लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन अभी से ही सभी राजनीतिक दल अपनी जमीन मजबूत करने और और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मिशन-2022 की रणनीति पर मंथन हुआ. वही कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर हैं. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह,प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,डॉ दिनेश शर्मा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर ,प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया,सत्य कुमार , राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी मौजूद हैं.


UP Assembly Election 2022: आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर प्रियंका गांधी, यहां जानिए पूरा शेड्यूल


बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 
आज (शुक्रवार) को यूपी में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. जिसका वर्चुअल शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया. इस दौरान प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारी मौजूद. जिलों से कार्यसमिति सदस्य भी वर्चुअल जुड़े. विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रुपरेखा तय करने के साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव भी लाया जाएगा.


वर्चुअल शुभारंभ करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 
प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि बैठक में 16 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा शुक्रवार को 11:30 बजे यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे. 


4 सत्रों में आयोजित की जाएगी बैठक
कार्यसमिति की बैठक 4 सत्रों में आयोजित की जाएगी और बैठक का समापन सीएम योगी करेंगे. भाजपा नेता JPS राठौड़ ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर बैठक में चर्चा होगी. यूपी सरकार की उपलब्धि को जनता तक पहुंचाने का प्रस्ताव पास होगा. 


पहले उद्धाटन सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सम्बोधित किया. दूसरा सत्र, राजनीतिक प्रस्ताव और शोक प्रस्ताव और तीसरे सत्र में आगामी अभियान कार्यक्रमों और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी और चौथा सत्र समापन होगा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सम्बोधित करेगें.


बीजेपी प्रदेश अध्यत्र स्वतंत्र देव सिंह कि अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक
गुरुवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर बीजेपी प्रदेश अध्यत्र स्वतंत्र देव सिंह कि अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक में सीएम योगी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, समेत अनेक पदाधिकारी शामिल हुए.


विधानसभा चुनाव की तैयारियों का रोडमैप होगा तय 


कार्यसमिति की बैठक में कोरोना संकमण को लेकर भी चर्चा होगी. इससे पहले सात जुलाई को कार्यसमिति की बैठक होनी थी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और पंचायत चुनाव के चलते ये स्थगित कर दी गई. थी. शनिवार को 825 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर से 648 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. इस जीत के बाद पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की 16 जुलाई की बैठक में रोडमैप तय करेगी.


16 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, एजेंडे में मिशन 2022!


Video: दुल्हन के नखरे देख भड़क जाता है दूल्हा, सेहरा और माला फेंककर मंडप से भागा


WATCH LIVE TV