UP की ये 4 सड़कें सबसे ज्यादा जानलेवा, लखनऊ के रास्तों पर रोड एक्सीडेंट की रिपोर्टस चौंकाने वाली
Black Spot Roads: लखनऊ में सड़क हादसों के लिए खतरनाक ब्लैक स्पॉट की समस्या गंभीर है. शहर में कम से कम 49% सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. आगरा, प्रयागराज और बरेली भी इस सूची में शामिल हैं. पिछले 11 महीनों में 46 भीषण सड़क हादसे हो चुके है.
Lucknow News: परिवहन विभाग की हालिया रिपोर्ट में लखनऊ को प्रदेश में सड़क हादसों के लिए सबसे खतरनाक पाया गया है. शहर की 86 जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां 49% सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. दूसरे स्थान पर आगरा (49 ब्लैक स्पॉट), तीसरे पर प्रयागराज (46 ब्लैक स्पॉट), और चौथे पर बरेली (45 ब्लैक स्पॉट) हैं.
चार रेड जोन घोषित: लखनऊ की खतरनाक सड़कें
लखनऊ के 13 प्रमुख ब्लैक स्पॉट में से चार जगहों को रेड जोन घोषित किया गया है, जहां बीते 11 महीनों में 46 भीषण सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं.
ये हैं चार सबसे खतरनाक ब्लैक स्पॉट:
1. सीडीआरआई तिराहा (लखनऊ-सीतापुर मार्ग)
2. माल रोड (अजगैन-मलिहाबाद-इटौंजा मार्ग)
3. मोहान रोड (कुर्सी देवा-चिनहट मार्ग)
4. जीसीआरजी मार्ग (कुम्हरांवा-बाबागंज मार्ग)
ब्लैक स्पॉट पर हादसों की चार मुख्य वजहें
1. सड़क और डिवाइडर के डिजाइन में गड़बड़ी
2. अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन
3. दिशा-सूचक बोर्ड और स्ट्रीट लाइट की कमी
4. अचानक मुख्य मार्ग पर वाहन आ जाना
ब्लैक स्पॉट को सुधारने की योजना
ब्लैक स्पॉट उन जगहों को कहा जाता है, जहां 500 मीटर के दायरे में तीन वर्षों में कम से कम पांच बड़ी दुर्घटनाएं हुई हों. इन जगहों की जांच के बाद सड़क निर्माण में गड़बड़ियों को सुधारने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई को दी जाती है.
प्रदेश में स्थिति
राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 86 ब्लैक स्पॉट पाए गए हैं, जबकि शामली में सबसे कम एक ब्लैक स्पॉट दर्ज हुआ है. प्रतापगढ़ और श्रावस्ती में तीन-तीन तथा कौशांबी और कासगंज में दो-दो ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए हैं.
अधिकारियों के बयान
अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया, "हर वर्ष ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट तैयार कर संबंधित एजेंसियों को सुधार के निर्देश दिए जाते हैं. तीन महीने में गड़बड़ियों को दूर करने का लक्ष्य रखा गया है." अधिशासी अभियंता सतेंद्र नाथ ने कहा कि टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है और जहां कमियां मिलेंगी, उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा.
ब्लैक स्पॉट सुधार से हादसे रोकने की उम्मीद
परिवहन विभाग का लक्ष्य है कि ब्लैक स्पॉट सुधारने के जरिए 42% सड़क हादसों को रोका जा सके. अब देखना होगा कि यह कार्ययोजना कितनी प्रभावी साबित होती है.
यह भी पढ़ें : बिजली बिल बकाया वसूलने पर भारी इनाम देगी सरकार, हड़ताली कर्मचारियों को खुश करने का नया प्लान
यह भी पढ़ें : अटाला मस्जिद से लेकर मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज 'सुप्रीम' सुनवाई
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!