Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के चार मेधावी छात्रों ने बिहार न्‍यायिक सेवा परीक्षा (BPSC) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. लखनऊ विश्‍वविद्यालय के विधि संकाय के चार पूर्व छात्रों का चयन बिहार राज्य न्‍यायिक सेवा में सिविल जज के पद पर हुआ है. बिहार सिविल सेवा में छात्रों के चयन से लखनऊ विश्‍वविद्यालय के छात्रों में खुशी का माहालै है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन छात्रों का चयन 
जानकारी के मुताबिक, शिवानी श्रीवास्‍तव ने लखनऊ विश्‍वविद्यालय में साल 2019 इंटीग्रेटेड एलएलबी और 2022 में एलएलबी पास आउट हैं. अब शिवानी ने बिहार सिव‍िल सेवा परीक्षा में छठीं रैंक हासिल किया है. साल 2023-24 बैच के पीएचडी छात्र अभिषेक सिंह और प्रकाश कुमार ने 24वीं और EWS में 12वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा आशुतोष तिवारी ने 325वीं रैंक हासिल की है. अभिषेक लखनऊ विश्‍वविद्यालय में 2019 बैच के एलएलबी पांच वर्षीय के छात्र थे. 


बीएचयू से स्‍नातक किया 
अपनी सफलता पर प्रकाश कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार वैशाली के रहने वाले हैं. इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई वैशाली के सरकारी स्कूल से की है. इसके बाद स्‍नातक की पढ़ाई बीएचयू से की. एलएलबी 2021 और 2023 में एलएलएम किया. इसके बाद एलयू के विधि संकाय में पीएचडी में दाखिला लिया. उनके पिता विजय कुमार सिंह किसान और माता रजनीगंधा कुमारी गृहिणी हैं. 


विधि संकाय से पीएचडी कर रहे अभिषेक सिंह 
वहीं, अभिषेक सिंह ने बताया कि उनकी स्नातक तक की पढ़ाई बिहार में हुई है. बीएचयू से साल 2021 में एलएलबी और 2023 में एलएलएम किया. एलयू से विधि संकाय में पीएचडी कर रहे हैं. पिता विनय शील गौतम वकील और माता ऊषा देवी गृहिणी हैं. एलएलबी अंतिम वर्ष से जज बनने की तैयारी शुरू की थी. 



यह भी पढ़ें : 5 CMO समेत 9 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, मुजफ्फरनगर से लेकर प्रयागराज तक हड़कंप


यह भी पढ़ें : UP School Holidays: यूपी में अगले साल स्कूलों में छुट्टियां ही छुट्टियां, 37 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट