UP News 16 June 2024 highlights: अकबरनगर में बुलडोजर एक्शन जारी, कुकरैल नदी की नए सिरे से होगी पैमाइश

Uttar Pradesh News 16 June 2024 Highlights​: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News, क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. जहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

UP Uttarakhand Highlights updates 16 June 2024: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 15 June 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  (UP Election News).

नवीनतम अद्यतन

  • UP News 16 June 2024 Live: BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

    BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक 
    प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद 
    बैठक में चुनाव कार्यों की हुई समीक्षा 

     

  • UP News 16 June 2024 Live: राहुल गांधी पर एके शर्मा का पलटवार 

    राहुल पर एके शर्मा का पलटवार 
    EVM में नहीं है कोई गड़बड़ी- एके शर्मा 
    'EVM ब्लैक बॉक्स होता तो 99 सीट नहीं आती'

  • UP News 16 June 2024 Live: राहुल गांधी ने फिर EVM पर उठाए सवाल, अखिलेश का मिला साथ

    राहुल गांधी ने फिर EVM पर उठाए सवाल 
    'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है'
    'किसी को भी जांच की अनुमति नहीं'
    राहुल को मिला अखिलेश का साथ 
    EVM के इस्तेमाल को लेकर अखिलेश ने BJP को घेरा 
    EVM पर बीजेपी रुख साफ करे- अखिलेश 
    EVM पर रोक लगनी चाहिए- अखिलेश

  • UP News 16 June 2024 Live: कुछ देर में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

    कुछ देर में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    आगामी चुनावों को लेकर जानकारी देगा आयोग 
    EVM पर उठ रहे सवालों का दे सकता है जवाब 

     

  • UP News 16 June 2024 Live: बाबा के दरबार में बॉलीवुड का खलनायक 

    बाबा के दरबार में बॉलीवुड का खलनायक 
    बागेश्वर के दरबार में संजय दत्त की भक्ति 
    संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ की आरती 

     

  • UP News 16 June 2024 Live: धर्मनगरी हरिद्वार और रुड़की लगा जाम 

    गंगा दशहरे पर हरिद्वार में भीषण जाम लग गया है. जिससे पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट रहे है.  

  • UP News 16 June 2024 Live: अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

    ‘टेक्नॉलजी’ समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.
    आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के ख़तरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की ज़िद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ़ करें. आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी माँग को हम फिर दोहराते हैं.

  • UP News 16 June 2024 Live: अमित शाह की बड़ी बैठक में फैसला 

    'आतंक के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा'
    NSA डोभाल भी बैठक में रहे मौजूद 

  • UP News 16 June 2024 Live: यूपी में बीजेपी को मिली हार पर बोले निषाद

    'भीतरघात की वजह से हुई हार' 
    'अपने लोगों के बीच रहा मतभेद'
    '400 पार का नारा हार की वजह'

     

  • UP News 16 June 2024 Live: जुबा पर I.N.D.I.A की दोस्ती के तराने 

    BJP पर जियाउर्रहमान का जोरदार वार 
    मदरसे के उलेमाओं ने किया सम्मान 

  • UP News 16 June 2024 Live: BJP चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक 

    लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा . आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा

  • UP News 16 June 2024 Live: उत्तराखंड के पौड़ी से इस वक्त की बड़ी ख़बर 

    गुमखाल इलाके में गहरी खाई में गिरी गाड़ी. हादसे में 9 यात्री बुरी तरह घायल

     

  • UP News 16 June 2024 Live: गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ 

    गंगोत्री धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब.धूमधाम से मनाया गया गंगा दशहरा 

  • UP News 16 June 2024 Live: राहुल गांधी ने फिर EVM पर उठाए सवाल 

    'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है'
    'किसी को भी जांच की अनुमति नहीं'
    'चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर चिंता'

     

  • UP UK News 16 June 2024 Live: यूपी में बीजेपी की हार पर बोले संजय निषाद

    निषाद समाज ने हमें वोट दिया. भीतरघात की वजह से हुई थी हार

  • UP UK News 16 June 2024 Live:  राजधानी देहरादून में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

    भाजपा प्रदेश प्रभारी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए है. भाजपा लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर चर्चा कर रही है. किन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है और किस क्षेत्र में कम वोट पड़े हैं. पार्टी आने वाले दिनों के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा करेगी.

     

  • UP News 16 June 2024 Live:  योगी सरकार ने दी दिव्यांग कार्मिकों को विशेष राहत

    नई स्थानांतरण नीति में दिव्यांग कार्मिकों को मिलेगी विशेष राहत योगी सरकार ने नीति में विशेष परिस्थितियों के तहत विशेष छूट का किया है. प्राविधान दिव्यांग कार्मिकों या 40% से अधिक दिव्यांगता वाले आश्रित से जुड़े कार्मिकों को सामान्य स्थानांतरण से रखा जाएगा. मुक्त दिव्यांग कार्मिक के अनुरोध पर गृह जनपद में तैनात किए जाने पर भी विचार किया जा सकेगा . पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उनका एक ही जनपद में किया जा सकेगा स्थानांतरण. 2 वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को इच्छित जनपद में तैनात करने पर विचार किया जाएगा. लोकसभा चुनावों के बाद पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने दी नई स्थानांतरण नीति 2024-25 को मंजूरी दी है.

  • UP uttarakhand News Live:देहरादून भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शुरू भाजपा प्रदेश प्रभारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ,बैठक में है शामिल चुनाव प्रबंधन समिति के कई पदाधिकारी भी बैठक में है शामिल लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर हो रही है चर्चा इन क्षेत्रों में जीत, किन क्षेत्रों में पड़े हैं कम वोट, उस पर हो रही है चर्चा
  • UP uttarakhand News Live:आतिफ की विसरा रिपोर्ट आई विसरा रिपोर्ट में भी आतिफ की मौत नेचुरल डेथ बताई गई 8 महीने पहले CMS अलीगंज शाखा के क्लासरूम में हुई थी कक्षा 9 के छात्र आतिफ की मौत विसरा रिपोर्ट से डॉक्टर और परिजन असमंजस में
  • UP uttarakhand News Live:BJP पर जियाउर्रहमान का जोरदार वार 
    जुबा पर I.N.D.I.A. की दोस्ती के तराने 
    मदरसे के उलेमाओं ने किया सम्मान 

     

  • UP uttarakhand News Live:जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद एक्शन 
    अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग जारी 
    मीटिंग में NSA अजीत डोभाल भी मौजूद 

     

  • UP uttarakhand News Live: CM योगी ने दी गंगा दशहरा की शुभकामनाएं 
    प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं  

     

  • UP uttarakhand News Live: देहरादून प्रदेश के मौसम की मिजाज को लेकर मौसम विभाग में जारी किया है पूर्वानुमान. 17 जून से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,बागेश्वर, टिहरी, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ जिला में हो सकती है बारिश देहरादून ,हरिद्वार ,चंपावत जैसे इलाकों में लू चलने के लेकर जारी हुआ है ऑरेंज अलर्ट मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे चल सकती है हवाएं 40 डिग्री के पार चल रहा है तापमान.
  • UP uttarakhand News Live: NDA सरकार का गठन...विपक्ष बेचैन! 
    24 का जनादेश.. विपक्ष कह रहा बाकी है GAME! 
    खरगे का बयान...छिड़ा नया सियासी संग्राम! 

     

  • UP News Live: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बीजेपी पर हमला 
    संघ-बीजेपी के रिश्तों पर दिया बड़ा बयान 
    जल्द गिरेगी NDA सरकार- अजय राय 

     

  • UP News Live: ईस्टर्न पेरिफेरल वेपर हुए हादसे में चार लोगों की हुई मौत
    गाजियाबाद बीती देर रात 1:30 के आसपास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा
    ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर रेवाड़ा रेवाड़ी थाना मुरादनगर के पास हुआ हादसा
    ट्रक और आयशर कैंटर की टक्कर में चार लोगों की हुई मौत 18 लोग हुए घायल
    माया देवी 45 वर्ष, इरशाद 20 वर्ष जुम्मन 60 वर्ष शबीना 20 वर्ष की हुई मृत्यु
    लघुशंका के लिए उतरे थे लोग तभी पीछे से आ रहे ट्रक ke साइड मांरने से हुआ बड़ा हादसा
    घटना के बाद कैंटर में 35 लोग थे मौजूद
    9 घायलों को उपचार के लिए ज़ी टीवी अस्पताल किया गया रेफर
    सोनीपत हरियाणा से ईट भट्ठा मजदूरों को लेकर हरदोई की तरफ जा रहा था ट्रक
    अधिकांश मजदूर हरदोई और शाहजहांपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

     

  • UP Uttarakhand live updates: सपा व कांग्रेस का गठजोड़ 
    लखनऊ यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी बना रहेगा सपा व कांग्रेस का गठजोड़ यूपी चुनाव में भी कांग्रेस कर सकती है कम से कम तीन सीट की मांग प्रदेश कांग्रेस की मांग पर हाई कमान के स्तर से रखा जाएगा प्रस्ताव दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर जल्द होगी बातचीत यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर अगले कुछ महीने में होंगे उपचुनाव.

     

  • UP Uttarakhand live updates: तोड़े गए 256 अवैध निर्माण 
    लखनऊ अकबरनगर में आधे से ज्यादा अवैध कब्जे साफ शनिवार को तोड़े गए 256 अवैध निर्माण अब तक 1036 आवंटियों को मिला पीएम आवास पर कब्जा 1900 लोगों को आवंटित किए जा चुके हैं मकान कुकरैल नदी की नए सिरे से होगी पैमाइश 1952 के नक्शे के आधार पर कुकरैल की संपत्ति होगी तय बख्शी तालाब के अस्ति गांव से निकलती है कुकरेल नदी.

  • UP Uttarakhand live updates: विधायक प्रवीण पटेल ने दिया इस्तीफा
    प्रयागराज फूलपुर विधानसभा से विधायक प्रवीण पटेल ने दिया इस्तीफा, सांसद बनने के बाद फूलपुर विधायिकी से प्रवीण पटेल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी के टिकट पर प्रवीण पटेल ने करीब 4400 मतों से जीता है लोकसभा चुनाव, फूलपुर से सांसद चुने जाने से पहले प्रवीण पटेल विधायक भी थे, अब प्रवीण पटेल ने विधायीकी से इस्तीफा दे दिया है।

  • UP Uttarakhand live updates: लखनऊ शिक्षकों के 4099 पद जल्द भरे जाएंगे 2500 पद
    लखनऊ शिक्षकों के 4099 पद जल्द भरे जाएंगे 2500 पद मेडिकल में शिक्षकों के भरे जाने की तैयारी डिग्री कॉलेज में 1599 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 582 पद भरे जाएंगे संविदा के आधार पर चिकित्सा शिक्षकों के पद वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे.

  • UP Uttarakhand live updates: लखनऊ शहरी सीमा से लगे गांवों की बिजली होगी महंगी 
    लखनऊ शहरी सीमा से लगे गांवों की बिजली होगी महंगी नगर निगम नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में शामिल हुए गांव की महंगी होगी बिजली प्रदेश में कुल 3.45 करोड़ उपभोक्ता जिसमें 2.85 करोड़ ग्रामीण यूपीपीसीएल चेयरमैन ने जारी किया शासनादेश.

  • UP Uttarakhand live updates: व्हीलचेयर के नाम पर मनमानी वसूली
    लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर के नाम पर मनमानी वसूली 100 मी व्हीलचेयर के लिए देने पड़ रहे 3350 रुपए निजी प्रबंधन एजेंसी प्रणाम दे रही व्हीलचेयर की सुविधा लखनऊ से दिल्ली के हवाई किराए के बराबर व्हीलचेयर का किराया लखनऊ एयरपोर्ट पर रोजाना औसतन 18 से 20 हजार यात्रियों की आवाजाही रोजाना 1.5 हजार यात्रियों को व्हीलचेयर की पड़ती है जरूर भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार रेलवे स्टेशन व बस अड्डा के लिए व्हीलचेयर की है निशुल्क सुविधा.

  • UP Uttarakhand live updates: शर्मनाक हार पर समीक्षा बैठक 
    लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती 23 जून को करेंगी बड़ी बैठक लोकसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार पर करेंगी समीक्षा बैठक से दूर रह सकते हैं आकाश आनंद मायावती ने देशभर के पार्टी पदाधिकारियों को लखनऊ बुलाया यूपी से प्रमुख कोऑर्डिनेटर और जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया बैठक में सेक्टर प्रभारियों की रिपोर्ट पर होगी चर्चा बैठक के बाद संगठन में हो सकते हैं महत्वपूर्ण बदलाव.

  • UP Uttarakhand live updates: सपा के कोटे से विधानसभा की पांच सीटें खाली हुई है
    सपा के कोटे से विधानसभा की पांच सीटें खाली हुई है इनमें चार सीट सपा विधायकों के लोकसभा सांसद चुने जाने की वजह से रिक्त घोषित हुई है इसमें करहल कटेहरी मिल्कीपुर सुरक्षित तथा कुंदरकी विधानसभा सीट रिक्त हुई है। सपा विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने की वजह से कानपुर की शीशामऊ विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। इसी तरह एनडीए विधायकों के सांसद बनने से मीरापुर गाजियाबाद खैर फूलपुर मझवा विधानसभा सीट खाली हुई है। वर्तमान में यूपी में कांग्रेस के दो विधायक 6 लोकसभा सदस्य हैं ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि गठबंधन का संदेश 2027 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव तक बनाए रखने के लिए उपचुनाव में भी दोनों दल मिलकर लड़े। लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा सीट कांग्रेस के कोटे में थी जहां कांग्रेस ने डोली शर्मा को प्रत्याशी बनाया था ऐसे में गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस दावा कर सकती है इसी तरह दो अन्य सीटों की मांग पश्चिमी यूपी में की जा सकती है जो फिलहाल भाजपा या आरएलडी के पास थी।

  • UP Uttarakhand live updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का X पर पोस्ट 
    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का X वक्तव्य उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख में, मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। कांग्रेस के साथियों से अपील है कि बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव मदद करें।

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link