उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कांड का खुलासा हो गया है. इसके पीछे कुछ नाबालिग बच्चों का हाथ पाया गया है, जिन्होंने नादानी में ये शरारत करके पूरे प्रदेश के पुलिस बल को हिला दिया था. लखनऊ पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी के मामले में आईपी एड्रेस ट्रेस करके खुलासा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस का कहना है क नाबालिग बच्चों ने भेजा था स्कूल की आईडी पर मेल भेजा था. बिरला ओपन माइंड स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. सूचना मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. लखनऊ पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ एटीएस भी मामले की जांच कर रही थी. नादानी में नाबालिग बच्चों ने स्कूल की ईमेल आईडी पर मेल भेजा था. पुलिस का कहना है कि  गेमिंग साइट पर बच्चों की आपस में दोस्ती हुई थी. इसी चैटिंग ऐप के माध्यम से बच्चों के द्वारा धमकी वाला मेल फॉरवर्ड किया गया था. डीसीपी ने कहा कि फिलहाल बच्चों की भूमिका किसी भी तरह से संदिग्ध नही पाई गई है.