विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में तेज रफ्तार का कहर एक और बार देखने को मिला है. लखनऊ के लोहिया पथ पर टायर फटने से एक बड़ी गाड़ी (स्कॉर्पियो) पलट गई. देर रात हुए इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज में गंगा और यमुना खतरे के निशान के इतने ऊपर बह रहीं, छतों पर लोगों ने बनाया आशियाना 


2 बच्चे भी घायल
मामला गौतम्पल्ली थाना क्षेत्र के लोहिया पथ का है. जानकारी के मुताबिक हादसा 11 अगस्त की देर रात हुआ, जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटते हुए रेलिंग से जा टकराई. 


सिविल अस्पताल में भर्ती
इसमें एक युवक की मौत हो गई है और 2 बच्चों सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा, मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस गाड़ी का नंबर लेकर घायलों की शिनाख्त करने में लगी है ताकि उनके परिवार को सूचित किया जा सके.


WATCH LIVE TV