कैदी ने महिला डिप्टी जेलर को जड़ दिया थप्पड़, हत्या के आरोप के बाद एक और केस दर्ज
इस घटना की सूचना पर जेलर वीरेंद्र शर्मा भी वहां पहुंचे और सभी कैदियों को बैरक में वापस भेजने का निर्देश दिया. साथ ही, बाकी कैदियों को चेतावनी दी...
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की आदर्श जेल की डिप्टी जेलर गल्ला मंडी में कैदियों का काम देखने पहुंचीं, लेकिन एक कैदी ने उनके साथ बद्तमीजी कर दी. कैदी ने महिला डिप्टी जेलर रेखा पटेल पर हाथ उठा दिया. बता दें, कैदी कमलेश हत्या के आरोप में 13 साल से जेल में बंद है. फिलहाल, डिप्टी जेलर के साथ मारपीट करने और सरकार के काम में बाधा डालने के आरोप में उसके ऊपर एक और केस दर्ज कर लिया गया है. यह मामला गोसाईंगंज थाने में दर्ज किया गया है.
चार साल से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने किया रिहा, अब पीड़िता कटघरे में, जानें क्या है मामला
सभी कैदियों को बैरक वापस भेजा गया
इस घटना की सूचना पर जेलर वीरेंद्र शर्मा भी वहां पहुंचे और सभी कैदियों को बैरक में वापस भेजने का निर्देश दिया. साथ ही, बाकी कैदियों को चेतावनी दी कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो इसका अंजाम बुरा हो सकता है.
UP के आर्टिस्ट की आर्थिक मदद के लिए सराहनीय कदम, बेची जाएंगे ये आर्टिफैक्ट
2017 में लखनऊ की जेल में हुआ था शिफ्ट
बताया जा रहा है कि डिप्टी जेलर को थप्पड़ मारने वाला कैदी कमलेश संत कबीर नगर के धनकटवा का निवासी है. पहले वह बस्ती की जेल में सजा काट रहा था, लेकिन साल 2017 में उसे आदर्श जेल में शिफ्ट किया गया. थाने के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी है कि डिप्टी जेलर रेखा पटेल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहनता से जांच चल रही है.
अगर आपको भी है तेज रफ्तार का शौक तो पढ़ लें यह खबर, यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ यह हादसा
काम के बारे में पूछने पर किया हमला
डिप्टी जेलर रेखा पटेल ने बताया कि वह शनिवार को सुबह 5.30 पर गल्ला गोदाम का काम देखने पहुंची थीं. वहां, उन्होंने कमलेश से गल्ला के बारे में पूछा. लेकिन कमलेश उनसे बहस करने लगा और इसी बीच उसने डिप्टी जेलर पर हमला कर दिया. घबरा कर रेखा पटेल ने शोर मचाया तो आस-पास मौजूद कैदी और जेलकर्मी सब उनके पास पहुंचे. जेल कर्मियों ने कमलेश को पकड़ लिया और फिर हमले की सूचना जेलर को दी गई.
WATCH LIVE TV