UP-Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी का कल गाजीपुर और अम्बेडकरनगर का दौरा, सपा का फूलपुर विधानसभा में पीडीए सम्मेलन कल

प्रीति चौहान Fri, 16 Aug 2024-7:08 pm,

UP-Uttarakhand News Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है. वहीं उन्‍नाव रेप केस के आरोपी नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका पर फैसला होना है. उधर नोएडा में पत्रकार से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोलकाता रेप मर्डर कांड को लेकर डॉक्टरों का लखनऊ से देहरादून तक प्रदर्शन किया गया है. लखनऊ में आज निषाद पार्टी का 09वां स्थापना दिवस है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों के बाद पार्टी प्रतिनिधिमंडल 17 अगस्त को रायबरेली जिले का दौरा करेगा.

UP Uttarakhand News Live (16 August 2024):  कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर यूपी में शुक्रवार को जगह-जगह प्रदर्शन हुए हैं. लखनऊ में निषाद पार्टी का नौवां स्थापना दिवस है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों के बाद पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 17 अगस्त को रायबरेली जिले का दौरा करेगा. अयोध्या और कन्नौज की घटना के बाद सपा ने तथ्यों की जांच के लिए कमेटी बनाई है.उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है.

नवीनतम अद्यतन

  • UP-Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर में हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सीएम करेंगे सम्मानित

    पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय के सम्मान समारोह में होंगे शामिल. करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में सम्मान समारोह का किया गया है आयोजन. सीएम योगी आदित्यनाथ का कल मिनट टू मिनट कार्यक्रम दोपहर 1.25 बजे हेलीकाप्टर से पहुचेंगे करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम. 1.30 से 2.30 बजे तक भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय के सम्मान समारोह में लेंगे भाग. 2.40 बजे वाराणसी के लिये करेंगे प्रस्थान.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: अम्बेडकरनगर में कल सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे दौरा 

    कटेहरी में रोजगार व वृहद ऋण मेले का मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन. मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट का भी करेंगे वितरण. देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में आयोजित कार्यक्रम में आएंगे सीएम योगी. 10.50 बजे पहुँचेंगे सीएम, 11 बजे करेंगे मेले का उदघाटन और इसके बाद करेंगे टेबलेट का वितरण. 12 बजे से 12:30 बजे तक आरक्षित रहेगा. 12:40 बजे सीएम का हेलीकाप्टर रवाना हो जाएगा.

  • UP Uttarakhand News LIVE: डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग

    कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा. कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज से लेकर गौतमबुद्ध नगर तक डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग भी की गई.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: जालैन में जीएसटी टीम ने की छापेमारी

    जालौन में झांसी से आई जीएसटी टीम ने नगर के प्रतिष्ठित 2 मिठाई के प्रतिष्ठानों के साथ 1 रेस्टोरेंट पर की छापेमारी. टीम ने बच्चाराम स्वीट्स. गोविंद स्वीट्स के प्रतिष्ठनों के साथ ब्लैक चिली रेस्टोरेंट पर की छापेमारी. जांच में बिना जीएसटी बिल के मिठाईयां व अन्य सामान बेचते पाए गए दुकानदार. ग्राहकों को सामान का जीएसटी बिल न देकर टैक्स की चोरी करते हुए पाए गए दुकानदार. टीम ने दुकानों में रखे स्टॉक का ब्यौरा लेकर जांच पड़ताल की शुरू. टीम में 2 डिप्टी कमिश्नर 5 असिस्टेंट कमिश्नर व 12 सीटीओ थे शामिल. जालौन के उरई नगर में की जीएसटी टीम ने छापेमारी.

  • UP News LIVE: विशाल भारद्वाज की फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड

    बिजनौर में जन्मे फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज की लघु फिल्म फुरसत को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उनकी यह पूरी फिल्म आईफोन पर शूट की गई है. 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: फतेहपुर में भतीजे ने चाचा-चाची पर कोर्ट में किया हमला

    कचेहरी में मुकदमें की पेशी पर आए चाचा और चाची पर भतीजे ने किया हमला. चाची और चाचा से प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था मुकदमा. अधिवक्ताओं ने किया विरोध तो हाथापाई पर उतरा युवक. कचेहरी में युवक के हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. सदर कोतवाली इलाके के कचेहरी परिसर का मामला.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: बिजनौर में दो मासूम बच्चियों को दिया जहर

    बिजनौर में दो मासूम बच्चियों को जहर देकर मारने का मामला. पुलिस ने आरोपी माता, पिता और नानी को किया गिरफ्तार. दो दिन पहले दोनों मासूम बच्चियों को जहर देकर की थी हत्या. मासूम बच्चियों की हत्या से मच गया था इलाके मे कोहराम. हीमपुर थाना इलाके के अकबरपुर तिगरी गांव का मामला.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: हमीरपुर में बैटरी चोरों का गिरोह हुआ सक्रिय

    हमीरपुर के मौदहा कस्बे में बैटरी चोरों का गिरोह हुआ सक्रिय. ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से लगाई चोरों को पकड़ने की गुहार. सीसीटीवी मे चोरी की वारदात कैद होने के बाद भी चोरों नहीं पकड़ पाई पुलिस. बैटरी चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल. मौदहा कोतवाली कस्बे मराठीपुरा मुहल्ले का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ के गोमतीनगर से बड़ी खबर
    एक श्ख्स ने ज्वेलरी शोरूम में की दबंगई
    दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
    मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली खबर
    बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी मौज उड़ा रहा
    थाने में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया
    छेड़छाड़ के आरोपी संग पुलिस का जश्न

  • "UP-Uttarakhand News LIVE:  सैकड़ों लोग हुए ठगी का शिकार
    स्कीम के नाम पर ठगे करोड़ो रुपये
    स्कीम में पैसा दोगुना करने पर ठगी
    आयज खान और उसके दो साथी गिरफ्तार

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: कल दोपहर 2 बजे होगी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक
    बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक कल दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में रहेंगे.बैठक के अंत मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन के लिए भाषण करेंगे. संगठन के मामलों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण बैठक. बैठक में दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा. बीजेपी का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद बीजेपी के संगठन के चुनाव होते हैं. मंडल से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव कराए जाते हैं. संभावना है कि संगठन चुनाव की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जाने के बाद नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. 

     

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: EC की थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
    चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान
    हरियाणा, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर ऐलान
    यूपी में उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान संभव

  • "UP-Uttarakhand News LIVE: कन्नौज रेपकांड से जुड़ी बड़ी खबर
    आरोपी नवाब सिंह का आज  होगा DNA टेस्ट
    DNA के लिए नवाब सिंह से ली गई सहमति
    आज ही जेल से सैंपल लेगी डॉक्टर की टीम

  • UP-Uttarakhand News LIVE: पीएम मोदी पर मायावती का तंज 
    पीएम के कम्युनल वाले भाषण पर निशाना 
    'बाबा साहेब की संवैधानिक व्यवस्था को कम्युनल कहना क्या उचित है'

  • UP-Uttarakhand News LIVE: धामी कैबिनेट का जल्द हो सकता है विस्तार
    मंत्रियों, विधायकों संग सीएम धामी की मुलाकात
    मॉनसून सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार संभव
    सीएम धामी संग मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल

  • UP-Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में बीजेपी चलाएगी सदस्यता अभियान
    20 लाख सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य
    पिछली बार 12 लाख सदस्य बने थे

  • UP-Uttarakhand News LIVE: दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा 
    लाठियों से युवक को पीटते नजर आ रहे दबंग 
    पुरानी रंजिश में हुई मारपीट 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

    आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया. चालक टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ ट्रक भगा ले गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. यह मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के रायभा गांव का मामला है. 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: 2 बसों की आमने-सामने से भिड़ंत
    चीनी मिल की बस ने स्कूली बस को मारी टक्कर
    ड्राइवर समेत 6 बच्चों को आई चोट
    एक बच्चे की हालत गंभीर

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: इस्लामिक झंडा फहराने वाले 2 छात्र गिरफ्तार
    कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज
    स्वतंत्रता दिवस पर फहराया था इस्लामिक झंडा

  • UP-Uttarakhand News LIVE: कोलकाता रेपकांड का मामला
    सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    2 लड़के आखिर चुप क्यों हैं-सुधांशु
    'कोलकाता की घटना पर कांग्रेस चुप'
    'सपा अपराधियों को संक्षित देती है'

  • UP-Uttarakhand News LIVE: सिपाही भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर
    आज वेबसाइट पर जारी होगी जिलों की सूचना
    आज शाम 5 बजे जारी होगी सूचना
    जल्द ही दिए जाएंगे एडमिट कार्ड

  • UP-Uttarakhand News LIVE: सांसद के कार्यक्रम में हुआ हंगामा
    सपा विधायक नफीस अहमद का हंगामा
    'मुसलमानों को बोलने का अधिकार नहीं'
    धर्मेंद्र यादव की सभा में हंगामा

  • UP-Uttarakhand News LIVE: नारी शक्ति फोरम का प्रदर्शन 
    हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन 
    मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च 
    बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: चुनाव आयोग आज करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
    चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान
    हरियाणा, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर ऐलान
    यूपी में उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान संभव

  • UP-Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलंपियन हॉकी खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

    कल गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलंपियन हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय व राजकुमार पाल का सम्मान करेंगे. गाजीपुर के करमपुर स्टेडियम में ओलंपियन खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे. मुख्यमंत्री कल दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक आयोजित सम्मान समारोह में मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के आने का प्रोटोकॉल जारी है. 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: गोमती नगर छेड़छाड़ मामला
    अखिलेश का वार...केशव का पलटवार
    पवन यादव को फंसाया जा रहा- अखिलेश
    सपा का अपराधियों से अटूट रिश्ता- केशव प्रसाद

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: नोएडा से बड़ी ख़बर 
    महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार 
    पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे संयुक्त शांति सभा

    लखनऊ: बंगाल की घटना पर आज फिर रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे संयुक्त शांति सभा. आज शाम 5 बजे 1090 पर जुटेंगे डॉक्टर. लोहिया संस्थान, KGMU, PGI और अन्य संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर्स जताएंगे विरोध. अपनी मांगों को लेकर लगातार कर रहे प्रदर्शन.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: पवन यादव ने अखिलेश से की मुलाकात
    आरोपी पवन यादव का दावा 
    'मैं उस दिन घटनास्थल पर नहीं था'
    मुझे यादव होने की वजह से फंसाया-पवन यादव

  • UP-Uttarakhand News LIVE: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज
    सीएम धामी ने किया अटल जी को नमन
    सीएम ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि

  • UP Uttarakhand News LIVE: फ‍िल्‍म निर्देशक सनोज मिश्रा नाटकीय ढंग से गिरफ्तार 

    लखनऊ :  द डायरी ऑफ बेस्‍ट बंगाल के फ‍िल्‍म निर्देशक सनोज मिश्रा नाटकीय ढंग से गायब हो गए हैं. सनोज मिश्रा 48 घंटे से गायब हैं. उनकी पत्‍नी ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. सनोज मिश्रा अपनी आगामी फ‍िल्‍म द डायरी ऑफ वेस्‍ट बंगाल के प्रमोशन और रिलीजिंग पर जुटे थे. पत्‍नी ने अनहोनी की आशंका जताई है.  

  • UP Uttarakhand News LIVE:  महिला से छेड़खानी का आरोपी सपा अध्‍यक्ष से मिला  
     
    लखनऊ : लखनऊ के गोमती नगर में 31 जुलाई को बारिश के दौरान एक लड़की से छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. मामले में पवन यादव को भी आरोपी बनाया गया है. इस मामले में उसे जेल भी भेजा गया था. गुरुवार को उसे जमानत मिल गई. जेल से बाहर आने के बाद पवन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश से मुलाकात की.
  • UP Uttarakhand News LIVE: 10 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान 

    लखनऊ : चुनाव आयोग आज यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: कानपुर में चार मंजिला मकान गिरा, मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुआ हादसा 

    कानपुर : कानपुर के हरबंसमोहाल थाना क्षेत्र में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां चार मंजिला एक मकान भरभरा कर गिर गया. मेट्रो टनल निर्माण के कारण हादसा होना बताया जा रहा है. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

     

     

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक के खिलाड़‍ियों से बातचीत की 

    नई दिल्‍ली : पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर ओलंपिक 2024 के खिलाड़ियों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने जिस उमंग से पेरिस के लिए आपकी विदाई की थी उसी उमंग से मैं आज आपका फिर से स्वागत करता हूं...मेरे देश के खिलाड़ी मेरे देश के लिए ही खेलते हैं मेरे देश को थोड़ा भी खरोंच आ जाए, तो मेरे देश के खिलाड़ी ये कभी नहीं चाहते...यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं इसके लिए पूरे टीम को बधाई के पात्र है.."

     

     

  • UP Uttarakhand News LIVE:  कौशांबी में कांवड़‍ियों से भरी पिकअप ने कंटेनर में मारी टक्‍कर, तीन की मौत 
     
    कौशांबी : कौशांबी के सैनी कोतवाली गुलामीपुर नेशनल हाईवे 2 के पास कांवड़‍ियों से भरी पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी एक कंटेनर में टक्‍कर मार दी. हादसे में तीन कांवड़‍ियों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. बताया गया कि हादसा वृंदावन से छत्तीसगढ़ घर जाते समय हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया. 
  • UP Uttarakhand News LIVE: सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर 
    सपा अब बनाएगी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी 
    अयोध्या, कन्नौज की घटना के बाद बनाएगी कमेटी 
    असली वजहों को सामने लाने के लिए बनेगी कमेटी 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: चुनाव आयोग आज करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान 
    हरियाणा, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर ऐलान 
    जम्मू कश्मीर में भी चुनावों का ऐलान संभव 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: अमरोहा-प्रेमी संग रंग रलिया मानते सिपाही को रंग हाथों पकड़ा
    शहर के एक मोहल्ले में बने मकान में किराए पर रहता है सिपाही
    अमरोहा नगर कोतवाली की मुरादाबादी चौकी पर तैनात है सिपाही
    आरोपी सिपाही की करतूतो की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
    प्रेमी पुलीस कर्मी और प्रेमिका को उसके पति ने रंग रलिया मानते आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
    घटनास्थल पर हंगामा होते देख पुलिस ने आरोपी सिपाही को सुरक्षित बाहर निकाला
    अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: संभल। काग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा महिला कार्यकर्ता समेत साढ़े 5 लाख की ठगी के आरोप के मामले में फंसे। सदर कोतवाली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा , महिला कार्यकर्ता रक्षा रानी के खिलाफ धारा 420 समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज। रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से साढ़े 5 लाख की रकम की ठगी का आरोप। काग्रेस जिला अध्यक्ष ने मामले को बताया बीजेपी की साजिश । पुलिस मामले की जांच में जुटी। संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला।
  • UP Uttarakhand News LIVE: यूपी विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर 
    BSP आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान 
    10 सीटों पर नाम किए गए तय 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़ी आज की बड़ी ख़बर 
    परीक्षा के लिए जिलों की सूचना होगी जारी 
    जल्द ही दिए जाएंगे एडमिट कार्ड 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: CM योगी से जुड़ी बड़ी ख़बर 
    योगी यूपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले CM 
    सबसे ज्यादा समय तक CM रहने का रिकॉर्ड बनाया 
    संपूर्णानंद का रिकॉर्ड तोड़ा 

  • UP Uttarakhand News LIVE: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना 
    'भाजपा राज में नारी के सम्मान से खिलवाड़'
    'फिर से नारी की गरिमा को ठेस पहुंचाई'

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि 
    देश कर रहा वाजपेयी जी को याद 
    पीएम मोदी ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि 
    सीएम योगी ने भी नमन किया 
    BJP की ओर से जगह-जगह कार्यक्रम
  • UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ निषाद पार्टी का 09वां स्थापना दिवस आज.  दोपहर 2 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद सम्मेलन के बाद करेंगे प्रेस वार्ता. सम्मेलन मेँ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटेंगे. आरक्षण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा.

  • UP Uttarakhand News LIVE: दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल और गिरिराज सिंह ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

     

  • UP Uttarakhand News LIVE:  देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम 10:30 बजे रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के कार्यक्रम में होंगे शामिल मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यक्रम का होगा आयोजन 1:00 बजे प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 2024 के चयनित सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पत्र का करेंगे वितरण 6 बजे पारंपरिक अनाज एवं भोजन से संबंधित उत्तराखंडी फिल्म मीठी मां कु के रिलीज प्रमोशन में होंगे शामिल .
  • UP Uttarakhand News LIVE:  कौशांबी : कावड़ियों से भरी पिकअप खड़ी कंटेनर में भिड़त। महिला सहित 3 श्रद्धालुओं की मौत। सड़क हादसे में 17 लोग घायल। वृंदावन से छत्तीसगढ़ घर जाते समय हुआ हादसा। सूचना पर पहुची पुलिस। एम्बुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा। मौके पर पहुचे डीएम-एसपी। सैनी कोतवाली गुलामीपुर नेशनल हाईवे 2 की घटना.
  • UP Uttarakhand News LIVE:  दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने कहा, "उनकी पुण्यतिथि है और उनको आज पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है, उन्होंने सभी लोगों और वर्गों के लिए काम किया। उनको आज पूरा देश याद कर रहा है.."

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की खेप पकड़ी गई इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपये बताई जा रही है यह खुले बाजार में प्रतिबंधित है यह खेप बिहार से उत्तर प्रदेश लाई गई थी अनमोल पाल एवं दिनेश पाल गिरफ्तार
  • UP Uttarakhand News LIVE:  दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • UP Uttarakhand News LIVE: दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सदैव अटल' स्मारक पर पहुंचे। वह यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: प्रतिनिधिमंडल में मोहनलालगंज लोकसभा सांसद आरके चौधरी, समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष सीएल वर्मा और बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती समेत अन्य शामिल होंगे.

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: सिपाही भर्ती से जुड़ी आज की बड़ी खबर सिपाही सीधी भर्ती की दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर आज शाम 5 बजे अभ्यर्थियों को आवंटित होने वाले जिलों की सूचना जारी होगी जल्द ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा सिपाही भर्ती की दोबारा परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी
  • UP Uttarakhand News LIVE: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रेस ब्रीफिंग करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी समय: 16 अगस्त, पूर्वाह्न 09:45 बजे स्थान: लोक भवन, लखनऊ
  • UP Uttarakhand News LIVE:सूत्रों के हवाले से खबर अयोध्या और कन्नौज की घटना के बाद सपा अब बनाएगी फैक्ट फाइंडिंग कमिटी भाजपा विभिन्न घटनाओं को लेकर सपा पर जो आरोप लगा रही है, उसके खिलाफ समाजवादी नेता शीघ्र ही भंडाफोड़ अभियान चलाएंगे सपा सूत्रों के अनुसार अलग-अलग जिलों में हो रही घटनाओं के असली कारणों को सामने लाने के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीमें भी भेजी जाएंगी सपा नेतृत्व ने सभी जिला व शहर कमेटियों को निर्देश दिए हैं कि भाजपा के लोग सपा को बदनाम करने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं इन आरोपों की तत्काल पड़ताल कर सही तथ्यों को सोशल मीडिया और अन्य मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लाएं प्रदेश स्तर से भी वरिष्ठ नेताओं की टीम भेजकर ऐसे मामलों में तथ्य जुटाए जाएंगे इसके अलावा सपा नेताओं ने अन्य आपराधिक घटनाओं में पीड़ित पक्ष से मिलकर सच सामने लाने की योजना बनाई है.

     

  • UP Uttarakhand News LIVE:बाराबंकी -नौ लाख की अवैध बाराबंकी में शराब पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर पकड़ी गई, अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने गिरोह के बिहार के तीन तस्कर सूर्यभान, मौली और नीरज को पकड़ा, तीनों तस्करों के पास से एसटीएफ ने 64 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, STF के एएएसपी सत्यसेन यादव की टीम ने की कार्रवाई, शराब बंदी वाले बिहार में होने वाली थी शराब की सप्लाई, आम की पेटियों में शराब ले जा रहे ट्रक को STF ने पकड़ा, एसटीएफ ने लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुबुलपुर से तीनों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के खिलाफ एसटीएफ ने लोनीकटरा थाने में दर्ज कराया केस, स्थानीय पुलिस करेगी आगे
  • UP Uttarakhand News LIVE:हल्द्वानी : जन समस्या समाधान/ जनसंवाद शिविर आज़ होगा आयोजित DM नैनीताल की अध्यक्षता में होगा आयोजित नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 10 वार्ड तक की जनता के लिए होगा आयोजित नगर निगम की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, जमीन दाखिल खारिज प्रकरणों का होगा निस्तारण कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जल संस्थान, उरेड़ा और खाद्य विभाग के योजनाओ की मिलेगी जानकारी महिलाओं का होगा चेकअप, दवाइयां भी होंगी वितरित
  • UP Uttarakhand News LIVE:कन्नौज- कन्नौज रेप से जुड़ा अपडेट
    घटना के बाद पीड़िता की बुआ फरार
    आरोपी बुआ के खातों की जांच होगी
    पुलिस को खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर की मिली जानकारी
    घटना स्थल पर पीड़िता को ले जाने वाली बुआ थी
    बुआ के नवाब सिंह से बताए जा रहे पुराने ताल्लुकात

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: कन्नौज- 16 तारीख नबाव सिंह यादव दुष्कर्म केस में 2 बड़े अहम फैसले लेकर आएगी
    डीएनए जांच पर फैसला पेंडिंग -पुलिस के द्वारा कोर्ट में डाली गई अभियुक्त नबाव सिंह यादव के डीएनए जांच की परमिशन पर फैसला आएगा. एसपी अमित कुमार आनंद ने आरोपी नबाव सिंह की डीएनए जांच कराए जाने की बात कही थी जिसपर कोर्ट से इजाजत मिलना बाकी है.  आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई-नबाव सिंह यादव पक्ष के वकील की जमानत अर्जी पर कोर्ट फैसला सुनाएगी. पहले 14 तारीख को सुनवाई होनी थी लेकिन वह सुनवाई टल गई थी.
  • UP Uttarakhand News LIVE: आज यहां होगी बारिश
    मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.यूपी में बारिश होने के कारण प्रदेश का मौसम बिल्कुल बदल गया है. बहराइच,  श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने के संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यूपी में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. बारिश के कारण कई जगहों पर मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है.हालांकि बारिश के कारण लोग उमस से बेहद परेशान है. 

     

  • UP Weather Today, लखनऊ: दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. कहीं यह बरसात राहत लेकर आई है को कहीं यह आफत भी बनी है.कई राज्यों भारी बारिश की आशंका है, यूपी में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में  मानसूनी बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत दी है. मानसून लगातार अपना प्रभाव दिखा रहा हैय यूपी  में गंगा और यमुना नदी उफान पर है.  कई जगहों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रदेश के 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग के द्वारा यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

  • UP Uttarakhand News LIVE: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज
    लखनऊ -पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आज
    एकल काव्य पाठ का भी होगा आयोजन
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल
    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी होंगे शामिल
    आज शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link