UP में थूक लगाना अब महंगा पड़ेगा, खाने-पीने में गंदगी दिखे तो इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
Lucknow News: पिछले दिनों कई जिलों में थूक की रोटी और जूस में पेशाब की घटना सामने आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो.
Lucknow News: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी और खाने-पीने के सामान में थूक-पेशाब मिलावट को लेकर जारी विवाद के बीच लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ में खान-पान को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही खाने-पीने में मिलावट की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. नई एडवाइजरी के मुताबिक, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संबंधित शिकायत के लिए FSDA के टोल फ्री हेल्पलाइन 18001805533 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. मिलावट में शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई होगी.
सीएम योगी भी दे चुके हैं कड़ी चेतावनी
दरअसल, एक दिन पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में खाने-पीने के सामानों में गंदगी मिलाए जाने को लेकर बड़ा फैसला लिया था. सीएम योगी ने कहा था कि जूस, दाल और रोटी जैसी खाने-पीने की वस्तुओं में गंदगी वाली चीजें मिलाना बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. हर दुकान में नेम प्लेट लगानी होगी. होटल-रेस्तरां-ढाबा में काम करने वाले हर शख्स का वेरीफिकेशन होगा. मास्क लगाकर और हाथों में ग्लब्स पहनकर ही खाने-पीने का सामान बनाया और बेचा जाएगा.
इन घटनाओं के बाद सीएम योगी ने लिया फैसला
बता दें कि सीएम योगी ने पिछले दिनों मेरठ-गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और शामली में जूस में थूकने, तंदूरी की रोटियों में थूकने और जूस के साथ पेशाब मिलाने जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ये आदेश दिया गया है. साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा. अपशिष्ट या किसी भी प्रकार की गंदगी की मिलावट की गई तो संचालक/प्रोपराइटर पर भी कठोर कार्रवाई होगी. सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा है कि जनता के स्वास्थ्य हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं होगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने की गतिविधियों से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : UP में खाने-पीने के सामान में थूक-पेशाब बर्दाश्त नहीं, दुकानों पर नेमप्लेट अनिवार्य, होटल-ढाबों के कर्मियों की पुलिस जांच होगी
देखें वीडियो : Thook Jihad Video: खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट जरूरी, थूक जिहाद की बढ़ती घटनाओं के बाद सीएम योगी की एक्शन