UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में कल सुबह सीएम योगी करेंगे ध्वजारोहण, एक मिनट के लिए थम जाएगी राजधानी

प्रीति चौहान Wed, 14 Aug 2024-7:54 pm,

UP-Uttarakhand Hindi News Live Updates: यूपी में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला. राखी सिंह की सिविल रिवीजन पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई. हिंदू पक्षकार राखी सिंह ने कथित वजूखाने का एएसआई से सर्वे की मांग की है.यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का अयोध्या दौरा है.

UP-Uttarakhand News 14 August 2024 Live:  ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला. राखी सिंह की सिविल रिवीजन पर हाईकोर्ट में आज  होगी सुनवाई.  15 अगस्त पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है.हिंदू पक्षकार राखी सिंह ने कथित वजूखाने का एएसआई से सर्वे की मांग की है.यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का अयोध्या दौरा है.अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा. कन्नौज रेपकांड की जांच तेज हो गई है.नवाब सिंह यादव पर चलेगा रेप का मुकदमा. उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 9 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में सीएम योगी करेंगे ध्वजारोहण  
    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 8:15 पर विधानसभा परिसर नें ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर उनके साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. वहीं डीजीपी पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर 15 अगस्त को सुबह 7:40 पर कमांड ऑफिस में ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर लखनऊ के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ के कई सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया है.  

     

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: CBI अधिकारी बनकर पीजीआई के डॉक्टर से ठगी

    लखनऊ - CBI अधिकारी बनकर पीजीआई के डॉक्टर से ठगी। डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड रुपए ठगे। मनी लांड्रिंग केस में नाम आने का दिया झांसा। जालसाज़ों ने डॉक्टर को 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। 6 दिन के भीतर सात खातों में ट्रांसफर कराई रकम। पीजीआई के डॉक्टर रुचिका टंडन के साथ हुई ठगी। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने कराई एफआइआर। साइबर क्राइम पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

  • UP-Uttarakhand News LIVE: योगी आदित्यनाथ कल सुबह 9:15 बजे करेंगे झंडारोहण

    लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ कल सुबह 9:15 बजे करेंगे झंडारोहण विधानसभा पर करेंगे झंडा रोहण ध्वजारोहण के तुरंत बाद राजधानी में एक साथ होगा राष्ट्रगान 52 सेकंड के लिए थम जाएंगे लखनऊ के सभी चौराहे के सिग्नल 1 मिनट पहले ही शहर भर में रोक दिया जाएगा यातायात।

  • UP-Uttarakhand News LIVE:हाई कोर्ट ने मेनका गांधी की याचिका ख़ारिज

    लखनऊ: हाई कोर्ट ने मेनका गांधी की याचिका ख़ारिज की। राम भुआल निषाद को राहत.

  • "UP-Uttarakhand News LIVE:  विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस
    योगी संग डिप्टी सीएम...और सियासत!
    योगी का मार्च...अखिलेश की सियासत!
    GPO चौराने से विधानसभा पर पैदल मार्च

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: टोल प्लाजा पर मारपीट, फायरिंग
    टोल मांगने पर दबंगों की गुंडागर्दी
    टोल कर्मी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

  • "UP-Uttarakhand News LIVE:  पुलिस से अभद्रता पड़ी भारी!
    पुलिस ने निकाली आरोपी की हेकड़ी!
    अनिलेश तिवारी गिरफ्तार

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: ज्ञानवापी पर 22 अगस्त को होगी अगली सुनवाई 
    ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला, राखी सिंह की सिविल रिवीजन पर हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई, हिंदू पक्षकार राखी सिंह ने कथित वजूखाने का एएसआई से सर्वे की मांग की है, पिछली सुनवाई पर मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी को जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने समय दिया था. आज नहीं हो सकी सुनवाई, 22 अगस्त को अब मामले में अगली सुनवाई होगी.

  • "UP-Uttarakhand News LIVE:  देवेंद्र हत्याकांड में तीन सगे भाइयों-पिता समेत पांच को उम्रकैद
    बिजनौर का चर्चित देवेंद्र हत्याकांड में तीन सगे भाइयों-पिता समेत पांच को उम्रकैद. देवेंद्र की आरोपियों ने राशन की दुकान को लेकर की थी गोली मारकर हत्या. हत्या के बाद सोशल मीडिया वीडियो हुई थी वायरल. 26 मार्च 2022 को गांव स्वाहेड़ी में हुई थी हत्या. 

  • "UP-Uttarakhand News LIVE:  जाम लगाने वाली गाड़ियों पर एक्शन
    कमर्शियल गाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई
    एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को किया सीज़

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: बांदा में पुलिस के सामने पथराव
    विवादित जमीन पर पन्नी डालने के दौरान पथराव
    पन्नी डालने पर भड़का दूसरा पक्ष

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर के मिश्र बाजार से बड़ी खबर
    अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर
    EO नगरपालिका के नेतृत्व में एक्शन

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: कानपुर के होटल और मॉल में चलाया चेकिंग अभियान
    कानपुर होटल और मॉल को पुलिस ने किया चेक. 15 अगस्त के एक दिन पहले होटल और मॉल को पुलिस और LIU ने चलाया चेकिंग अभियान. सुरक्षा की दृष्टि से मॉल ,होटल, सिनेमाघरों में चलाया गया चेकिंग अभियान. 

     

  • "UP-Uttarakhand News LIVE:  बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर
    बीजेपी विधायक केतकी सिंह को धमकी 
    पर्चे चिपकाकर जान से मारने की धमकी 
    ब्लॉक और गांव में धमकी भरे पर्चे चिपकाए 

  • UP-Uttarakhand News LIVE:  किसान की हत्या का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार
    यूपी के हमीरपुर जिले में आज पुलिस ने दो दिन पहले किसान की लाठी डंडों से पीट पीट कर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,किसान को दबंग आरोपियों ने बकरी चराने के विवाद में खेत मे पीटकर मौत के घाट उतार दिया था !

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: नोएडा प्राधिकरण में भी निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
    स्वतंत्रता दिवस के चलते नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शशि चौक से लेकर सेक्टर 39 स्थित प्राधिकरण कार्यालय तक निकाली गई तिरंगा यात्रा. इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए एसीओ संजय खत्री ,एसीओ वंदना त्रिपाठी डीजीएम विजय रावल और कर्मचारी भी रहे मौजूद. विशाल तिरंगा यात्रा में 1 हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और अधिकारी और कर्मचारी. नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि नोएडा के एस्टर स्कूल के बैंड और एनसीसी के बच्चे पार्टिसिपेट किया बैंड की धुन का वादन किया. 

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी
    बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह को पर्चे के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. बेरुवारबारी ब्लॉक और असेगा गांव में ऐसे कई पर्चे चिपकाए गए हैं जिन पर लिखा है कि जिस तरह बांसडीह कोतवाली के सामने हत्या की गई थी. उसी तर्ज पर भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों की हत्या की जाएगी. इसके लिए पैसा आ चुका है और गैंग के लोग जिले में एक्टिव हो गए हैं. वहीं जिला प्रशासन को खुला चैलेंज देते हुए लिखा गया है यह घटना रोक सकती है तो रोक रोक ले। दो हत्याएं जल्द होगी 2024 में तीनों का खातमा होगा। खास बात यह है कि इन सभी पर्चो पर 10 रुपये की नोट भी चिपकाई गई है.

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: चौकी इंचार्ज की बाथरूम में गिरकर मौत
    मथुरा जिले की थाना रिफाइंनरी की चौकी बाद के इंचार्ज की बाथरूम में नहाते समय मौत हो गई। बताया गया है कि वो बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

  • UP-Uttarakhand News LIVE: कन्नौज रेप केस के आरोपी की जमानत खारिज
    लखनऊ कन्नौज रेप के आरोपी नवाब सिंह को नहीं मिली जमानत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा था जेल कोर्ट ने नवाब की जमानत अर्जी खारिज की कन्नौज रेप कांड में नवाब सिंह यादव को बेल नहीं 16 अगस्त को होगी अगली सुनवाई नवाब सिंह यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा

  • UP-Uttarakhand News LIVE: पिथौरागढ़-अल्मोड़ा बनेगा नगर निगम
    धामी कैबिनेट में 36 प्रस्तावों पर मुहर
    दो नए नगर निगम बनाने की मंजूरी

  • UP-Uttarakhand News LIVE: नजूल की जमीन कब्जाने का मामला
    भू-माफियाओं पर पुलिस ने किया इनाम घोषित
    फरार 9 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम

  • UP-Uttarakhand News LIVE: 1090 चौराहे पर राहुल का पोस्टर
    राहुल के सेक्युलरिज्म पर खड़े किए सवाल
    गाजा पर राहुल को आक्रामक

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: कन्नौज मामले से जुड़ा एक और अपडेट
    घटना के दौरान मौजूद बुआ फरार
    बुआ को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीम गठित

  • UP-Uttarakhand News LIVE: मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान
    मझवां, कटेहरी में चुनाव लड़ेंगे 
    निषाद पार्टी दोनों सीट पर चुनाव लड़ेगी

  • UP-Uttarakhand News LIVE: रामपथ पर लाइट चोरी का मामला
    3800 बैम्बू लाइट चोरी होने के आरोप
    36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी होने के आरोप
    यश इंटरप्राइजेज ने दर्ज कराई FIR

  • UP-Uttarakhand News LIVE: ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ी खबर
    ड्यूटी प्वॉइंट पर होगी लंच की व्यवस्था
    DCP ट्रैफिक ने जारी किए आदेश
    ट्रैफिक लाइन मेस में देना होगा ऑर्डर

  • UP-Uttarakhand News LIVE: सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप
    15 अगस्त व अगामी रक्षाबंधन त्यौहारों पर बिकनें वाली मिठाईयों को लेकर छापेमारी हुई. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने‌ तिलोई तहसील के कई कस्बों में चलाईं छापेमारी अभियान. टीम ने 4 दुकानों से लिए मिठाई के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे प्रयोगशाला. वही जायस कस्बे में मिलावटी खोये की बिक्री की सूचना पहुंची टीम शुरू की जांच. जांच के दौरान नहीं मिले केमिकल से बने खोये. तिलोई तहसील में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के छापेमारी से मचा हड़कंप.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: विभाजन विभीषिका पर सीएम योगी का बयान
    'विभाजन की त्रासदी दोबारा नहीं होने देंगे-सीएम
    'कांग्रेस ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया'
    'इन लोगों को सिर्फ वोट बैंक की चिंता'

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: हिसार में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा 
    डॉक्टर सुभाष चंद्रा कर रहे नेतृत्व 
    पूरे देश में तिरंगा यात्रा की धूम 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: शाहजहांपुर सड़क में कमीशन खोरी की खुली पोल
    सड़क में धंस गया पूरा ट्रक. 1 महीने पहले करोड़ो की लागत से सड़क बनी थी. शहर की मुख्य सड़क पर जगह जगह गड्ढे हुए. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना इसी विधानसभा से विधायक हैं. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने चुप्पी साधी. शहर के जेल रोड पर मुख्य सड़क बनी है.

  • UP uttarakhand News LIVE:  लखनऊ में हर घर तिरंगा अभियान

    विधायक राजेश्वर सिंह ने निकाली यात्रा
    यात्रा में 10 हजार राष्ट्रीय ध्वज दिए
    सरोजनीनगर में निकली यात्रा
    'तिरंगे के हर धागे में बलिदान की कहानी'

  • UP uttarakhand News LIVE:  जौनपुर में दबंगों की दबंगई

    जौनपुर में दबंगों ने की मारपीट
    एक परिवार पर लाठी डंडों से हमला
    मारपीट में 8 लोग हुए घायल

  • UP uttarakhand News LIVE:  यूपी की आशा कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर

    लखनऊ यूपी की आशा कार्यकर्ताओं को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा. 1.75 लाख आशा परिवारों को आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलेगा. सीएम योगी से आशा कार्यकर्ताओं को कार्ड दिलाने की तैयारी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के लिए सरकार ये तैयारी कर रही है. जिसका शुभारंभ सीएम योगी जल्द ही करेंगे.

  • UP uttarakhand News LIVE:  निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बयान

    निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एससी एसटी कोटे में क्रीमी लेयर की डिमांड की है. इतना ही नहीं संजय निषाद ने कहा है कि वोट कम होने के डर से बड़े दल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं. यूपी उपचुनाव पर बोले कि मझवा और कटेहरी में निषाद पार्टी के सिंबल पर एनडीए लड़ेगी.

  • UP uttarakhand News LIVE:  कन्नौज मामले में आज आरोपी की पेशी

    कन्नौज रेपकांड के आरोपी नवाब सिंह की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी. इस बीच आरोपी की प्रॉपर्टी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. आरोपी की प्रॉपर्टी लगभग 300 करोड़ की बताई जा रही है. नोएडा में होटल, कन्नौज में होटल, कन्नौज में विद्यालय के साथ दर्जन भर अचल संपत्तियों का ब्यौरा प्रशासन जुटा रहा है.

  • UP uttarakhand News LIVE: स्टांप व पंजीयन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
    तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई
    बिना बताए नेपाल गए डीआईजी हटाए गए
    जांच में लापरवाही पर अपर महानिरीक्षक हटाए गए
    बिना अनुमति विदेश जाने पर डीआईजी हटाए गए
    डीआईजी स्टांप राम अकबाल सिंह को हटाया गया
    DIG को आगरा से हटाकर मुख्यालय अटैच किया
    जांच रिपोर्ट न देने पर पद से हटा दिया है
    सहायक महानिरीक्षक सुनीता बाजपेयी पर कार्रवाई

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ में विभाजन विभीषिका पर पदयात्रा

    लखनऊ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर बीजेपी ने मौन पदयात्रा निकाली. ये पदयात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा स्थल से लोक भवन तक निकाली गई. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम शामिल हुए. आपको बता दें कि श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया.  

  • UP Uttarakhand News LIVE: हल्द्वानी SH 41 का काम लगभग पूरा
    हल्द्वानी SH 41 का 70% तक हुआ काम
    15 अगस्त को खोला जाएगा वैली ब्रिज

  • UP Uttarakhand News LIVE: लोकसेवा आयोग का हाईकोर्ट में हलफनामा 

    प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग से एक बड़ी खबर सामने आई है. PCSJ 2022 मुख्य परीक्षा की कॉपियों के अदला बदली के मामले में लोकसेवा आयोग ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में संशोधित परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित करने की बात कही गई है. करीब 50 कॉपियों के अदला-बदली की बात आयोग ने स्वीकार किया है. वहीं, इस मामले को याची ने जनहित याचिका में तब्दील करने की मांग की है, आयोग की तरफ से जनहित याचिका का विरोध किया गया है, 28 अगस्त को मामले में अगली सुनवाई होगी. श्रवण कुमार की याचिका पर आयोग में मुख्य परीक्षा की कॉपियों के अदला बदली का खुलासा हुआ है.

  • UP Uttarakhand News LIVE: तिरंगे की रोशनी से जगमगाई कान्हा की नगरी

    मथुरा: 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले मथुरा शहर को रोशनी में तिरंगे की रोशनी सजाया गया. जिसकी खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.

  • "UP uttarakhand News LIVE: रोशनी से नहाया यूपी विधानसभा और चारबाग स्टेशन

    लखनऊ: 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा और चारबाग रेलवे स्टेशन को रोशनी में जगमग किया गया

  • UP Uttarakhand News LIVE: तिरंगे की रोशनी से जगमगाई कान्हा की नगरी

    मथुरा: 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले मथुरा शहर को रोशनी में तिरंगे की रोशनी सजाया गया. जिसकी खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.

  • UP uttarakhand News LIVE: स्वतंत्रता दिवस पर गृह विभाग भारत सरकार ने यूपी के 17 पुलिसकर्मियों को गैलंट्री अवॉर्ड दिया जितेंद्र कुमार सिंह –इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान –सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार –हेड कांस्टेबल हरिओम –कांस्टेबल विमल कुमार सिंह –CO नवेंदु सिंह –CO
     
  • UP News: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमान ने सभी जिलों की पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों जैसे तिरंगा यात्रा, झांकियों की सुरक्षा बढ़ाने,प्रभात फेरी के लिए चेकिंग करने और कार्यक्रम स्थलों के प्रवेश और निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं.

    सोशल मीडिया पर नजर
    कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा पुख्ता की जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. डीजीपी ने अन्य राज्यों की सीमावर्ती जिलों में आतंकी और अन्य गतिविधियों के मद्देनजर रेल, सड़क व हवाई आगमन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

    इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट
    15 अगस्त पर आतंकी हमले का अलर्ट को देखते हुए यूपी के बॉर्डर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाए इसके निर्देश भी डीजीपी ने दिए हैं.

  • UP uttarakhand News LIVE: हर घर तिरंगा अभियान : लखनऊ में विधायक राजेश्वर सिंह ने आयोजित की भव्य तिरंगा यात्रा, उपलब्ध कराये 10,000 राष्ट्रीय ध्वज
    सरोजनीनगर में तीसरी तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन, विधायक राजेश्वर सिंह के साथ नजर आया जनता का हुजूम
    वन्दे मातरम् नारों के साथ सरोजनीनगर में निकली तिरंगा यात्रा, विधायक का साथ देने पहुंचे भाजपा के दिग्गज
    सरोजनीनगर विधायक ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन कर लिया विकसित भारत के निर्माण का संकल्प
    सनातन देश की आत्मा, जितना मजबूत होगा सनातन धर्म उतना मजबूत होगा देश - डॉ. राजेश्वर सिंह
    तिरंगे का हर धागा बलिदान, साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानियाँ बुनता है - डॉ. राजेश्वर सिंह
    तिरंगा हमारे अतीत का गौरव, वर्तमान की प्रतिबद्धता और भविष्य का प्रतिबिम्ब - डॉ. राजेश्वर सिंह
    विपक्षी पार्टियाँ विदेशी ताकतों के साथ मिलकर कर रहीं देश को कमजोर करने का प्रयास - डॉ. राजेश्वर सिंह
    लखनऊ। अठत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में 09 अगस्त से 15 के बीच हर घर तिरंगा अभियान जोर-शोर से मनाया जा रहा है। मंगलवार को भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा भी सरोजनीनगर भव्य तिरंगा यात्रा - 2024 का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और देशभक्ति के रंग में सराबोर जनसैलाब के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के बीच शाम 05:30 बजे हिन्द नगर स्थित पिपलेश्वर हनुमान मंदिर से विधायक की पद यात्रा शुरू हुई। लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, हर घर तिरंगा अभियान संयोजक उमेश तिवारी पूरी पदयात्रा के दौरान विधायक के साथ चलते नजर आये।

     

  • UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद के लिए 50 आवेदन पूर्व ACS संजीव मित्तल और महेश कुमार गुप्ता ने भी किया आवेदन UPSSSC के वर्तमान सदस्य अखंड प्रताप सिंह ने भी किया आवेदन प्रवीर कुमार के इस्तीफा देने से UPSSSC के अध्यक्ष का पद हुआ था रिक्त आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह को दिया गया है कार्यवाहक अध्यक्ष का चार्ज पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए मांगे गए हैं आवेदन
  • UP uttarakhand News LIVE:उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी 
    9 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट 
    उत्तरकाशी चमोली, बागेश्वर में रेड अलर्ट 
    रुद्रप्रयाग, टिहरी में बारिश की चेतावनी 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: देहरादून-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में सीएम रहेंगे मौजूद शाम 4:00 बजे निजी होटल में आयोजित किया गया है कार्यक्रम भाजपा महानगर कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया है कार्यक्रम
  • UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ में अब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर लंच की व्यवस्था की जाएगी DCP ट्रैफिक ने निर्देश दिया कि जो पुलिस कर्मी ट्रैफिक लाइन के मेस में फोन करके लंच बुक कराएगा उसे ड्यूटी स्थल पर लंच पहुंचाया जाएगा लंच के बहाने ट्रैफिक पुलिस कर में काफी देर तक नदारत रहते थे जिससे ट्रैफिक व्यवस्था कैमरा जाती थी इसी वजह से पायलट प्रोजेक्ट के तहत नई व्यवस्था लागू की गई है
     
  • UP uttarakhand News LIVE: हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस पर आज प्रदेश में जिला स्तर पर गोष्ठियां आयोजित कर विभाजन के त्रासदी पर चर्चा करेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री गोष्ठियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ भूपेंद्र चौधरी अयोध्या केशव प्रसाद मौर्य आगरा और बृजेश पाठक बनारस में संवाद करेंगे.
  • UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ से बड़ी ख़बर 
    सीएम योगी की मॉनिटरिंग का असर 
    आपदा प्रभावितों को पहुंचाई गई राहत 
    40 दिन में 9 लाख से ज्यादा लोगों को राहत 

  • उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी 
    9 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट 
    उत्तरकाशी चमोली, बागेश्वर में रेड अलर्ट 
    रुद्रप्रयाग, टिहरी में बारिश की चेतावनी 

     

     

  • UP uttarakhand News LIVE:हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस पर आज प्रदेश में जिला स्तर पर गोष्ठियां आयोजित कर विभाजन के त्रासदी पर चर्चा करेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री गोष्ठियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ भूपेंद्र चौधरी अयोध्या केशव प्रसाद मौर्य आगरा और बृजेश पाठक बनारस में संवाद करेंगे
  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ मेल की घर वापसी 
    100 साल पुरानी VIP ट्रेन की वापसी 

  • UP uttarakhand News LIVE: प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
    ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला,
    राखी सिंह की सिविल रिवीजन पर हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई,
    जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई,
    हिंदू पक्षकार राखी सिंह ने कथित वजूखाने का एएसआई से सर्वे की मांग की है,
    पिछली सुनवाई पर मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी को जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने समय दिया था।

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link