Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कसमंडी चौकी अंतर्गत ढकवा गांव में एक 77 साल पुराने शिव मंदिर में अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की और मंदिर के पास स्थित आर्यावर्त बैंक के CCTV फुटेज को खंगाला, जिसमें रात 2 से 3 बजे के बीच दो लोग दिखाई दिए. इन अज्ञात व्यक्तियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला 
ये घटना दीवाली की रात के दौरान हुई. जब ग्रामीणों ने दीप प्रज्वलित किए थे. जब अगली सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को गायब पाया. ढकवा के निवासी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि यह मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है और इस तरह की घटना से वे आहत हैं. घटना के बाद नई मूर्तियों की स्थापना का निर्णय लिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


पुलिस के अनुसार, मूर्ति को तोड़ा नहीं गया बल्कि उठाकर ले जाया गया है, हालाकि ग्रामीणों का दावा है कि मूर्ति खंडित की गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया और पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.


इसे भी पढे़: Hardoi News: गजब! एक पव्वा आलू के लिए बुला ली पुलिस, दिवाली की रात शराबी ने सिपाहियों को लगा दी वॉट


इसे भी पढे़: UP Fire News: नोएडा के तीन फ्लैटों में लगी आग, दिवाली पर झांसी से अमरोहा तक अग्निकांड से हाहाकार