Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं. जिन 8 स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, वे कासिमपुर हाल्ट, जायस, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट, फुरसतगंज स्टेशन हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होगा नया नाम
लखनऊ डिवीजन के कासिमपुर हाल्ट का नया नाम जायस सिटी होगा. जायस रेलवे स्टेशन का नया नाम गुरु गोरखनाथ धाम किया गया है. तो वहीं प्रशासन की तरफ से मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम रखा गया है. डिवीजन के अगल स्टेशन का नाम बनी से बदलकर स्वामी परमहंस रखा गया है. तो वहीं निहालगढ़ का नया नाम महाराजा बिजली पासी होगा. अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहारवा भवानी धाम रखा गया है. इनके साथ ही वजीरगंज हाल्ट का नया नाम अमर शहीद भाले सुल्तान है. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें - UP के सरकारी गेस्टहाउस 5 स्टार होटल जैसे,कैबिनेट में निजी कंपनियों को देने की मंजूरी


यह भी पढ़ें - यूपी का पर्यटन विभाग लाया नौकरियों की बहार, घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए गुड न्यूज 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!