Lucknow Sitapur Elevated Road : सीतापुर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक की पहुंच और आसान होगी. लखनऊ-सीतापुर एलिवेटेड रोड़ बनकर तैयार हो गया है. सोमवार यानी 17 जुलाई को इसका उद्घाटन कर जनता को सौंप दिया जाएगा. यह एलिवेटेड रोड बनने के बाद 6 जिलों की तस्‍वीर बदल जाएगी. साथ ही 30 मिनट का समय भी बचेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन 
बता दें कि मडियास को आईआईएम क्रॉसिंग से जोड़ने वाले चार-लेन राजमार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है. 17 जुलाई को इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और यूपी के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ करेंगे. 1.94 किमी लंबा यह पुल 6 महीने पहले बनकर तैयार हो गया था. सीतापुर रोड से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह वरदान बताया जा रहा है. 


इतनी आई लागत 
इस नए फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद अलीगंज के मड़ियास से सीतापुर तक का सफर आसान हो जाएगा. लोग इस फोरलेन हाईवे से बिना किसी ट्रैफिक जाम में फंसे सीधा लखनऊ पहुंच जाएंगे. इस पुल से गुजरने वाले लाखों लोगों का रोजाना 30 मिनट का समय बचेगा. इसे बनाने में करीब 79 करोड़ रुपये की लागत आई है. 


12 महीने में बनकर तैयार हो गया 
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यह एलिवेटेड रोड 12 महीने में बनकर तैयार हो गया. वहीं, जल्‍द ही सुल्‍तानपुर से आने वाले वाहनों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए जल्‍द ही चार लेन फ्लाईओवर और एक अंडरपास बनाया जाएगा. इ‍सके अलावा शहीद पथ पर वाहनों का भार देखते हुए कुछ विकल्‍प निकाले जाएंगे. 


WATCH: सावन में टमाटर की सुरक्षा कर रहे नागदेवता, सब्जी पर बढ़ते दामों के बीच वीडियो वायरल