Lucknow murder case: लखनऊ के चारबाग स्थित शरनजीत होटल में पत्नी और चार बेटियों की हत्या में शामिल आरोपी बदर की दो तस्वीरें पुलिस ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल की गई है.  बदर की सूचना देने वाले को पुलिस इनाम भी देगी. इसके साथ ही उसकी सूचना भी गोपनीय रखी जाएगी.  पुलिस ने लोगों से आरोपी के बारे में सूचना देने की अपील की है.  लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में आगरा के रहने वाले अरशद ने अपने पिता बदर के साथ मिलकर 30 दिसंबर 2024 को बहनों और मां की हत्या कर दी थी. . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की चार टीमें लगाई गई
बदर को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं, जो लखनऊ, आगरा, बदायूं, अजमेर, कानपुर, फिरोजबाद और दिल्ली में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं. इस पूछताछ और जांच में पुलिस को बदर के फिरोजाबाद में छिपे होने की बात सामने आई थी.  


दो तस्वीरें जारी
बदर की एक तस्वीर में उसकी दाढ़ी है, दूसरी तस्वीर बिना दाढ़ी के है.  इसको देखने वाला उसकी सूचना एडीसीपी मध्य (9454401087), एसीपी कैसरबाग (9454401497) और इंस्पेक्टर नाका (9454403867) पर सूचना दे सकते हैं. उसकी जानकारी गोपनीय रखने के साथ ही उस इनाम भी दिया जाएगा.


आखिरी बार कब दिखा बदर
बदर आखिरी बार कानपुर में सीसीटीवी कैमरे में देखा गया. जिस दिन हत्या हुई थी, उसी दिन बदर को पुलिस चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया था. पुलिस ने चारबाग और आलमबाग के पास लगे कैमरे को भी खंगाला है. उसके बाद पुलिस ने किसी दूसरे कमरे में बदर नहीं देखा है.


अरशद  ने अब तक पुलिस पूछताछ में क्या कहा?
अरशद और उसके पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर ने दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए थे, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसियों को जिम्मेदार ठहराया था. उसने वीडियो में कहा था कि उनके घर पर लोग कब्जा करना चाहते थे. पड़ोसी परेशान कर रहे थे. अरशद ने बहनों की हत्या का कारण बताते हुए वीडियो में कहा था कि पड़ोसी उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते हैं, इसलिए मार डाला.


क्या है मामला
आगरा के रहने वाले अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां अस्मा , बहनें अल्शिया, रहमीन, अक्सा और आलिया की चारबाग के होटल में हत्या कर दी थी.  दोनों 30 दिसंबर को परिवार के साथ लखनऊ आए थे.  आरोपियों ने 31 दिसंबर की रात में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था. हत्यारे बेटे ने कुछ ही देर में नाटकीय ढंग से नाका थाने में आत्मसमपर्ण कर दिया था, जबकि हत्या में शामिल पिता बदर फरार है. ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी हुलिया बदलकर रह रहा है. ऐसे में बदर की एक पुरानी तस्वीर भी सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई है, जिसमें वह दाढ़ी मूंछ नहीं रखा है