UP uttarakhand News LIVE: फरीदाबाद में सीएम योगी की जनसभा, कांग्रेस पर किया करारा हमला
UP uttarakhand 28 september 2024 News LIVE: सीएम योगी आज हरियाणा के दौरे पर हैं. वह यहां पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. Ed ने नोएडा ऑथोरिटी के पूर्व सीईओ महेंद्र सिंह को दोबारा से नोटिस भेज कर 5 अक्टूबर को लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय पर बुलाया.कन्नौज नवाब रेपकांड में नवाब सिंह यादव पर लगा गैंगस्टर एक्ट. मौसम विभाग का प्रदेश के तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट
UP uttarakhand 28 september 2024 News LIVE: हरियाणा में तीन सभाओं को आज सीएम योगी संबोधित करेंगे. Ed ने नोएडा ऑथोरिटी के पूर्व सीईओ महेंद्र सिंह को दोबारा से नोटिस भेज कर 5 अक्टूबर को लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय पर बुलाया.कन्नौज नवाब रेपकांड में नवाब सिंह यादव पर लगा गैंगस्टर एक्ट. मौसम विभाग का प्रदेश के तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
Kannauj News - नबाव का भाई नीलू रिहा होते ही फरार
नबाव सिंह यादव के छोटे भाई नीलू को जेल से किया गया रिहा, फिर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी। जिला जेल से 2 मामलों में जमानत के बाद कल रिहा हुआ नीलू यादव, पुलिस को अब गैगस्टर के मामले में तलाश। जेल से रिहाई के बाद पुलिस पकड़ से दूर है नीलू यादव, पुलिस की टीम खोज में जुटी। फरार नीलू यादव की अब गैंगस्टर एक्ट में पुलिस करेगी गिरफ्तारी ।Lucknow News: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस से लूटपाट
राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड IAS प्रेम नारायण द्विवेदी के साथ विकासनगर में शाम को टहलते वक्त बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली, लूट के दौरान सड़क पर गिरने से काफी चोटें लगी है जिसके बाद उन्हें SGPGI में भर्ती कराया गया है।UP uttarakhand News LIVE:मंकी पॉक्स के नए स्वरूप को लेकर यूपी में अलर्ट
लखनऊ: मंकी पॉक्स के नए स्वरूप को लेकर यूपी में अलर्ट, मंकी पॉक्स से सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी, यूपी के सभी जिलों को सतर्क किया गया. अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया. WHO ने मंकी पॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. UP सहित सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. लखनऊ मंकी पॉक्स के नए स्वरूप को लेकर यूपी में अलर्ट, मंकी पॉक्स से सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी, यूपी के सभी जिलों को सतर्क किया गया अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का कहा गया. WHO ने मंकी पॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. UP सहित सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.UP uttarakhand News LIVE:बिजनौर की धाकड़ फैमिली
- UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ में टाटा मोटर्स के प्लांट मे चोरीलखनऊ के चिनहट के देवा रोड स्तिथि टाटा प्लांट मे घुसे चोर करीब 1.27 लाख के पार्ट्स चुरा ले गए. चोरों की करतूत वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गयी. 12 सितम्बर की देर रात दीवार फांद कर घुसे 5 चोर एचटी शॉप से 1.27 लाख का सामान चुरा ले गए. चिनहट थाने में प्रदीप मौर्या ने FIR दर्ज कराई.
UP uttarakhand News LIVE:हाथरस में स्कूल ने चढ़ा दी बच्चे की बलि!
UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ में ED ने मोहिंदर सिंह को फिर किया तलब
5 अक्टूबर को नोटिस भेजकर किया तलब
पहले 23 सितंबर को बुलाए गए थे
पूर्व IAS मोहिंदर सिंह ED दफ्तर नहीं गए थेUP uttarakhand News LIVE:यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
गश्त के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश घायलUP uttarakhand News LIVE:गाजियाबाद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
एक बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
घर में घुसकर दिनदहाड़े की थी लूटUP uttarakhand News LIVE:ये आज के बटुक है
UP uttarakhand News LIVE:किसान पर गुलदार का हमला बेटियों ने बचाई जान
बिजनौर मे खेतों पर काम कर रहे किसान और 3 बच्चों पर गुलदार का हमला, किसान का पैर गुलदार के जबड़े मे फंसा, बाप को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गयी बहादुर बेटियां, दस मिनट तक दोनों बेटियों ने गुलदार से लड़कर बाप को छुड़ाया, सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट, बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव मान नगर का मामलाUP uttarakhand News LIVE:कौशांबी पुलिस की शर्मनाक हरकत
महिला से जबरदस्ती का आरोप
पति को थाने ले गया था इंस्पेक्टर
छोड़ने के लिए 5 हजार रुपये मांगी रिश्वतUP uttarakhand News LIVE:घर में घुसकर युवती से छेड़खानी
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. शोहदे ने घर में घुसकर युवती से छेड़खानी की. परिजनों के मुताबिक एक युवक हसन खान उसकी बेटी को कोचिंग जाते वक्त रोक लेता था और उससे शादी करने का दबाब बनाता था. आरोप है कि इसके बाद आरोपी के घरवालों ने युवती को जहर देकर मार डाला.UP uttarakhand News LIVE:जालसाज ने आईएएस से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी
लखनऊ में खुद को ईडी अफसर बताकर जालसाज ने आईएएस से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, यूपीएसआरटीसी में तैनात अपर प्रबंध निदेशक ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में तैनात अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा से कॉल व मैसेज कर पांच करोड़ और फिर डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगी गई. इससे पहले उनके पास अनजान नंबर से वीडियो कॉल भी आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया था. उसी वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगी गई. उन्होंने शुक्रवार को हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है.UP uttarakhand News LIVE: 53 जिलों के ARTO का रोका वेतन
सितंबर महीने का वेतन रोका गया
परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण के आदेश पर एक्शन
कंपाउंडिंग शुल्क का टारगेट नहीं किया पूराUP uttarakhand News LIVE: ट्रेड शो में खादी फैशन शो
खादी के कपड़ों को बढ़ावा
प्रदेश की संस्कृति की झलक
शानदार साड़ियों से सजा शोUP uttarakhand News LIVE:राजधानी की सेहत को लेकर SC सख्त!
दिल्ली में जहरीली हवा RETURN!
AAP का 'विंटर एक्शन प्लान'!- Lucknow News LIVE: शाइन सिटी के भगोड़े प्रमोटर राशिद नसीम के खिलाफ फियों एक्ट मे मुकदमा दर्ज करने के बाद ईडी नसीम की 128 करोड़ की सम्पतियों को नीलाम करेगा. निवेशकों का पैसा वापस देने के लिए ईडी विंडो खोलेगा ताकि निवेशकों का पैसा वापस हो सके. फरार नसीम दुबई मे छिपा है
- UP News LIVE:श्रावस्ती - राप्ती बैराज के जलस्तर में भारी वृद्धि। नेपाल में भारी बारिश के चलते भारत की राप्ती बैराज का बढ़ा जलस्तर। राप्ती बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर। राप्ती बैराज का जलस्तर 128.30 मीटर पर पहुंचा। राप्ती बैराज पर 127.70 मीटर पर है खतरे का लाल निशान। अभी और जलस्तर बढ़ने की संभावना। राप्ती बैराज से सटे आसपास गावों के लोग हुए भयभीत।
- UP News LIVE: संतकबीरनगर खराब मौसम और भारी बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूल आज बंद जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने दिए आदेश जिले में गुरुवार शाम से हो गरज चमक के साथ हो रही बारिश।
UP uttarakhand News LIVE:उत्तराखंड में जमीन 'जिहाद' पर 'हंटर'
उत्तराखंड में भू-कानून पर बड़ा ऐलान
2017 के कानूनों की होगी समीक्षा
अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर!- UP News LIVE: जौनपुर बेखौफ चोरों ने बजरंगनगर चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर चोरी की घटना को दिया अंजाम भंगार की दुकान से हजारों के माल पर किया हाथ साफ एक माह में चोर दूसरी बार भंगार की दुकान को बनाया निशाना दुकान पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस तांबा,एलिमुनियम,पायल,मोटर समेत आदि लेकर हुए फरार मामला चंदवक थाना अंतर्गत बजरंगनगर पुलिस चौकी के विशुनपुर गांव का है
- Gonda News Live: गोंडा- 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश, कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय बंद, भारी बरसात को लेकर डीएम के आदेश पर सभी विद्यालय बंद, आज बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय।
- UP News LIVE:मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का सभी मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को निर्देश सभी जिलाधिकारी प्रतिदिन दो असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली आइजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा करें और गलत रिपोर्ट लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें यूपी में आईजीआरएस से मिली शिकायतों में गलत रिपोर्ट लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई
- UP News LIVE: दिल्ली के रंगपुरी में चार विकलांग बेटियों के साथ पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है कल सुबह घर से शव मिले थे सभी के।। बदबू आने पर पता लगा 50 वर्षीय हीरा लाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रहता था। पत्नी की पहले मौत हो गई थी। अब परिवार में 18 वर्षीय नीतू, 15 वर्षीय निशि, 10 वर्षीय नीरू और आठ वर्षीय निधि थे। चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं।
- UP uttarakhand News LIVE:अमेठी- ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूर की हुई दर्दनाक मौत। सुबह सुबह रेलवे ट्रैक पर चहल कदमी कर रहे थे दोनों मजदूर। बनी रेलवे स्टेशन के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों मजदूर की हुई दर्दनाक मौत। बताया जा रहा है कि कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगाने के वजह से हुआ है यह हादसा । सीतापुर और लखीमपुर जनपद के रहने वाले बताऐ जा रहे हैं दोनो मजदूर । ऐंधी गांव में निर्माणाधीन अनाज गोदाम में टीन शेड लगाने आये थे दोनों मृतक मजदूर सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास एंधी गाँव की है घटना।
Lucknow News LIVE:मौसम विभाग का अलर्ट
प्रदेश के तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट
बारिश का रेड अलर्ट
कई जिलों में स्कूल बंद- Lucknow News LIVE:Ed ने नोएडा ऑथोरिटी के पूर्व सीईओ महेंद्र सिंह को दोबारा से नोटिस भेज कर 5 अक्टूबर को लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय पर बुलाया इससे पहले 23 सितंबर को ed ने मोहिंदर सिंह को बुलाया था लेकिन महेंद्र सिंह नहीं पहुंचे थे
UP uttarakhand News LIVE: आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की वार्षिक बैठक 24 अक्टूबर को वृंदावन में होगी इसमें राष्ट्रवाद की मुहिम को धार देने के साथ भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा साथ ही अगले साल होने वाले शताब्दी वर्ष की तैयारी पर भी विचार विमर्श किया जाएगा वृंदावन के परखम में सर संघ चालक डॉक्टर मोहन भागवत,सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले,सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल, के सी मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार और अतुल लिमये मौजूद रहेंगे इनके अलावा देशभर से 11 क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक,सह क्षेत्र संघचालक, क्षेत्र प्रचारक,सह क्षेत्र प्रचारक, क्षेत्र कार्यवाह व सह क्षेत्र कार्यवाह भी शामिल होंगे सभी प्रांतों के प्रांत संघचालक,सह प्रान्त संघचालक,प्रांत कार्यवाह,सह प्रान्त कार्यवाह भी कार्यकारी मंडल की बैठक में मौजूद रहेंगे भाजपा,विहिप,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,विद्या भारती,भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी बुलाये गए है
UP uttarakhand News LIVE: अवैध मस्जिद विवाद को लेकर पथराव
2 समुदाय आए आमने-सामने
दोनों ओर से जमकर हुआ पथराव
मकान को मस्जिद में किया जा रहा था कन्वर्टUP uttarakhand News LIVE: कन्नौज नवाब रेपकांड पर बड़ी खबर
नवाब सिंह यादव पर लगा गैंगस्टर एक्ट
नीलू यादव, पूजा तोमर पर भी गैंगस्टर एक्ट
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक्शनUP uttarakhand News LIVE: यूपी में मृतक आश्रित की नौकरियों को एक लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का सेवा के दौरान निधन होने पर उनके आश्रितों को अब उसी श्रेणी में नौकरी करनी होगी। वे मृतक आश्रित कोटे के तहत समूह ग में समायोजित नहीं होंगे, भले ही वे उस पद की योग्यता रखते हों। इसके लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार हो रहा है, जिसे शीघ्र ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। शासन के सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर नियमावली में यह बदलाव किया जा रहा है। वर्तमान में समूह घ के मृतक आश्रित शैक्षिक अर्हता होने पर समूह ग की नौकरी पा सकते हैं।
- UP uttarakhand News LIVE: प्रदेश के 30 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी पिछले 24 घंटों के दौरान कहां कितनी हुई बारिश लखनऊ में 8.6 मिमी, सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में सर्वाधिक 270 मिमी, आजमगढ़ में 160 मिमी अंबेडकरनगर में 150 मिमी अयोध्या में 120 मिमी प्रतापगढ़ में 120 मिमी अकबरपुर में 100 मिमी कानपुर में 62.6 मिमी गोंडा में 60 मिमी बाराबंकी में 50 मिमी हरदोई में 24.2 मिमी प्रदेश में तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में शनिवार को अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है
- UP News LIVE:नवरात्र से अगले 90 दिन तक महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस सहित अन्य विभाग मिलकर नौ विशेष ऑपरेशन चलाएंगे 10 -10 दिन के ऑपरेशन के तहत महिला सुरक्षा और जागरूकता के अलग-अलग घटकों पर फोकस किया जाएगा यह अभियान मिशन शक्ति 5.0 के तहत चलेगा जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे गरुड़, शील्ड,डेस्ट्रॉय, बचपन, खोज, मजनू ,नशा मुक्ति, रक्षा, ईगल यह नौ ऑपरेशन चलाए जाएंगे ,
- Sitapur News LIVE: सीतापुर ब्रेक दबंगों ने दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई. गल्ला मंडी गेट से 200 मीटर पहले हुई फायरिंग. फायरिंग करने वाले दबंग बाइक छोड़कर भागे. शहर कोतवाली पुलिस और रामकोट पुलिस सीमा विवाद में उलझी. पुलिस की गस्त पर लगा सवालिया निशान
- UP uttarakhand News LIVE: शाहजहांपुर-12 साल की बच्ची से बलात्कार। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चौक कोतवाली क्षेत्र की घटना।
- UP uttarakhand News LIVE: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का मीरजापुर दौरासमाजवादी पार्टी पर बोला हमलाजहां सपा जीती, वहां अराजकता- केशव मौर्य'अपराधियों में जाति ढूंढती है सपा''यूपी में 25 करोड़ जनता की सरकार'
- UP uttarakhand News LIVE: CM योगी का हरियाणा दौरा आजचुनावी रण में भरेंगे हुंकारअटेली में भी CM योगी की जनसभारादौर के 'रण' में भी योगी भरेंगे हुंकारहरियाणा में 5 अक्टूबर में वोटिंग