लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव!, घर से निकलने से पहले पढ़ लें हीटवेव को लेकर जारी एडवाइजरी
Heat Wave In Lucknow : रविवार को लखनऊ का तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले कई दिनों से तापमान ऐसे ही दर्ज किया जा रहा है.
Heat Wave In Lucknow : पूरे यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हीटवेव से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. बच्चों में बीमारियां बढ़ने के चलते उनके स्कूल के समय में बदलाव की मांग की गई है. लखनऊ जिलाधिकारी ने भी हीटवेव से बचाव के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से दोपहर के समय में जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की अपील की है.
रविवार को भी तापमान में बढ़ोतरी
रविवार को लखनऊ का तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले कई दिनों से तापमान ऐसे ही दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में टाइमिंग बदलने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि साथ ही सभी स्कूलों में हीटवेव से बचाव की भी व्यवस्था की जाए. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है.
धूप में बाहर निकलने से बचें
डीएम ने मजदूरों आदि से भी दोपहर में काम न करने की अपील की है. बहुत जरूरी होने पर ही दोपहर में बाहर निकलने को कहा है. अगर निकलते हैं भी हैं तो चेहरा ढक कर ही बाहर निकलें. साथ ही हल्के ढीले सूती वस्त्र के कपड़े पहनें, आंखों में काला चस्पा पहनें. बच्चों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.
दोपहर में बाहर खेलने पर रोक लगाने के निर्देश
डीएम ने दोपहर में खेलने और फील्ड विजिट जैसे कार्यों पर रोक लगाने को भी कहा है. पार्कों, पर्यटन स्थलों समेत अन्य भीड़ वाले स्थानों पर निशुल्क प्याऊ और छाया का इंतजाम करने को भी कहा है. अस्पतालों में ओआरएस तथा लू में दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ के डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को लू से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : UP Weather Today: यूपी के कई शहरों में 40 डिग्री के पार पारा, नोएडा से लखनऊ तक चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों से बचना मुश्किल