा ने मेरठ में भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया था, 2024 में याची ने हाइकोर्ट अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, हाईकोर्ट ने जवाब मांगा तो पता चला विवेचना पूरी नहीं हुई है, हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा है कि आर्थिक अपराध के मामलों में विवेचना में देरी क्यों।
  • Student Protest in Prayagraj LIVE:प्रतियोगी छात्रों ने अखिलेश यादव को आंदोलन स्थल से दूर रहने को कहा. धरना स्थल से सियासी दलों को दूरी बनाने का अभ्यर्थियों ने किया आग्रह, अभ्यर्थियों ने कहा छात्रों के आंदोलन को अवसर न समझें सियासी दल, आयोग से हमारे मुद्दे पर बाहर से ही सियासी दल दे समर्थन, अभ्यर्थियों ने कहा धरना स्थल पर सियासी दलों के पहुंचने से आंदोलन प्रभावित होगा, फूलपुर में चुनावी जनसभा के लिए आज अखिलेश यादव पहुंचेंगे, अखिलेश यादव के आयोग के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मुलाकात की भी कयास लगाए जा रहे हैं, प्रदर्शनकारियों ने किसी भी सियासी दल को धरना स्थल से दूर रहने का आग्रह किया है.
  • UP by Election news LIVE: झारखंड में सीएम योगी की हुंकार 
    सीएम योगी का आज झारखंड दौरा 
    निरसा, बोकारो और बेरमो में करेंगे रैली 
    चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी 

     

  • Massive protest in UP's Prayagraj: छात्र आंदोलन से जुड़ी बड़ी ख़बर 
    डीएम और अभ्यर्थियों के बीच वार्ता जारी 
    डीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी 
  • Student Protest in Prayagraj:प्रयागराज से छात्र आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर 
    चौधे दिन भी आंदोलन जारी 
    डीएम और अभ्यर्थियों के बीच वार्ता विफल 
    डेलिगेशन भेजने से अभ्यर्थियों का इनकार 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link