अटाला मस्जिद से लेकर मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज 'सुप्रीम' सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549963

अटाला मस्जिद से लेकर मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज 'सुप्रीम' सुनवाई

 Shri Krishna Janmabhoomi vs kisan Andolan: आज सुप्रीम कोर्ट में दो अहम मामलों में सुनवाई है. किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई में तय हो जाएगा कि किसान हटेंगे या डटे रहेंगे, साथ ही मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुनवाई है.

Supreme court

Supreme court: आज सुप्रीम कोर्ट में दो बड़ी सुनवाई होंगी. सर्वोच्च न्यायालय में आज मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद और किसान आंदोलन मामले पर सुनवाई है. किसान आंदोलन का मामला फिर से एक बार सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट में आज जनहित याचिका लगाई गई है और प्रदर्शनकारियों को हाईवे से हटाने की मांग की गई है.

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सु्प्रीम सुनवाई
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमे हाई कोर्ट ने  हिंदू पक्ष की ओर से दायर विभिन्न मुकदमे को सुनवाई लायक माना था. मुस्लिम पक्ष ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट ये तय कर सकता है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर SC ही सुनवाई करेगा या फिर मुस्लिम पक्ष से कहा जाएगा कि वो सिंगल जज के इस आदेश को हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में चुनौती दें.

अटाला मस्जिद मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई

जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में दोपहर 2 बजे से सुनवाई होगी. मस्जिद की तरफ से वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका. जौनपुर की निचली अदालत में हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. हिंदू पक्ष ने निचली अदालत में जौनपुर की अटाला मस्जिद को अटाला देवी मंदिर बताते हुए पूजा अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग की है. जौनपुर की जिला न्यायालय ने हिन्दू पक्ष की तरफ से दाखिल याचिका को सुनवाई योग्य माना है, मस्जिद कमेटी ने निचली अदालत में दाखिल याचिका की पोषणीयता को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर किसान आंदोलन मामला, सुनवाई आज
अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्‍ली कूच का इरादा कुछ समय के लिए टाल दिया है लेकिन वे हाईवे पर अभी भी जमे हुए हैं. सोमवार को इन्‍हीं किसानों के आंदोलन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में 7 नवंबर को याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका में मांग की गई थी कि शंभू बॉर्डर सहित अन्‍य को खोलने को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार को निर्देश दिए जाएं.  दरअसल किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.जनहित याचिका में ये निर्देश देने की मांग की गई है कि राज्यों और केंद्र को आम जनता के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करना चाहिए. 

क्या है किसानों की 5 बड़ी मांग, जिसके लिए नोएडा से दिल्ली तक किसान आंदोलन

Trending news