अकेडमी के अस्थाई संग्रह में रखी गईं कलाकृतियां और आर्टिफैक्ट्स आमजन न्यूनतम मूल्य पर खरीद सकेंगे. ये आर्ट अलग-अलग प्रतियोगिताओं, शिविर और एग्जीबिशन के दौरान कई आर्टिस्ट्स ने बनाई थीं.
Trending Photos
लखनऊ: लखनऊ स्थित ललित कला अकेडमी ने उत्तर प्रदेश के कलाकारों की आर्थिक रूप से मदद करने की योजना बनाई है. इसके लिए अकेडमी के टेंपरेरी कलेक्शन में रखी हुईं कलाकृतियों को मिनिमम वैल्यू पर जनता के लिए अपलब्ध कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इससे आने वाली इनकम को उन कलाकारों में बांटा जाएगा, जो पैसों की किल्लत की वजह से अपनी कला को नहीं निखार पा रहे थे.
चार साल से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने किया रिहा, अब पीड़िता कटघरे में, जानें क्या है मामला
कलाकार कल्याण कोष के तहत पहल
माना जा रहा है कि इससे कला संस्कृति का प्रचार-प्रसार तो होगा ही, साथ ही कलाकारों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. बता दें, अकेडमी के कलाकार कल्याण कोष के तहत इस योजना की शुरुआत की जा रही है.
अगर आपको भी है तेज रफ्तार का शौक तो पढ़ लें यह खबर, यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ यह हादसा
संग्रह में 600 से ज्यादा आर्टिफैक्ट
जानकारी के मुताबिक, अकेडमी के अस्थाई संग्रह में रखी गईं कलाकृतियां और आर्टिफैक्ट्स आमजन न्यूनतम मूल्य पर खरीद सकेंगे. ये आर्ट अलग-अलग प्रतियोगिताओं, शिविर और एग्जीबिशन के दौरान कई आर्टिस्ट्स ने बनाई थीं. इन कृतियों को लोग किसी और को नहीं बेच सकेंगे. बताया जा रहा है कि इस कलेक्शन में अभी 600 से ज्यादा आर्टिफैक्ट रखे हैं. इनमें मूर्तियां और पेंटिंग शामिल हैं.
इस हादसे की वजह से चली गई थी Disha Patani की याददाश्त, 6 महीने तक कुछ नहीं था याद
यह होंगे दाम
कलाकृतियों की कीमत 5 हजार से लेकर 20 हजार तक रखी गई है. इतना ही नहीं, इनमें 1 हजार से 5 हजार तक के भी आर्टिफैक्ट होंगे. इसके बाद कलाकारों की इनकम के लिए वर्चुअल शिविर और कंपटीशन भी आयोजित किए जाएंगे और पुरुस्कार के रूप में धनराशि दी जाएगी. कंपटीशन और शिविर के लिए तैयार की गईं कलाकृतियों का भी विक्रय किया जाएगा और इससे होने वाली इनकम का 75% आर्टिस्ट के पास जाएगा.
WATCH LIVE TV