लखनऊ: सब इंस्पेक्टर बताकर इंदिरा नगर की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाने वाले फर्जी दारोगा आखिद हावरी  के दास्तावेजों की लखनऊ पुलिस जांच शुरू कर दी है. जांच कर रही टीम ने फर्जी दारोगा के पास से पुलिस का जाली आईडी कार्ड व अन्य दास्तावेज बरामद की है. इसी कड़ी में पुलिस आबिद हावरी की संपत्ति की भी जांच करने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले पर ACP गाजीपुर सुनील शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.  जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर घराएं बढ़ा दी जाएगी. 


मध्य प्रदेश की लड़की से भी ऐंठे थे लाखों रुपये
पुलिस के मुताबिक, फर्जी दारोगा आबिद के लखनऊ के इंदिरानगर और अर्जुनगंज में रहने वाली युवती का शोषण तो किया ही. इसके अलावा उसने मध्य प्रदेश के ओरछा में रहने वाली एक युवती को भी झांसे में लेकर उससे शादी की. इसके बाद उसका भी उसका भी अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठ लिया था. 


क्या है पूरा मामला?
बता दे कि बीते रविवार को इंदिरानगर सेक्टर-9 में रहने वाली एक युवती ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. युवती ने आरोप लगाया कि आबिद हवारी ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बनकर उसको प्रेमजाल में फंसाया. शारीरिक शोषण भी करता रहा. जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने अपना धर्म और असली नाम बताया. फिर भी युवती ने उससे निकाह किया और धर्म परिवर्तन कर अपना नाम आयशा रख लिया.


मामला तब बिगड़ा जब पीड़िता को पता चला कि आबिद ने फरवरी 2021 में एक और लड़की से मध्य प्रदेश के ओरछा में हिंदू बनकर शादी कर ली है. तब उसने इंदिरा नगर थाने में आबिद के खिलाफ धोखाधड़ी, बलात्कार और लव जिहाद की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस जांच में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और पांच बच्चों का पिता है. उसके पास से आबिद हवारी के साथ आदित्य सिंह नाम की वोटर आईडी भी बरामद हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.


काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, मकान गिरने से 2 मजदूरों की मौत, आधा दर्जन घायल


Viral Video: DOG की वफादारी की कायल हुई दुनिया! चारों ओर हो रही चर्चा


WATCH LIVE TV