UP LIVE News: गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा में दंडाधिकारी के तौर पर शामिल हुए सीएम योगी

प्रीति चौहान Oct 24, 2023, 18:44 PM IST

UP LIVE News: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 24 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

Uttar Pradesh Live News 24 October 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • उत्तराखंड वन विभाग करेगा स्पोर्ट्स मीट
     
    देहरादून में उत्तराखंड वन विभाग कर्मचारी की शारीरिक फिटनेस के लिए कर रहा है स्पोर्ट्स मीट. पहली बार वन विभाग कर रहा है फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट. 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक गांधी स्टेडियम नई टिहरी में कार्यक्रम का आयोजन होगा. पांच सर्कल में 400 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेल महोत्सव में लेंगे हिस्सा. डिस्क थ्रू जैवलिन जंपिंग क्रिकेट फुटबॉल कबड्डी बैडमिंटन जैसे गेम शामिल होंगे.
  • बदायूं में कहासुनी के बाद लाठियों से पीटकर हत्या
    बदायूं में कहासुनी होने पर युवक की लाठियों से पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई. गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप  लगा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा.
  • बागपत दशहरा में ठाकुरों ने किया शस्त्र पूजन

    बागपत में दशहरे के मौके पर ठाकुरों ने किया हथियारों का पूजन. मंत्रोचारण कर हाथों में शस्त्र उठाकर किया पूजन. जय श्री राम, हर हर महादेव के नारों से गूंजा पूजा स्थल.राजपूत विकास समिति के तत्वावधान में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ.

  • Chardham Kapat : चारधाम कपाट 14 नवंबर को बंद होंगे

    चार धाम कपाट बंद होने की तारीख 14 नवंबर को बंद होगी. गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को बंद होंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे.

  • Hardoi News: हरदोई में दो नवंबर को सीएम योगी का कार्यक्रम

    हरदोई में 2 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शाहाबाद नगर में होगा आगमन. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर के बड़ी फील्ड में पहुंचकर मौका मुआयना किया. मिशन शक्ति कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

  • UP ATS: मदरसों की विदेशी फंडिंग की जांच तेज

    मदरसों को विदेशी फंडिंग की जांच तेज हो गई है. इसमें देशविरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड की तलाश UP ATS की टीम कर रही है.बांग्लादेशी आदिलूर को एटीएस बंगाल लेकर जाएगी. देवबंद से बंगाल तक आतंकी नेटवर्क खंगाल रही है एटीएस. 

  • Mahoba news: श्रीनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद ADM और ASP मौके पर मौजूद

    Mahoba news: महोबा जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. विवाद गुलाल पड़ने से भड़का मामला सूचना मिलने पर मौके पर  ADM और ASP ने पहुँच कर मामले को कराया शांत बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने थाने का किया घेराव, विवाद के चलते हिन्दू संगठन ने रोकी विसर्जन यात्रा

  • Dehradun news: चार धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का एलान, जाने कब होगें कपाट बंद  

    Dehradun news: चार धाम कपाट बंद होने की तारीख 14 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को बंद होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को केदारनाथ धाम के भी होंगे कपाट बंद 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के होंगे कपाट बंद

  • Bahraich news: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट और फिर लगा ली फांसी 

    Bahraich news: कोतवाली नानपारा इलाके में पति ने पत्नी को लोहे की रॉड मार कर जान से मार डाला और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस घटनास्थल पर जाँच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. नशेड़ी पति लगातार मचाता था घर में पत्नी के साथ उत्पात ऐसा आरोप पड़ोसियों ने लगाया है. 

  • Lucknow news: लखनऊ में आज धूमधाम से मनाई जाएगी विजयदशमी

    Lucknow news: राजधानी लखनऊ में आज धूमधाम से मनाई जाएगी विजयदशमी शहर के लगभग 60 स्थानों पर किया जाएगा रावण दहन. ऐतिहासिक ऐशबाग की रामलीला में सबसे ऊंचे 80 फ़ीट रावण का किया जाएगा दहन. 'सनातन धर्म के विरोध का दमन हो' संदेश के साथ जलेगा ऐशबाग का रावण रात 8 बजे रावण के पुतले में लगाई जाएगी आग. आतिशबाजी के साथ ही होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम.

  • Watch : दशहरा पर सीएम योगी की शक्ति साधना, पूजा के बाद दंडाधिकारी बन सुनाई दोषियों को सजा

  • Lucknow News: इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए बिक रहे फर्जी ऑनलाइन टिकट 
    लखनऊ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच को लेकर जहां एक तरफ टिकटों की मारामारी है. वहीं दूसरी तरफ फर्जी वेबसाइट के जरिए टिकट बेचकर जालसाजी की जा रही है. शिकायत मिलने पर लखनऊ पुलिस ने इसकी जांच की तो पाया कि कुछ फर्जी वेबसाइट लोगों को गुमराह करके औने पौने दामों में टिकट बेच रहे हैं, जिसको लेकर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बीसीसीआई और आईसीसी को पत्र लिखकर अलर्ट भी जारी किया है. किसी तरीके की तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. 

  • लखनऊ: विजयदशमी शोभा यात्रा
    लखनऊ: राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति की तरफ से विजयदशमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा कुछ देर में लखनऊ के उत्सव स्थल से रवाना होगी. 46 किलोमीटर का रूट तय करेगी. इस दौरान हजारों की संख्या में संघ के लोग शामिल रहेंगे. सैकड़ों वाहनों के जरिए शोभायात्रा निकलेगी. 

     

  • 'भारत का गौरव लगातार आज बढ़ रहा है'- RSS प्रमुख मोहन भागवत

  • Watch : कानपुर के इस मंदिर में होती है रावण की पूजा, जानें क्या है वजह

  • सीएम योगी ने की भगवान श्रीनाथ की पूजा

  • लखनऊ: करोड़ों की लागत से बनेगा बल्क ड्रग पार्क 
    लखनऊ: यूपी में एक हजार करोड़ की लागत से बल्क ड्रग पार्क बनेगा. ललितपुर में दो हजार एकड़ में बल्क ड्रग पार्क बनाया जा रहा है. ललितपुर बल्क ड्रग पार्क में 452 दवाएं और 23 की स्टार्टिंग मैटेरियल बनाई जाएगी. ललितपुर बल्क ड्रग पार्क से प्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. करीब डेढ़ लाख रोजगार सृजित होंगे. 

  • निकाली गई विजयदशमी शोभा यात्रा 
    लखनऊ में आज राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति की तरफ से विजयदशमी शोभा यात्रा निकाली गई. उत्सव स्थल से शुरू हुई यात्रा पूरे शहर भर में 64 किलोमीटर का भ्रमण करेगी. प्रमुख चौराहों पर जाकर हिंदू जागृति का मैसेज देगी. इस यात्रा में सैकड़ों वाहन पर हजारों की संख्या में हिंदू संगठन और संघ के लोग शामिल हुए. अखंड भारत का लक्ष्य लेकर इस यात्रा को निकाला गया. हर साल विजयदशमी के पर्व पर यह शोभायात्रा निकाली जाती है. लोगों का कहना है कि विजयदशमी हिंदुओं के लिए गौरव का दिन है और इस दिन को और भी ज्यादा उत्साह से मनाना चाहिए.

     

  • अमेठी में नाबालिग साथियों ने दोस्त की हत्या कर झाड़ियों में फेंका
    अमेठी: गांव में साथ घूमने गए नाबालिग साथियों ने मामूली बात को लेकर दोस्त की हत्या कर दी. इसके बाद जंगल में झाड़ियों के बीच में फेंका कदम उठाया. खोजबीन के बाद जंगल में खून से लथपथ शव मिला. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. जगदीशपुर क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव का मामला है. 

     

  • Lucknow News:  आज12 बजे तक ही चलेगी ओपीडी
    सरकारी अस्पतालों में आज 12 बजे तक ही चलेगी ओपीडी. विजयदशमी पर अवकाश के चलते पीजीआई केजीएमयू लोहिया संस्थान और कैंसर संस्थान में बंद रहेगी ओपीडी बलरामपुर सिविल लोक बंधु समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में 12 बजे तक चलेगी ओपीडी 11 बजे तक बनेंगे पर्चे.
  • Lucknow News:एलडीए से मांगी गायब फाइलों पर रिपोर्ट
    लखनऊ- सीएम कार्यालय ने एलडीए से मांगी गायब फाइलों पर रिपोर्ट. सपा सरकार के समय 200 करोड़ के भूखंड समायोजन में घालमेल का मामला.  एलडीए के साथ बाबुओं व अफसरों ने गायब कर दी है 35 फ़ाइलें बिना फाइल जांच नहीं कर पा रही एसटीएफ.
  • Lucknow News:शहीद पथ पर नही रुकेंगे
     इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान शहीद पथ पर नही रुकेंगे वाहन. शहीद पथ पर गाड़ी रोकना पड़ेगा भारी. मैच के दौरान शहीद पथ पर गाड़ी रोकी तो होगी सीज
  • Lucknow News: फर्जी वेबसाइट पर बिक रहे इंडिया-इंग्लैंड मैच के टिकट
    लखनऊ-फर्जी वेबसाइट पर बिक रहे इंडिया-इंग्लैंड मैच के टिकट जांच में वेबसाइट फर्जी होने की मिली जानकारी. जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने आईसीसी व बीसीसीआई को पत्र लिखकर किया अलर्ट. बीसीसीआई से तहरीर मिलने पर दर्ज की जाएगी एफआईआर.  29 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होना है इंडिया-इंग्लैंड का वर्ल्ड कप मैच
  • Lucknow News: डेंगू का कहर 
    लखनऊ- राजधानी में लगातार जारी डेंगू का कहर डेंगू के 38 नए मरीज मिले चिनहट व इंदिरा नगर में 5 -5 पॉजिटिव केस मिले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1197 घरों व उनके आसपास के लिए सैंपल 11 घरों को जारी किया गया नोटिस
  • Sitapur News:पूरी तरह जेल में स्वस्थ है आजम खान
    जेल में बंद सपा नेता आज़म खान ने खाया जेल में दाल रोटी और सब्जी. जेलर करते रहे आजम खान की निगरानी. आजम खान का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण. पूरी तरह जेल में स्वस्थ है आजम खान. बेटे अब्दुल्ला के अलग होने के चलते सपा नेता आज़म खान परेशान. आजम से मिलने कोई कोई नहीं पहुंचा.आजम के करीबी और सपा के स्थानीय नेता भी दूरी बनाए रहे दूरी.
  • UP News Live: रूट रहेंगे डायवर्ट
    लखनऊ: राजधानी में कई जगहों पर होगा डायवर्जन. शोभा यात्रा मूर्ति विसर्जन व विजय दशमी के मद्देनजर होगा डायवर्जन. परिवर्तन चौक डालीगंज ऐशबाग हज़रतगंज निरालानगर सुभाष चौक आईटी चौराहे के रूट रहेंगे डायवर्ट.
  • UP News Live: रूट रहेंगे डायवर्ट
    लखनऊ: राजधानी में कई जगहों पर होगा डायवर्जन. शोभा यात्रा मूर्ति विसर्जन व विजय दशमी के मद्देनजर होगा डायवर्जन. परिवर्तन चौक डालीगंज ऐशबाग हज़रतगंज निरालानगर सुभाष चौक आईटी चौराहे के रूट रहेंगे डायवर्ट.
  • UP News Live: राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले मिल सकता है बोनस
    लखनऊ- केंद्रीय कर्मियों की तरह 4 फ़ीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता.  योगी सरकार का 14 लाख से ज्यादा राज्यकर्मियों को मिल सकता है तोहफा.  7000 रुपए तक होगा अधिकतम बोनस. दशहरा बाद सचिवालय में महंगाई भत्ता दिए जाने की फाइल होगी तैयार
  • UP News Live: राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले मिल सकता है बोनस
    लखनऊ- केंद्रीय कर्मियों की तरह 4 फ़ीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता.  योगी सरकार का 14 लाख से ज्यादा राज्यकर्मियों को मिल सकता है तोहफा.  7000 रुपए तक होगा अधिकतम बोनस. दशहरा बाद सचिवालय में महंगाई भत्ता दिए जाने की फाइल होगी तैयार
  • लखनऊ- दीवाली पर बोनस दे सकती है योगी सरकार

    केंद्र की तर्ज पर कर्मचारियों को मिल सकता है महंगाई भत्ता

  • Gorakhpur शोभायात्रा: गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी
    परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयदशमी के दिन (मंगलवार) सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी.  पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार होंगे.  तुरही, नगाड़े और बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी.

     

  • UP News Live: शोभायात्रा में शामिल होते हैं हर वर्ग के लोग
     गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली परंपरागत शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, इसका अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम और बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है.

     

  • UP News Live: शोभायात्रा में CM योगी होंगे शामिल
    गोरखपुर मंदिर से धूमधाम से निकलेगी यात्रा  
    यात्रा में हर वर्ग के लोग होते हैं शामिल
    मानसरोवर मंदिर में CM करेंगे पूजा 
    पूजा के बाद रामलीला मैदान पहुंचेगी यात्रा 

  • UP News Live: गठबंधन में नहीं है कोई फूट
    लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमोद तिवारी का बयान 
    INDIA गठबंधन में नहीं है कोई फूट- प्रमोद तिवारी 

  • Gorakhpur News: गोरखपुर में निकलेगी शोभा यात्रा

    दशहरे के मौके पर गोरखपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. सीएम योगी इस यात्रा में शामिल होंगे.

  • Dehradun News: उत्तराखंड में अखिलेश यादव
    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देहरादून पहुंचे. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से ताज रिजॉर्ट टिहरी हुए रवाना. परिवार के साथ पहुंचे हैं अखिलेश यादव.  सूत्रों के मुताबिक आज  केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन कर सकते हैं अखिलेश यादव.

  • Bulandshahr News: शार्ट सर्किट से लगी जूते के शोरूम में भीषण आग 
     बुलन्दशहर: आग से लाखों का माल जलकर हुआ स्वाहा आग की चपेट में आया तीन दुकानों का सामान. दमकल की तीन गाड़ियों को आठ बार किया गया रिफिल. चार घन्टे की मशक़्क़त के बाद आग पर पाया काबू. कोतवाली नगर के काली नदी के पुल के पास कफील मार्किट में लगी आग.

  • Bijnor News: कई स्थानों पर होगा रावण दहन
    बिजनौर-विजय दशमी के अवसर पर आज जिले मे कई स्थानों पर होगा रावण दहन.  बिजनौर जिले मे 85 स्थानों पर रावण और मेघनाथ के पुतलों का होगा दहन.  3 सुपर जोन,6 जोन,21 सेक्टर और 146 सब सेक्टरो मे बांटा गया जिला. पुलिस की रहेगी चाक चोबंद सुरक्षा व्यवस्था.  बिजनौर रामलीला मैदान मे शाम 6 बजे होगा रावण और मेघनाद के पुतलो का दहन.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link